anish . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

बक्सर RPF ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत चोरी के समान के साथ 1 व्यक्ती को किया गिरफ्तार

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर :- रेलवे सुरक्षा बल के वरिय मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के आदेशानुसार बक्सर rpf निरीक्षक प्रभारी बक्सर कुंदन कुमार की दिशानिर्देशन में लगातार ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत यात्री सामानों की चोरी करने वाले व्यक्तियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक व्यक्ति को चौसा स्टेशन पर लेडिज पर्स के साथ आरक्षी श्याम नारायण सिंह यादव द्वारा पकड़ा गया.

जैसे ही इसकी जानकारी उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल को मिली तो सीआईबी दानापुर के प्रधान आरक्षी वीरेंद्र कुमार गुप्ता एवं आरक्षी सोना लाल यादव कि संयुक्त टीम चौसा स्टेशन पहुंची. जिसके बाद मन्नू राजभर पिता राम रामकरेश राजभर,ग्राम हरकनपुर, गहमर, गाजीपुर निवासी को गिरफ्तार कर ली. बताते चलें कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक लेडिज पर्स मिला जिसमें एक वीवो कंपनी का स्मार्ट मोबाइल फोन एवं अन्य सामान बरामद हुआ ।

बरामद सामान के संबंध में पूछताछ में बताया कि लेडिज पर्स मोबाइल फोन उसके द्वारा रात के समय में किसी ट्रेन में सोए हुए महिला का चोरी किया गया है। तत्पश्चात पकड़े गए व्यक्ति को अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी थाना बक्सर में सुपुर्द किया गया। इस अभियान से स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों के वज़ह से हम सुरक्षित यात्रा कर सकते है.

बक्सर RPF ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत चोरी के समान के साथ 1 व्यक्ती को किया गिरफ्तार

सिमरी में पत्नी से मिलने पहुचा पति तो कर दिया पिटाई FIR दर्ज

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर :-  जिले के सिमरी थाना क्षेत्र की यह ख़बर है जहां पत्नी को मनाने गए एक पति की जमकर पिट पिटती दी गई. मामला पति-पत्नी के रिश्तों से जुड़ा हुआ है, लेकिन इस विवाद ने इतना खतरनाक रूप ले लिया कि युवक को अस्पताल तक पहुंचना पड़ा।

मिली रहीं जानकारी के अनुसार, बक्सर सदर प्रखंड के बोगसा गांव निवासी शशिकांत राय,जो दिनेश राय के  पुत्र हैं, वो अपनी पत्नी को मनाने ससुराल गए थे। बताया यह भी जाता है कि तकरीबन पांच साल पहले इनकी शादी सिमरी बकुलहा पट्टी निवासी सिद्धनाथ पांडेय के बेटी से हुई थी। शुरुआत में सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे पति-पत्नी के बीच मनमुटाव बढ़ता चला गया। इसी बीच शशिकांत की पत्नी पांच वर्षीय बेटे को लेकर मायके चली आई।

पत्नी को वापस लाने की जिद में शशिकांत राय मंगलवार को ससुराल पहुंचे। हालांकि, पत्नी ने जाने से इनकार कर दिया। तो शशिकांत ने थाने का रुख भी अपनाया. लेकिन वहां से उन्हें आवेदन देने की सलाह देकर लौटा दिया गया। बिना आवेदन दिए युवक वापस लौट आया, लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया।

देर शाम सिमरी मिशन मोड़-बलिहार मार्ग पर स्थानीय ग्रामीणों ने देखा कि शशिकांत घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ है। आनन-फानन में डायल-112 की टीम को, सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सिमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। हालत गंभीर को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही शशिकांत के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है 

सिमरी में पत्नी से मिलने पहुचा पति तो कर दिया पिटाई FIR दर्ज

ब्रह्मपुर विधानसभा में आज होगा NDA कार्यकर्ता सम्मेलन, 2025 चुनाव का होगा शंखनाद

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर, 11 सितम्बर 2025: बक्सर जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में आज (NDA) का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन को आगामी 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारियों की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के जुटने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम में एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मंच साझा करेंगे और कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति तथा संगठन को मजबूत करने का संदेश देंगे।

