anish .: शिक्षा "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

शिक्षा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शिक्षा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

एस.एस.कॉन्वेंट स्कूल में हिंदी दिवस समारोह, प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बिखेरी प्रतिभा

सदर प्रखंड के कृतपुरा में आयोजित कार्यक्रम में निबंध, कविता, भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता से गूँजा हिंदी प्रेम

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR

बक्सर :- जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कमरपुर पंचायत के कृतपुरा स्थित एस.एस. कॉन्वेंट स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर हिंदी भाषा के महत्व और गौरव को अभिव्यक्त किया।

विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती बंदना राय ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और पहचान का आधार है। हिंदी दिवस का उद्देश्य नई पीढ़ी में मातृभाषा के प्रति सम्मान और आत्मीयता का भाव जगाना है। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों को सराहते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की लेखन क्षमता, अभिव्यक्ति और सोचने की शक्ति का विकास होता है।

कार्यक्रम में सहायक निर्देशिका जिज्ञासा राय ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि इस वर्ष हिंदी दिवस पर विद्यालय ने बच्चों को अलग-अलग मंच उपलब्ध कराए ताकि वे अपनी प्रतिभा को खुलकर व्यक्त कर सकें। उनके मार्गदर्शन में निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण, कविता पाठ और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिज्ञासा राय ने कहा कि बच्चों में छिपी हुई रचनात्मक ऊर्जा को दिशा देने के लिए ऐसे अवसर बेहद आवश्यक हैं।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक त्रिलोचन कुमार ने कहा कि हिंदी भाषा हमारी जड़ों से जुड़ने का सबसे सरल माध्यम है। उन्होंने प्रतियोगिताओं में बच्चों के उत्साह और भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि मातृभाषा में शिक्षा और संवाद से बच्चों का मानसिक और सामाजिक विकास होता है।

वहीं कार्यक्रम में निबंध लेखन प्रतियोगिता में बच्चों ने "हिंदी का महत्व", "सोशल मीडिया: एक वरदान या अभिशाप" , गाब्धि जी के आदर्श जैसे विषयों पर अपने विचार रखे। वहीं कविता पाठ प्रतियोगिता में नन्हें-मुन्नों ने प्रसिद्ध कवियों की कविताओं से कविता पाठ कर सबका मन मोह लिया। भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने हिंदी भाषा की समृद्धि और वैश्विक स्तर पर इसकी बढ़ती अहमियत पर जोर दिया। वहीं पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में बच्चों ने रंग-बिरंगे पोस्टरों के माध्यम से हिंदी की सुंदरता और प्रासंगिकता को उकेरा।

प्रतियोगिता में रिया, सृष्टि, प्रीति, अनुष्का, अंकिता, युवराज, दिव्यांशु, अदिति, साक्षी, आयत, मानवी, अल्का, खुशी, आदर्श, मुस्कान, संजना समेत कई छात्रों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में लालसा मिश्रा, नूतन राय, अजय सिंह, प्रमोद कुमार, राजीव सिंह, नितीश तिवारी, बी.एन. पांडेय, अनु उपाध्याय, नीलम कुमारी, बीना राय, तन्नू, इशरत जहां, प्रीति कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

एस.एस. कॉन्वेंट स्कूल में हिंदी दिवस समारोह, प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बिखेरी प्रतिभा

समाहरणालय में धूमधाम से मना हिंदी दिवस, मौजूद रही सोशल एक्टिविस्ट वर्षा पांडेय

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर : समाहरणालय में आज हिंदी दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले के कई अधिकारी, शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की विशेष उपस्थिति सोशल एक्टिविस्ट सह भाजपा नेत्री वर्षा पांडेय वर्षा पांडेय की रही, जिन्होंने हिंदी भाषा के महत्व और उसके संरक्षण पर अपने विचार रखी। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद विभिन्न वक्ताओं ने हिंदी भाषा की समृद्ध परंपरा, साहित्यिक महत्व और इसे जन-जन की भाषा बनाए रखने की जिम्मेदारी पर चर्चा की।

सोशल एक्टिविस्ट वर्षा पांडेय ने अपने संबोधन में कहा, “हिंदी हमारी पहचान और हमारी संस्कृति की धरोहर है। इसे केवल बोलचाल की भाषा नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा मानकर आगे बढ़ाने की जरूरत है।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे हिंदी को डिजिटल और आधुनिक माध्यमों में अधिक से अधिक प्रयोग करें ताकि इसका महत्व और भी बढ़ सके। आज की युवा पीढ़ी को अंग्रेज़ी के आकर्षण से ऊपर उठकर हिंदी को गर्व और आत्मविश्वास के साथ अपनाने की आवश्यकता है। हिंदी को अपनाना किसी भाषा का विरोध नहीं बल्कि अपनी जड़ों से जुड़े रहने का संकल्प है।

साहित्यकार की है जन्मभूमि 

उन्होंने इस अवसर पर याद दिलाते हुए कहा कि बक्सर, जो सुप्रसिद्ध साहित्यकार आचार्य शिवपूजन सहाय की जन्मभूमि है, यहाँ उनके नाम पर एक भव्य हिंदी ग्रंथालय की स्थापना के लिए प्रयास किए जाए। इस ग्रंथालय में बिहार सहित देश के प्रख्यात साहित्यकारों और कवियों की रचनाओं का संग्रह होगा, ताकि नई पीढ़ी को ज्ञान, साहित्य और संस्कृति से जोड़कर हिंदी के महत्व का बोध कराया जा सके ।


समाहरणालय में धूमधाम से मना हिंदी दिवस, मौजूद रही सोशल एक्टिविस्ट वर्षा पांडेय

हिंदी दिवस पर समाहरणालय में हुआ कार्यक्रम,अधिकारियों और प्रबुद्ध जनों ने दिया हिंदी के प्रचार-प्रसार का संदेश

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर :- समाहरणालय परिसर में आज हिंदी दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के अधिकारियों, कर्मियों और गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया और हिंदी भाषा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद अधिकारियों ने हिंदी भाषा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि हिंदी केवल एक भाषा ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति, पहचान और गौरव की प्रतीक है.

