बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल को मिला CBSE 10+2 की मान्यता 5 नवम्बर से नए सत्र 2026-27 के प्रवेश होगी शुरु
BY ADMINबक्सर, 1 नवम्बर 2025: शिक्षा के क्षेत्र में बक्सर के लिए गर्व का क्षण उस समय हुआ जब सिक्रौल पथ, लालगंज,बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से कक्षा 10+2 तक की औपचारिक संबद्धता (Affiliation) प्राप्त हो गई है। यह उपलब्धि विद्यालय के उत्कृष्ट शैक्षणिक मानकों, समर्पित शिक्षकों और अभिभावकों के निरंतर सहयोग का परिणाम है। इसी शुभ अवसर के साथ, देव दीपावली के पावन दिन से विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 5 नवम्बर 2025 से प्रारंभ की जा रही है। यह आरंभ ज्ञान, प्रकाश और नए संकल्पों का प्रतीक है - जब हर दीपक की रोशनी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को आलोकित करने का संदेश देती है।
स्कूल प्रशासन ने बताया कि यह उपलब्धि वर्षों की मेहनत, गुणवत्ता शिक्षा और आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं के चलते संभव हो पाई है। अब बक्सर और आसपास के छात्रों को उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। और बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल सदैव से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहा है। यहाँ शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं, बल्कि मूल्य आधारित शिक्षा, सृजनात्मक सोच, और आत्मविश्वास से भरपूर व्यक्तित्व निर्माण पर बल दिया जाता है। विद्यालय में अत्याधुनिक शिक्षण सुविधाएँ, अनुभवी शिक्षक वर्ग और सुरक्षित, प्रेरणादायी वातावरण उपलब्ध है।
विद्यालय में प्री-नर्सरी से कक्षा IX तथा कक्षा XI तक के लिए प्रवेश खुले हैं। इच्छुक अभिभावक विद्यालय परिसर में या विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। वैष्णवी एजुकेशनल डेवलपमेंट ट्रस्ट की ओर से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को प्रोत्साहित करने हेतु एक विशेष पहल की गई है। ट्रस्ट की ओर से पहले 100 विद्यार्थियों को विशेष छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) प्रदान की जाएगी। यह छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप टेस्ट के परिणाम के आधार पर प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत योग्य एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ट्यूशन शुल्क पर 100% तक की छात्रवृत्ति तथा प्रवेश शुल्क पर विशेष रियायत (Special Concession) दी जाएगी। यह पहल मेहनती विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से सशक्त और उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करने का एक सुनहरा अवसर है। अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते है। संपर्क: +91 9102594777, +91 9234747877


















































.jpg)
