बक्सर RPF ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत चोरी के समान के साथ 1 व्यक्ती को किया गिरफ्तार
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर :- रेलवे सुरक्षा बल के वरिय मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के आदेशानुसार बक्सर rpf निरीक्षक प्रभारी बक्सर कुंदन कुमार की दिशानिर्देशन में लगातार ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत यात्री सामानों की चोरी करने वाले व्यक्तियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक व्यक्ति को चौसा स्टेशन पर लेडिज पर्स के साथ आरक्षी श्याम नारायण सिंह यादव द्वारा पकड़ा गया.
जैसे ही इसकी जानकारी उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल को मिली तो सीआईबी दानापुर के प्रधान आरक्षी वीरेंद्र कुमार गुप्ता एवं आरक्षी सोना लाल यादव कि संयुक्त टीम चौसा स्टेशन पहुंची. जिसके बाद मन्नू राजभर पिता राम रामकरेश राजभर,ग्राम हरकनपुर, गहमर, गाजीपुर निवासी को गिरफ्तार कर ली. बताते चलें कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक लेडिज पर्स मिला जिसमें एक वीवो कंपनी का स्मार्ट मोबाइल फोन एवं अन्य सामान बरामद हुआ ।
बरामद सामान के संबंध में पूछताछ में बताया कि लेडिज पर्स मोबाइल फोन उसके द्वारा रात के समय में किसी ट्रेन में सोए हुए महिला का चोरी किया गया है। तत्पश्चात पकड़े गए व्यक्ति को अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी थाना बक्सर में सुपुर्द किया गया। इस अभियान से स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों के वज़ह से हम सुरक्षित यात्रा कर सकते है.