हिंदी दिवस के इस अवसर पर अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह के द्वारा जिलेवासियों एवं सभाकक्ष में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी हमारी संस्कृति, परंपरा और राष्ट्रीय एकता की सशक्त कड़ी है। यह केवल भाषा नहीं, बल्कि हमारे विचारों, भावनाओं और पहचान की अभिव्यक्ति है।

बिहार में राजभाषा के रूप में हिंदी हमारे सरकारी कामकाज की आधारभूत भाषा है। इसलिए आवश्यक है कि हम सभी अपने दैनिक कार्यों और प्रशासनिक दायित्वों में गर्वपूर्वक हिंदी का प्रयोग करें आइए, हम यह संकल्प लें कि हम हिंदी को सम्मान दें, इसे आत्मविश्वास के साथ अपनाएँ और नई पीढ़ी तक इसकी शक्ति पहुँचाएँ। यही हिंदी दिवस मनाने की सार्थकता है।"

बताते चलें कि 

14 सितम्बर, 1949 को भारत की संविधान सभा ने हिन्दी भाषा को संघ की राजभाषा के रूप में अंगीकृत किया था। इसलिए प्रत्येक वर्ष हम 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के रूप में मनाते हैं। हिन्दी भाषा हमारी राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान तथा जनमानस की अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है। हमारे विशाल और बहुभाषी राष्ट्र के नागरिकों एवं राज्यवासियों को एक मंच पर लाने में संपर्क भाषा के रूप में हिन्दी-भाषा का अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बिहार हिन्दी भाषी राज्य है और यहाँ 1950 से ही राजभाषा अधिनियम लागू है। राजभाषा के रूप में हिन्दी सरकारी कामकाज की भाषा है। सरकार का दृढ़ निश्चय है कि शासन के सभी स्तरों पर हिन्दी का पूर्ण प्रयोग किया जाय।

इस अवसर पर उपस्थित प्रबुद्ध जनों के द्वारा अपने-अपने विचारों को रखा गया। जिनके नाम इस प्रकार से हैं:-

श्री धुन लाल प्रेमातुर सेवानिवृत शिक्षक

डॉ शशांक शेखर अध्यक्ष पत्रकार संघ 

श्रीमती वर्षा पांडे सामाजिक कार्यकर्ता

श्री विजय शंकर मिश्रा पूर्व प्रधानाध्यापक एमपी स्कूल

विमल शिक्षक लाखन डिहरा

श्री अनुराग मिश्रा प्रधानाध्यापक

शर्मा परवीन शिक्षक

शुभ नारायण पाठक पत्रकार दैनिक जागरण

निधि कुमारी वूशु खिलाड़ी

डॉ श्री निवास चतुर्वेदी 

डॉ रासबिहारी शर्मा

सावित्री सिंह शिक्षक

अनीता सिंह शिक्षक 

डॉ विमलेश कुमार सिंह 

धनंजय कुमार प्रधानाध्यापक 

हेमंत चौबे 

कार्यक्रम का संचालन सामान्य शाखा प्रभारी वरीय उप समाहर्ता बक्सर श्री आदित्य कुमार के द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में श्री विद्यानाथ पासवान जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बक्सर, वरीय उप समाहर्ता बक्सर एवं सामान्य शाखा के सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

हिंदी दिवस पर समाहरणालय में हुआ कार्यक्रम, अधिकारियों और प्रबुद्ध जनों ने दिया हिंदी के प्रचार-प्रसार का संदेश

ओ.एस.यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल एवं ॐ कंप्यूटर सेंटर ब्रह्मपुर में शिक्षक दिवस पर याद किए गए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर/ ब्रह्मपुर प्रखंड के ओ. एस. यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल ऊपरी ग्राहथा ब्रह्मपुर मे ॐ कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर महावीर सर ने केक काटकर शिक्षको के साथ मनाया शिक्षक दिवस ! इस अवसर महावीर सर ने सभी शिक्षको को उत्कृष्ट अवार्ड, स्मृति चिन्ह एवं पेन देकर सम्मानित भी किये!


इस अवसर पर महावीर सर ने कहाँ कि आज ओ. एस. यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल,ऊपरी ग्राहथा मे केक काटकर धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया! इस अवसर पर OSUPS विद्यालय के डायरेक्टर महावीर कुमार ने कहा छात्र शिक्षक का सम्मान करें और शिक्षक भी बच्चों को अच्छी शिक्षा दे! साथ ही सभी शिक्षक एवं छात्रों शिक्षक दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाए भी दिये !

कुछ जानकारी 

5 सितंबर भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. वे एक महान दार्शनिक, शिक्षक और विद्वान थे. जब वे राष्ट्रपति बने, तो उनके छात्रों और दोस्तों ने उनके जन्मदिन को विशेष रूप से मनाने की बात कही. तब डॉ. राधाकृष्णन ने कहा, 'मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की बजाय अगर इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी.' तभी से देश में हर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा.

शिक्षक अनीता कुमारी, सोनू चौबे, आशुतोष मिश्रा, मनोज दुबे, दिनेश ओझा, अनीश पाठक, विकास मिश्रा, काजल कुमारी, वंदना, सन्ध्या, सुमन, चंचल,मुस्कान, खुशबू, मार्या सहित संस्थान के सैकड़ो शिक्षक- शिक्षिकाएं, छात्र एवं अभिभावक उपस्थित थे!

ओ.एस.यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल एवं ॐ कंप्यूटर सेंटर ब्रह्मपुर में शिक्षक दिवस पर याद किए गए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

डुमरांव की बेटी ने रचा इतिहास गणितीय 300 सूत्र याद कर अपना नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में किया दर्ज 

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHARNEWS 

बक्सर/ डुमरांव की बेटी शानवी श्रीवास्तव ने रचा इतिहास गणितीय 300 सूत्र याद कर अपना नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में किया दर्ज। कक्षा दो में पढ़ने वाली है शानवी, जो कक्षा 12 तक के 300 जटिल गणितीय सूत्रों को याद किया है. और पूरी दुनिया को सूत्रों के माध्यम से बता दिया कि हम उसी बिहार से आते हैं, जहां महान गणितज्ञ आर्यभट्ट का जन्म हुआ था जिन्होंने जीरो की उत्पत्ति की थी. 