स्थानीय स्तर पर सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और कार्यकर्ताओं में कार्यक्रम को लेकर उत्साह का माहौल है।

भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री धीरज पाठक बक्सर ने कहा कि यह सम्मेलन न केवल संगठनात्मक एकता को मजबूत करेगा बल्कि 2025 के चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को जोश और ऊर्जा से भरने का काम करेगा। वहीं, विपक्ष भी इस सम्मेलन पर नजर बनाए हुए है।

ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाला यह सम्मेलन आने वाले दिनों में राजनीतिक सरगर्मी को और तेज करेगा और इसे एनडीए के चुनावी शंखनाद के रूप में देखा जा रहा है। 

कार्यक्रम स्थल 

दिनांक--- 11 सितंबर ( बृहस्पतिवार)

स्थान --- उच्च विद्यालय, ब्रह्मपुर का मैदान 

समय --- 10.30 am।

ब्रह्मपुर विधानसभा में आज होगा NDA कार्यकर्ता सम्मेलन, 2025 चुनाव का होगा शंखनाद

बक्सर जिले के जोकही गांव में भाजपा नेता डॉक्टर राजेश मिश्रा के टीम द्वारा चलाया गया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर / विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के जोकही गांव में भाजपा नेता डॉक्टर राजेश मिश्रा के टीम द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच एवं उपचार सामग्री का वितरण किया गया. जबकि दूसरी तरफ स्वयं भाजपा नेता एवं प्रसिद्ध चिकित्सक राजेश मिश्रा बक्सर जिलाधिकारी महोदय द्वारा आयोजित रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय के बैठक भाग लेने समाहरणालय पहुंचे. गौरतलब हो कि समाहरणालय सभाकक्ष में रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय के बैठक का आयोजन किया गया जिसमें लगभग पच्चीस एजेंडों पर मुहर लगी |


भाजपा नेता डॉ मिश्रा ने कहा

1. सदर अस्पताल में ICU बेड की उपलब्धता |

2. अल्ट्रासाउंड का नियमित संचालन | 

3. शव-परीक्ष (Post Mortem) के लिए शवगृह (Mortuary) का मरम्मत |

4. सदर अस्पताल में अविलंब लिफ्ट का संचालन |

5. रोगी कल्याण समिति के मद में पड़े धनराशि का उचित उपयोग |



6. अस्पताल की साफ सफाई |सहित कई अहम मुद्दों पर स्वास्थ्य विभाग से वार्तालाप हुई, इन सभी समस्याओं का त्वरित निदान मेरा प्रथम उद्देश्य है ताकि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वस्थ भारत मिशन को मजबूती मिल सकें और जनता जनार्दन को राहत मिल सकें |

आगे कहा कि बक्सर की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करना मेरा प्रथम लक्ष्य है ताकि एक एक जान को समय रहते बचाई जा सकें |इस मौके पर उमेश दुबे उर्फ चुन्नू दुबे, रंजीत सिंह, अश्विनी सिन्हा, अनमोल राय, प्रवीण कुमार, नागेश पाल, रोहित कुमार, जयशंकर सिंह, संजय पाठक, अश्विनी ओझा सहित अन्य लोग मौजूद थे |

बक्सर जिले के जोकही गांव में भाजपा नेता डॉक्टर राजेश मिश्रा के टीम द्वारा चलाया गया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

श्रवण तिवारी बने जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर :- बक्सर जिले के सामाजिक कार्यों में सक्रिय और जनसमस्याओं को उठाने वाले श्रवण तिवारी को जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है। उनके इस चयन से स्थानीय लोगों और समर्थकों में खुशी की लहर है। श्रवण तिवारी लंबे समय से उपभोक्ता अधिकारों और जनहित के मुद्दों को उठाते रहे हैं। उनका मानना है कि उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा और जनजागरूकता समाज के लिए बेहद जरूरी है।


नियुक्ति के बाद उन्होंने कहा, “यह जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं पूरी निष्ठा के साथ उपभोक्ताओं की समस्याओं को समाधान तक पहुँचाने का प्रयास करूंगा। जिले में कोई भी उपभोक्ता शोषण का शिकार न हो, यही मेरा लक्ष्य रहेगा।”

