सिमरी में पत्नी से मिलने पहुचा पति तो कर दिया पिटाई FIR दर्ज
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर :- जिले के सिमरी थाना क्षेत्र की यह ख़बर है जहां पत्नी को मनाने गए एक पति की जमकर पिट पिटती दी गई. मामला पति-पत्नी के रिश्तों से जुड़ा हुआ है, लेकिन इस विवाद ने इतना खतरनाक रूप ले लिया कि युवक को अस्पताल तक पहुंचना पड़ा।
मिली रहीं जानकारी के अनुसार, बक्सर सदर प्रखंड के बोगसा गांव निवासी शशिकांत राय,जो दिनेश राय के पुत्र हैं, वो अपनी पत्नी को मनाने ससुराल गए थे। बताया यह भी जाता है कि तकरीबन पांच साल पहले इनकी शादी सिमरी बकुलहा पट्टी निवासी सिद्धनाथ पांडेय के बेटी से हुई थी। शुरुआत में सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे पति-पत्नी के बीच मनमुटाव बढ़ता चला गया। इसी बीच शशिकांत की पत्नी पांच वर्षीय बेटे को लेकर मायके चली आई।
पत्नी को वापस लाने की जिद में शशिकांत राय मंगलवार को ससुराल पहुंचे। हालांकि, पत्नी ने जाने से इनकार कर दिया। तो शशिकांत ने थाने का रुख भी अपनाया. लेकिन वहां से उन्हें आवेदन देने की सलाह देकर लौटा दिया गया। बिना आवेदन दिए युवक वापस लौट आया, लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही शशिकांत के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है