ये है शानवी के वो 300 सूत्र 

हालांकि जो शानवी ने गणितीय 300 सूत्र को कंठस्थ किया वो ये है. विषय क्षेत्र - अंकगणित, बीजगणित, त्रिकोणमिति, ज्यामिति, कलन (Calculus), सांख्यिकी (Statistics) जिसके जरिए पूरी दुनिया में अपना नाम का डंका बाजा दी।


30 मिनट में 300 सूत्र 

मिल रही जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि शानवी अभी बैंगलोर के श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल में पढ़ती है, शानवी ने यह कारनामा मात्र दो माह की तैयारी में किया है। आश्चर्य कि बात तो ये है. कि मात्र 30 मिनट में बिना रुके सभी सूत्र प्रस्तुत कर के वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर ली।

देश की सेवा किए हैं पिता 

शानवी के पिता श्री संजय श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त भारतीय वायु सेना में जूनियर कमीशंड अधिकारी रह चुके हैं, और अभी वो वर्तमान में संचार मंत्रालय, बैंगलोर में कार्यरत हैं और मूल रूप से लाला टोली रोड, डुमरांव के निवासी हैं। उनकी पत्नी और शानवी की माँ ने बताया कि शानवी को बचपन से ही गणित और विज्ञान में रुचि थी.

डुमरांव की बेटी ने रचा इतिहास गणितीय 300 सूत्र याद कर अपना नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में किया दर्ज

अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर परिषद उपचुनाव को लेकर दिए निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर :- आगामी नगर परिषद उपचुनाव को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) अविनाश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बक्सर नगर क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को निर्धारित तिथि तक अस्थायी रूप से बंद रखने का आदेश जारी किया है।


एसडीएम अविनाश कुमार के द्वारा जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि चुनाव से जुड़ी प्रशासनिक तैयारियों, मतदान केंद्रों की व्यवस्था और सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया है। आदेश के अनुसार, जिन स्कूलों को मतदान केंद्र बनाया गया है, वहां पहले से ही आवश्यक व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई हैं।

किया है आदेश 

राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना के पत्रांक-2228, दिनांक-24.05.2025 से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में नगर परिषद, बक्सर के उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड सं0-20 के पार्षद पद का निर्वाचन हेतु मतदान की तिथि 28.06.2025 को निर्धारित हैं। ज्ञातव्य है कि नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं सरकारी संस्थानों में मतदान केन्द्र अवस्थित हैं। अतः विधि व्यवस्था के मद्देनजर मैं अविनाश कुमार, निर्वाची पदाधिकारी (न ०प०)-सह अनुमण्डल दण्डाधिकारी, बक्सर, नगर परिषद, बक्सर क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालायों जिनमें मतदान केन्द्र अवस्थित है, के साथ-साथ अन्य सरकारी एवं निजी विद्यालयों को मतदान की तिथि दिनांक 28.06.2025 को शिक्षण कार्य बन्द करने का आदेश देता हूँ। यह आदेश मेरे हस्ताक्षर एवं मुहर से निर्गत किया जाता हैं


एसडीएम ने कहा, “नगर परिषद उपचुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यों के संचालन में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए यह आवश्यक कदम उठाया गया है। सभी स्कूल प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है।”

इस निर्णय के बाद स्कूलों में पढ़ाई कुछ दिन के लिए प्रभावित जरूर होगी, लेकिन प्रशासन का मानना है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सफलता के लिए यह एक आवश्यक कदम है।

स्कूलों को बंद रखने की तिथि और समय की जानकारी संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से सभी स्कूलों को भेज दी गई है। आदेश का उल्लंघन करने वाले संस्थानों पर प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर परिषद उपचुनाव को लेकर दिए निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश

डुमराँव में डीoके कॉलेज के प्राचार्य का पुतला दहन कर छात्र और छात्रनेताओ ने किया विरोध प्रदर्शन

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

डुमरांव : भीषण गर्मी में गेट के बाहर छात्र और छात्रनेता का गुस्सा फुटा है और जला दिए प्राचार्य का पुतला पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि संयुक्त छात्र मोर्चा( एनएसयूआई & छात्र राजद) द्वारा डीoके कॉलेज डुमराँव के प्राचार्य का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसका नेतृत्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष राजू खान व संचालन एनएसयूआई प्रदेश महासचिव रंजन राज ने किया।

प्रदर्शन का संचालन कर रहे रंजन राज ने कहा कि वर्तमान प्रभारी प्राचार्य द्वारा कॉलेज में लूट व भ्रस्टाचार किया जा रहा हैं और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। छात्रों के लिए शीतलपेयजल नहीं हैं और त तो पूछताछ काउंटर सही ढंग से संचालित किया जा रहा है। गैर शैक्षणिक पदों पर हुई नियुक्ति में धांधली हुई हैं और अनावश्यक रूप से हरे भरे पेड़ो की कटाई की गई हैं।जिसकें खिलाफ हम सभी आवाज बुलंद करने पर मजबूर हैं। यह अभी आगाज मात्र हैं आने वाले दिनों में हम व्यापक स्तर पर लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होंगें। मौके पर छात्र राजद कॉलेज अध्यक्ष अजय यादव ,एनएसयूआई कॉलेज अध्यक्ष कृष्णा ओझा,नीतीश कुमार,मुनमुन यादव समेत कई साथी उपस्थित रहे।

कालेज प्राचार्य ने कहा 

हालांकि इस के बारे में जब हमने कालेज के प्राचार्य राजू मोची से संपर्क स्थापित किया तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है,जो बात ये सभी कह रहे है सब गलत कह रहे है. आप आकर भी कालेज में देख सकते है. हल्की जो आरोप लग रहा कालेज प्राचार्य के ऊपर यह जांच का विषय बन रहा है.

कहते है वन विभाग के सहाब 

वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि हा हमे एक नोटिस के माध्यम से जानकारी मिली है कि कालेज के अंदर पेड़ की कटाई हुई है. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि कालेज में लगे पेड़ का मालिक कालेज के अधिकारी ही होते है.तो सवाल यह है कि इस गर्मी के विषण तापमान में पेड़ की कटाई करना कितना सही है. वहीं छात्रों और छात्रनेताओ के द्वारा कालेज प्राचार्य का विरोध मामला तूल पकडते जा रहा है.