स्थानीय लोगों का कहना है कि श्रवण तिवारी का परिषद में शामिल होना बक्सर जिले के लिए सकारात्मक कदम है। उनका अनुभव और सक्रियता जिले के उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान में मददगार साबित होगा।

इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगठनों ने भी श्रवण तिवारी को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में उपभोक्ता संरक्षण परिषद और अधिक प्रभावी होगी।

श्रवण तिवारी बने जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य

ओ.एस.यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल एवं ॐ कंप्यूटर सेंटर ब्रह्मपुर में शिक्षक दिवस पर याद किए गए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर/ ब्रह्मपुर प्रखंड के ओ. एस. यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल ऊपरी ग्राहथा ब्रह्मपुर मे ॐ कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर महावीर सर ने केक काटकर शिक्षको के साथ मनाया शिक्षक दिवस ! इस अवसर महावीर सर ने सभी शिक्षको को उत्कृष्ट अवार्ड, स्मृति चिन्ह एवं पेन देकर सम्मानित भी किये!


इस अवसर पर महावीर सर ने कहाँ कि आज ओ. एस. यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल,ऊपरी ग्राहथा मे केक काटकर धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया! इस अवसर पर OSUPS विद्यालय के डायरेक्टर महावीर कुमार ने कहा छात्र शिक्षक का सम्मान करें और शिक्षक भी बच्चों को अच्छी शिक्षा दे! साथ ही सभी शिक्षक एवं छात्रों शिक्षक दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाए भी दिये !

कुछ जानकारी 

5 सितंबर भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. वे एक महान दार्शनिक, शिक्षक और विद्वान थे. जब वे राष्ट्रपति बने, तो उनके छात्रों और दोस्तों ने उनके जन्मदिन को विशेष रूप से मनाने की बात कही. तब डॉ. राधाकृष्णन ने कहा, 'मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की बजाय अगर इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी.' तभी से देश में हर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा.

शिक्षक अनीता कुमारी, सोनू चौबे, आशुतोष मिश्रा, मनोज दुबे, दिनेश ओझा, अनीश पाठक, विकास मिश्रा, काजल कुमारी, वंदना, सन्ध्या, सुमन, चंचल,मुस्कान, खुशबू, मार्या सहित संस्थान के सैकड़ो शिक्षक- शिक्षिकाएं, छात्र एवं अभिभावक उपस्थित थे!

ओ.एस.यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल एवं ॐ कंप्यूटर सेंटर ब्रह्मपुर में शिक्षक दिवस पर याद किए गए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

बिजली के करंट लगने से ऐकौना गांव निवासी शिवनाथ राय ऊर्फ बाबा की हुई मौत


BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर :- जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत ऐकौना गांव में गुरुवार की दोपहर में हुई दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। गांव के निवासी शिवनाथ राय ऊर्फ बाबा (उम्र लगभग 55 वर्ष) की मौत बिजली का करंट लगने से हो गई।

ग्रामीणों से मिल रही जानकारी के अनुसार, शिवनाथ राय अपने घर पर आटा चक्की चलाते थे और उसी आटा चक्की का फ्यूज लगाने गए हुए थे. तभी बिजली के संपर्क में आ गए। और वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। परिजनों और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया यह भी जा रहा है कि उनके 2 बेटे है जिनमें एक बेटे की शादी हुई है. हालांकि इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। स्वर्गीय शिवनाथ राय गांव में सामाजिक रूप से मिलनसार और लोकप्रिय व्यक्तित्व माने जाते थे। उनकी अचानक हुई मौत से ग्रामीण और परिवारजन शोकाकुल हैं।



स्थानीय पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो घटना स्थल पर पहुच मामले की जांच शुरू कर दी और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए बक्सर भेज दी है 

बिजली के करंट लगने से ऐकौना गांव निवासी शिवनाथ राय ऊर्फ बाबा की हुई मौत

https://www.facebook.com/mvonlinebiharnews/