डुमराँव में डीoके कॉलेज के प्राचार्य का पुतला दहन कर छात्र और छात्रनेताओ ने किया विरोध प्रदर्शन

कौन है वर्षा पांडेय जो करेगी बिहार बोर्ड के 10th और 12th टॉपर्स बच्चों को सम्मानीत आप भी जाने

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर। बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2025 में उतरीण छात्र और छात्राओं को भारत विकास परिषद् की विश्वामित्र शाखा के द्वारा दिनांक 10 अप्रैल को होटल एम.जी. रेजीडेंसी, बायपास रोड, बक्सर में एक खास कार्यक्रम के जरिए सम्मानित किया जा रहा है. ये वो छात्र है जो बक्सर जिला का नाम रौशन किया है। बता दे कि कार्यक्रम का समय: शाम 4 बजे रखा गया है.

कौन है वर्षा पांडेय 

इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए शाखा की अध्यक्ष श्रीमती वर्षा पांडेय ने बताया कि “हमारे बक्सर के होनहार बच्चों ने मेहनत और लगन से जो सफलता पाई है, वो काबिल-ए-तारीफ़ है। ऐसे बच्चों को मंच देकर सम्मानित करना और उन्हें समाज के सामने मिसाल के रूप में पेश करना हमारा दायित्व है।” हालांकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं श्रीमती वर्षा पांडेय करेंगी। कार्यक्रम में बच्चों को सम्मान-पत्र, स्मृति चिह्न और पुष्पगुच्छ देकर उनका हौसला बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही परिषद के आगामी वर्ष भर के कार्यों को लेकर एक जरूरी बैठक भी होगी, जिसमें सभी दायित्वधारी और सदस्य शामिल होंगे।

किया है संगठन

भारत विकास परिषद् एक राष्ट्रीय स्तर का सेवा संगठन है, जो शिक्षा, सेवा, संस्कार और सहयोग के चार स्तंभों पर काम करता है। बक्सर में परिषद लगातार सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के ज़रिये समाज को जोड़ने और सशक्त बनाने का काम लगातार करते आ रहा है. 

कौन है वर्षा पांडेय जो करेगी बिहार बोर्ड के 10th और 12th टॉपर्स बच्चों को सम्मानीत आप भी जाने

बदल गया स्कूल का टाइम टेबल, नई समय-सारिणी लागू

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS 

बिहार :- गर्मी के बढ़ते प्रकोप और छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिहार के सभी स्कूलों का टाइम टेबल बदल दिया गया है। बिहार शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी करते हुए सभी सरकारी विद्यालय के लिए नई समय-सारिणी लागू की है।


नया समय और बदलाव

शिक्षा विभाग के अनुसार, अब सुबह की पाली में संचालित स्कूलों का समय सुबह 6:30 बजे से 12:30 बजे तक रहेगा। यह बदलाव मुख्य रूप से गर्मी के कारण छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किया गया है। सुबह के समय स्कूलों की शुरुआत करने से बच्चों को तेज धूप और गर्मी से बचाया जा सकेगा।


गर्मी के कारण निर्णय

शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेजी से बढ़ते तापमान के कारण छात्रों को लू लगने और अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए समय में बदलाव जरूरी था।

स्कूलों को निर्देश

माध्यमिक शिक्षा कार्यालय ने बिहार के सभी सभी विद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि वे नई समय-सारिणी का सख्ती से पालन करें और छात्रों को गर्मी से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।


समय मे हुआ बदलाव 

  • सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल सुबह 6:30 बजे खुलेंगे।
  • प्रार्थना – सुबह 6:30 से 7:00 बजे तक।
  • पहली घंटी – सुबह 7 से 7:40 बजे तक।
  • दूसरी घंटी – सुबह 7:40 से 8:20 बजे तक।
  • तीसरी घंटी- सुबह 8:20 से 9:00 बजे तक।
  • फिर सुबह 9:00 से 9:40 बजे तक मध्यान्ह अवकाश/एमडीए यानी टिफिन।
  • चौथी घंटी- सुबह 9:40 से 10:20 बजे तक।
  • पांचवीं घंटी- सुबह 10:20 से 11:00 बजे तक।
  • छठी घंटी- सुबह 11:00 से 11:40 बजे तक।
  • आखिरी घंटी- सुबह 11:40 से 12:20 बजे तक।

अभिभावकों की प्रतिक्रिया

अभिभावकों ने इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इस बदलाव से बच्चों को तेज धूप और लू से बचाया जा सकेगा, जिससे उनकी पढ़ाई पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।

बदल गया स्कूल का टाइम टेबल, नई समय-सारिणी लागू

नए साल के 1 जनवरी से व्हाट्सएप चलना होगा बंद पढ़े पूरी खबर

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

PATNA :- अगर आप भी स्मार्टफोन चलाने में दिलचस्पी रखते है तो मेटा का नया नियम जान लीजिए जहा एक नोटिस के जरिए जनकारी देते हुए मेटा के अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्मार्ट फोन में WHATSAPP चलना बंद हो जाएगा. बता दे कि मेटा का इंस्टेंट मैसेजिंग और कॉलिंग प्लैटफॉर्म WhatsApp दुनिया भर में काफी ज्यादा पॉपुलर है. और ऐप के करोड़ों एक्टिव यूजर्स हैं वहीं ऐप को आजकल हर कोई अपने Android स्मार्टफोन या आईफोन में इस्तेमाल कर रहा है। WhatsApp लगातार ऐप में एक के बाद एक नए-नए फीचर्स को पेश कर रहा है. जिसकी वजह से ऐप की मिनिमम रिक्वायरमेंट भी बढ़ रही है, और कुछ पुराने फोन्स इन फीचर्स को हैंडल नहीं कर पा रहे हैं जिसकी वजह से अब कंपनी कुछ फोन्स से ऐप का सपोर्ट खत्म करने जा रही है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानकारी हम आपको देते है.


खुलासा हुआ रिपोर्ट में

बताते चलें कि हाल ही में सामने आई HDBLOG की एक रिपोर्ट के अनुसार, 20 से ज्यादा Android स्मार्टफोन फोन में नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी से WhatsApp चलना बंद हो जाएगा. यह खास तौर से उन डिवाइस के लिए है जो अभी भी पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे हैं। WhatsApp के अलावा, इस बात की भी संभावना है कि Facebook और Instagram जैसे Meta ऐप भी इन डिवाइस में काम करना बंद कर सकते है। दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में कुछ स्मार्टफोन HTC और LG जैसे ब्रांड के हैं, जिन्होंने सालों पहले स्मार्टफोन बनाना बंद कर दिया है। हालांकि नीचे दिए गए कुछ स्मार्टफोन है जिस पर ये लागू होता है 


इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp

Samsung Galaxy S3

Samsung Galaxy Note 2

Samsung Galaxy Ace 3

Samsung Galaxy S4 Mini

Moto G (1st Gen)

Motorola Razr HD

Moto E 2014

HTC One X

HTC One X+

HTC Desire 500

HTC Desire 601

HTC Optimus G

HTC Nexus 4

LG G2 Mini

LG L90

Nokia lumia 1020

Sony Xperia Z

Sony Xperia SP

Sony Xperia T

Sony Xperia V

नए साल के 1 जनवरी से व्हाट्सएप चलना होगा बंद पढ़े पूरी खबर

बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल 22 दिसंबर को कराएगा स्कॉलरशिप परीक्षा पढ़े पूरी ख़बर


BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर :- शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से बक्सर स्थित बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल 22 दिसंबर 2024 को स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। यह परीक्षा उन होनहार छात्रों के लिए है, जो अपनी शैक्षणिक क्षमताओं को निखारना चाहते हैं और आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते हैं।


कहते है ट्रस्ट के चेयरमैन

यह निर्णय वैष्णवी एजुकेशनल डेवलपमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन श्री प्रदीप राय एवं स्कूल के प्रबंध निदेशक इंजीनियर अंकुर राय द्वारा लिया गया हैं ताकि हर एक उत्कृष्ट छात्र को इस विद्यालय का लाभ मिल सके और किसी भी आर्थिक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े यह स्कॉलरशिप परीक्षा विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्कूल की ओर से विशेष छात्रवृत्ति दी जाएगी, जो उनकी शिक्षा में आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।


स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया:

"बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, बल्कि उन छात्रों को भी प्रोत्साहित करना है, जो शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने का सपना देखते हैं। यह स्कॉलरशिप परीक्षा हमारे उस उद्देश्य का एक हिस्सा है।"


पंजीकरण की प्रक्रिया:

परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को 20 दिसंबर 2024 तक अपना पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से की जा सकती है। बता दें कि पिछले वर्ष भी इस परीक्षा के माध्यम से 200 में से 181 बच्चों को इसका फ़्यादा मिला था। जिन में से 2 बच्चों को पूरे साल के लिए निःशुल्क (100%) के साथ शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिला था। इस साल भी यह परीक्षा 200 सीट के लिए ली जाएगी जो की 22 दिसंबर को होंगी


परीक्षा का प्रारूप:

स्कॉलरशिप परीक्षा में छात्रों की विभिन्न विषयों में योग्यता की जांच की जाएगी, जिसमें गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान जैसे विषय शामिल हैं।


स्थानीय लोगों में उत्साह:

इस घोषणा के बाद स्थानीय छात्रों और उनके अभिभावकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। कई अभिभावकों ने इसे बच्चों के लिए एक शानदार अवसर बताया है, जिससे उन्हें बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का रास्ता मिलेगा।


बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल ने यह पहल कर शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। यह स्कॉलरशिप परीक्षा न केवल छात्रों को उनके शैक्षणिक कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर देगी, बल्कि उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके सपनों को साकार करने में मदद भी करेगी।

बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल 22 दिसंबर को कराएगा स्कॉलरशिप परीक्षा पढ़े पूरी ख़बर

बाबा लाढी और जगा के बीच हुई 1 लाख की कुश्ती, रोमांचक मुकाबले ने जीता दर्शकों का दिल

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर, सिमरी प्रखंड क्षेत्र के नियाज़ीपुर महावीर पूजा समिति ट्रस्ट द्वारा जय नाथ महर्षि उपमन्यु उच्च विद्यालय के खेल मैदान में में आयोजित कुश्ती के मुकाबले ने खेल प्रेमियों को रोमांचित कर दिया,


जब बाबा लाढी और जगा पहलवान के बीच एक लाख रुपये की कुश्ती हुई। यह मुकाबला न केवल पुरस्कार राशि को लेकर खास था, बल्कि दोनों पहलवानों के बीच जबरदस्त टक्कर ने दर्शकों को पूरी तरह से बांधे रखा।

वहीं इस मुकाबले को देखने के लिए दूर-दूर से कुश्ती प्रेमी जुटे थे। जिसमें बाबा लाढी के द्वारा जगा को पराजित करते हुए रखी गई इनाम राशि पर कब्जा किया। 

 बाबा लाढी और जगा, दोनों है मशहूर पहलवान हैं

 बता दे कि बाबा लाडी जो अयोध्या के हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं वही पहलवान जगा पंजाबी निवासी है। हालांकि कुश्ती शुरू होते ही दोनों पहलवानों ने दमखम दिखाते हुए अपने-अपने दांव पेंच का प्रदर्शन किया।

पहले दौर में जगा ने आक्रामकता दिखाई और बाबा लाढी को कुछ देर के लिए संघर्ष में डाल दिया, लेकिन दूसरे दौर में बाबा लाढी ने अपनी कुशलता का प्रदर्शन करते हुए जगा पर भारी पड़ने की कोशिश की। दर्शकों के बीच उत्साह चरम पर था, हर एक दांव पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज रही थी।

कुश्ती के आखिरी पलों में बाबा लाढी ने जगा को अपने प्रसिद्ध दांव में फंसाया और अंततः मुकाबला जीत लिया। बाबा लाढी की इस जीत के साथ ही उन्हें एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस जीत ने न केवल बाबा लाढी की प्रसिद्धि को और बढ़ाया, बल्कि कुश्ती प्रेमियों के बीच इस मुकाबले को यादगार बना दिया। समारोह के मुख्य अतिथि करनाल आदित्य डी पाठक ने विजेता को पुरस्कार सौंपते हुए कहा, "यह मुकाबला खेल की भावना और परंपरा का अद्वितीय उदाहरण है।

कहते है बाबा 

मुकाबले के बाद बाबा लाढी ने कहा, "यह जीत मेरे लिए बेहद खास है। जगा एक मजबूत पहलवान हैं, लेकिन मैंने अपनी तैयारी और मेहनत पर विश्वास रखा। इस मुकाबले ने मुझे और मजबूत बनाया है।" हालांकि दूसरा मुकाबला 51 000 की हुई जो भारत केसरी जीशान और पंजाब केसरी के बीच खेली गई जिसमें भारत केसरी जीशान के द्वारा पंजाब केसरी को अपनी दावा से मात देते हुए इनाम पर कब्जा किया गया वहीं 31000 की कुश्ती नेपाल के थापा पहलवान और बाबा लाडी के बीच खेली गई जिसमें फिर एक बार बाबा लाडी ने नेपाल के थापा पहलवान को मात देते हुए समिति के द्वारा रखे गए पुरस्कार पर कब्जा किया

 इस कार्यक्रम के अध्यक्ष ऐकराम जी पाठक, सचिव रविशंकर पाठक, मार्कण्डेय जी पाठक, मनोज कुमार पाठक कार्यक्रम संचालन करता, जन्मेजय पाठक, परशुराम पाठक, डॉ नवीन शंकर पाठक, हरेंद्र पाठक, बिहारी यादव, संजय पासवान, उमाशंकर राम, पिंटू पाठक उप मुखिया प्रतिनिधि चंद्रकांत पाठक जैसे गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

इस दंगल प्रतियोगिता में महिला पहलवान हरियाणा की और उत्तर प्रदेश के बीच भी मुकाबला देखने को मिला वही इस दंगल प्रतियोगिता में बिहार राज्य और राज्य के बाहर के कुल 40 पहलवानों के द्वारा भाग लिया गया था।

बाबा लाढी और जगा के बीच हुई 1 लाख की कुश्ती, रोमांचक मुकाबले ने जीता दर्शकों का दिल

वीर कुंवर सिंह मुख्यालय परिसर में स्नातकोत्तर शिक्षक संघ ने दिया धरना जाने कारण

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

आरा :-  फुटाब एवम फुस्टाब समन्वय समिति के संयुक्त आह्वान पर वीर कुंवर सिंह मुख्यालय परिसर में स्नातकोत्तर शिक्षक संघ एवं अन्य शिक्षक संघ संगठन के तत्वाधान में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया इस आयोजन में फुटाब के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैया बहादुर सिन्हा सेवानिवृत शिक्षक संघ के प्रो० पारसनाथ सिंह, प्रो० सत्यनारायण सिंह, जे०पी० विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व कुलपति प्रो० दुर्ग विजय सिंह, प्रो० कुंदन कुमार सिंह, प्रो० दिवाकर पाण्डेय, प्रो० जमील अख्तर, डॉ नीरज कुमार, प्रो० डी० एन० चौधरी, डॉ रमेश सिंह आदि उपस्थित थे 

आयोजक स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ० अमित कुमार सचिव डॉ० आमिर महमूद, उपाध्यक्ष डॉ० रमेश कुमार एवं कोषाध्यक्ष डॉ० रामधनी राम, डॉ० चिंटू, डॉ० फौजिया रहमान, डॉ० सुशील कुमार, डॉ० पूनम त्रिपाठी, डॉ० प्रियंका पाठक आदि उपस्थित रहे | आगामी 5 सितम्बर 2024 को शिक्षकों ने प्रतिकार रूप में काला बिल्ला लगाकर कार्य करने का संकल्प लिया है |

अपनी माँगों से कुलपति महोदय को अवगत कराते हुए उसकी प्रतिलिपि कुलाधिपति, मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री बिहार सरकार को प्रेषित की गयी। हमारी मुख्य माँगें निम्नांकित हैं।

1. 2024-25 के बजटीय अनुबंध के अनुसार वेतन, पेंशन, वर्धित महंगाई भत्ता, ग्रेच्युटी और बकाया राशि का भुगतान समय पर सुनिश्चित किया जाय।

2. शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत अवैधानिक और विवादस्पद आदेशों को अविलम्ब वापस लिया जाये।

3. विश्वविद्यालय - स्वायत्तता की रक्षा सुनिश्चित की जाय।

4. अंगीभूत महविद्यालयों में जिला प्रशासन के हस्तक्षेप को तत्काल बंद किया जाय।

वीर कुंवर सिंह मुख्यालय परिसर में स्नातकोत्तर शिक्षक संघ ने दिया धरना जाने कारण

+2 बालिका उच्च विधालय चौसा मे आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर/चौसा प्रखंड क्षेत्र के +2 बालिका उच्च विधालय मे दीक्षांत समारोह के मौके पर सैकड़ों की संख्या में विद्यालय के विद्यार्थी और उनके अभिभावक शामिल हुए. कुछ अभिभावकों ने मंच से शिक्षा विभाग की इस पहल की सराहना की और विद्यालय में बच्चों के शिक्षा को लेकर अपनी सुझाव भी दिये. इस मौके पर प्रखंड के BEO ऋषिकेश सिंह, BRP सुप्रिया कुमारी ने बच्चों को मेडल पहनते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

बता दे की विधालय परिवार के द्वारा अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का के जरिए लोगो को जागरूक किया गया।

विधालय के शिक्षक ब्रजराज किशोर सिह ने मंच संचालन का कार्य किया, जिसमे सहयोगी शिक्षक जमाल अंसारी, कृष्ण मोहन गोविंदा, अमित पाण्डेय की पुतुल कुमारी आदि ने विशिष्ट योगदान दिया। कार्यक्रम का समापन संवोधन प्रभाटी प्रधानाध्‌यापक मिथिलेश कुमार ने किया। इस मौके पर प्रथम श्रेणी से उतीर्ण सभी 10वीं की तथा 9 वीं एवं 11 वीं की छात्राओं को मेडत और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

+2 बालिका उच्च विधालय चौसा मे आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह

10th का परिणाम हुआ जारी शिवांकर बने बिहार टॉपर

BY AMIT KUMAR 

M V ONLINE BIHAR NEWS/पटना/ बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा- 2024 का परिणाम जारी अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी किया परिणाम BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी किया परिणाम 13 लाख 79 हज़ार 842 अभ्यर्थी सफल मैट्रिक परीक्षा में 82.91% अभ्यर्थी सफल 4 लाख 52 हजार से अधिक अभ्यर्थी फर्स्ट डिवीजन 3 लाख 29 हजार से अधिक अभ्यर्थी थर्ड डिवीजन

पूर्णिया के शिवांकर कुमार 489 अंक लाकर के बने बिहार टॉपर वहीं समस्तीपुर के आदर्श कुमार रहे दूसरे टॉपर तथा सिमुलताला के आदित्य कुमार रहे तीसरे टॉपर जबकि तीसरे टॉपर में संयुक्त रूप से कई अभ्यर्थी शामिल है। वहीं जानकारी देते हुए यह भी कहा की 3 अप्रैल से विशेष और कम्पार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और मई महिना में कम्पार्टमेंटल विषय का परिणाम जारी किया जाएगा। 

10th का परिणाम हुआ जारी शिवांकर बने बिहार टॉपर

 ब्लड बैंक स्थापना के लिए अजय ने डीएम को सौपा ज्ञापन

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/डुमरांव/अनुमंडलीय अस्पताल मे रक्त अधिकोष की स्थापना न होने के कारण जरूरतमंदो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है , इसके लिए उन्हे बक्सर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में जाना पड़ता है। वही डुमरांव अनुमंडलीय


 अस्पताल मे ब्लड बैंक की स्थापना के लिए युवक अजय राय ने बीते मंगलवार की देर शाम जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल को ज्ञापन दिया। अजय ने बताया की डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र मे बक्सर के उपेक्षा अधिक कुल सात प्रखंड आता है इसके बावजूद डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल मे अभी तक ब्लड बैंक की स्थापना नही हो कराई गई है , जिससे की अनुमंडल क्षेत्र के लोगो को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।


जिसके मद्देनजर डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में जल्द से जल्द ब्लड बैंक की स्थापना के लिए अजय ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा , जिससे कि किसी घटना, दुर्घटना या किसी बीमारी से गर्षित लोगों के लिए समयानुसार रक्त देकर उनकी जान बचाई जा सके। बताते चले की युवक अजय स्वैछिक रक्त दान कर और अन्य दूसरे लोगों के माध्यम से भी रक्तदान करा अब तक अनेकों लोगों को जान बचा चुके हैं। कोरोना काल मे भी अजय लोगो के लिए देवदूत बन ब्लड उपलब्ध करा उनकी जान बचाया हैं।

ब्लड बैंक स्थापना के लिए अजय ने डीएम को सौपा ज्ञापन

शिक्षक भर्ती पपरीक्षा में प्लेटफार्म पर परीक्षार्थी

BY AMIT KUMAR 

M V ONLINE BIHAR NEWS/जहानाबाद/बीपीएससी के माध्यम से ली जाने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर जहानाबाद में परीक्षार्थियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। परीक्षार्थियों की भीड़ इस कदर है कि इस छोटे से जिले में तमाम होटल एवं रेस्ट हाउस हाउसफुल हो गए हैं या फिर इसे ऐसे कहा जा सकता है कि जितनी परीक्षार्थियों की भीड़ जहानाबाद में देखी जा रही है उसके सामने रेस्ट हाउस एवं होटल कम पड़ गए हैं। ऐसी स्थिति में परीक्षार्थियों को रेलवे स्टेशन पर खुले आसमान के नीचे प्लेटफार्म पर रात काटनी पड़ रही है ।


महिला एवं पुरुष परीक्षार्थी किसी तरह से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खुली आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर है । और मन ही मन सरकार के इस व्यवस्था को कोर्स रहे हैं ।परीक्षार्थियों का कहना है कि हम लोग बीएससी के माध्यम से शिक्षक का परीक्षा देने जहानाबाद आए हैं ।जहानाबाद के होटल एवं रेस्ट हाउस लगभग फुल हो गए हैं। रेस्ट हाउस एवं होटल वाले मनमाना किराया वसूल रहे हैं। होटल एवं रेस्ट हाउस वाले दुगना एवं तीन गुना किराया अधिक ले रहे हैं। ऐसी स्थिति में हम लोग गरीब परिवार से आते हैं। नतीजतन हम लोग जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर ही रात गुजारने को मजबूर हैं।

जिला प्रशासन के द्वारा भले ही जहानाबाद में कई परीक्षा केंद्र बीपीएससी के माध्यम से होने वाले शिक्षक की परीक्षा को लेकर बनाया गया है लेकिन परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए किसी प्रकार का कोई इंतजाम नहीं किए जाने से परीक्षार्थियों के बीच जिला प्रशासन के प्रति थोड़ा नाराजगी देखी जा रही है। अब सवाल यह उठता है कि जब रात में परीक्षार्थी खुले आसमान के नीचे रेलवे प्लेटफार्म पर रात गुजारेंगे तो सुबह परीक्षा कैसे दे पाएंगे।

परीक्षार्थियों ने बताया कि हम लोग किसी तरह से ट्रेन में भारी भीड़ होने के बावजूद जहानाबाद पहुंच गए लेकिन यहां ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है ।ऐसी स्थिति में हम लोगों को प्लेटफार्म पर ही रात गुजारनी पड़ रही है। इधर रेल पुलिस के जवान भी इस बात को कबूल करते हुए बताया कि होटल एवं रेस्ट हाउस नहीं रहने के कारण महिला एवं पुरुष परीक्षार्थी स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही रात गुजार रहे हैं ऐसी स्थिति में हम लोगों को रात भर ड्यूटी देना पड़ेगा।

शिक्षक भर्ती पपरीक्षा में प्लेटफार्म पर परीक्षार्थी

साइंस सह सोशल साइंस एक्जीविशन में पहुचे DM, बोले,बच्चों में सफलता की सारी क्षमता मौजूद

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कमरपुर पंचायत के कृतपुरा स्थित एसo एसo कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में शानदार विज्ञान सह सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अथिति  जिलाधिकारी श्री अंशुल अग्रवाल के साथ प्रखंड विकास विकास पदाधिकारी रोहित मिश्रा भी शामिल हुए। वेलकम क्लैप व स्वागत गीत के साथ जिलाधिकारी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरआत जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित और फीता काट कर किया गया। विज्ञान सह सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी को लेकर बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस प्रदर्शनी में कक्षा पाँच से आंठवी तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के विभिन्न मॉडल का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

जिलाधिकारी के आगमन को लेकर बच्चों में बहुत ही उत्साह देखने को मिल रहा था। वहीं जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल  ने अपने संबोधन में बच्चों के उत्साहित मन को लेकर कहा की बच्चों के उत्साह को सही दिशा देता हैं विद्यालय में इस तरह का आयोजन होना। डीएम ने कहा कि बक्सर के बच्चों में सफलता की पूरी क्षमता है। कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा हो उनमे बक्सर के बच्चे अव्वल हो रहें हैं।  उन्होंने कहा कि पठन-पाठन के अलावा विद्यालय में इस तरह की गतिविधिया बच्चों के सर्वांगिक विकास के लिए बहुत जरुरी हैं।इसके बाद डीएम ने एक एक कर बच्चों द्वारा बनाये विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के मॉडल कासूक्ष्मता से  निरीक्षण किया और उसके बारे में बाल वैज्ञानिकों से प्रश्न भी पूछा जिनका बच्चों ने खूबसूरती से जवाब भी दिया। बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा का डीएम कायल हुए।

इस दौरान विद्यालय की निर्देशिका बंदना राय ने बाल वैज्ञानिकों के इस  साइंस सह सोशल साइंस एक्जीविशन में  जिलाधिकारी औऱ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अंशुल अग्रवाल जी और प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित मिश्रा सहित अन्य आगंतुकों का स्वागत  पौधा देकर किया। निर्देशिका ने अपने संबोधन में कहा कि साइंस कम सोसल साइंस एक्जीविशन  स्टूडेंट्स को उनकी Regular thinking and implementation ability  से निकल कर जाने के लिए प्रोत्साहित करने का एक  बहुत ही लोकप्रिय तरीका रही हैं। ये न केवल बच्चों को विज्ञान के बारे में अपनी समझ प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें अद्वितीय अवधारणाओं, विचारों और सिद्धांतों के साथ आने के लिए  स्टडी और रिसर्च करने के लिए भी प्रेरित करते हैं। . 

यह सत्य है कि समय के साथ श्रीमती बंदना राय ने आगे कहा कि शिक्षा प्रणाली में  बहुत बदलाव हुए हैं, विज्ञान लगातार विकसित हो रहा है, नए नए रोचक तथ्य उजागर कर सामने ला रहा है। ऐसे में स्कूल भी  अपने स्टूडेंट्स  को सैद्धांतिक तथ्यों को बेहतर ढंग से समझने और व्यावहारिक प्रयोगों और वैज्ञानिक परियोजनाओं के माध्यम से वर्तमान विकास के साथ साथ भविष्य के लिए अद्यतन रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।  अपने इस एक्जीविशन में  बच्चे पर्यावरणीय मुद्दे  यथा  जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण

जैव विविधता, संरक्षण और स्थिरता, जीवन विज्ञान, खगोल विज्ञान और चिकित्सा

वैकल्पिक हरित ऊर्जा या जैव ईंधन में अनुप्रयोग कर मॉडल प्रस्तुत किये थे।

 वहीं विद्यालय के प्राचार्य त्रिलोचन कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में शुरू से वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सोचने और समझने की क्षमता विकसित होती है। टीम भावना जागृत व मजबूत होती है। प्रधानाचार्य  ने बताया कि इस विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए किया गया है। यह जरूरी है कि उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभागी बनाया जाए।

साइंस सह सोशल साइंस एक्जीविशन में रिया सिंह, अदिति सिंह, प्रीति, सिंह, रेशमा कुमारी, रिया कुमारी,   आनंदी कुमारी, स्वेतांकी कुमारी, दिव्यांशु मिश्रा, मानवी कुमारी, अल्का कुमारी, प्रिंस कुमार, तनु कुमारी, मनु कुमारी, आँचल मिश्र,  आँचल मौर्या, पूनम कुमारी, प्रियव्रत कुमार, अनुष्का कुमारी, अनुराधा कुमारी, आर्यन कुमार, हार्दिक सिंह, सपना कुमारी, सुजाता कुमारी, शिवम कुमार, अंशुल मौर्या, अनमोल पांडेय आदि सहित कई  छात्र छात्राओं ने तरह-तरह के मॉडल तैयार किये थे जिसमें ह्यूमन फिजियोलॉजी, सोलर ड्रिप इरीगेशन, वैक्यूम क्लीनर, स्मार्ट सिटी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, अर्थ रोटेशन, चंद्रयान, पेंसिल सोइल्डर, ट्रेडिशनल एन्ड मॉडर्न एग्रीकल्चर, सीड जर्मिनेशन, प्लांट रेस्पिरेशन, आदि शामिल रहा।


शिक्षकों में जिज्ञासा कुमारी, लालसा मिश्रा, रूबी पांडेय, नूतन राय, शिल्पी कुमारी, अंकिता कुमारी, लवली सिंह, प्रीति कुमारी, मदन चौबे, संजीव सि अजय सिंह, अजित तिवारी, पंकज पांडेय और संदीप कुमार वर्मा की देखरेख में यह विज्ञान प्रदर्शनी सम्पन्न हुई।

साइंस सह सोशल साइंस एक्जीविशन में पहुचे DM, बोले,बच्चों में सफलता की सारी क्षमता मौजूद

हॅराइजन एकेडमी ऑफ एजुकेशन ने मनाया 9वा वार्षिकोत्सव

BY ADMIN

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/सिमरी/ हॅराइजन एकेडमी ऑफ एजुकेशन स्कूल ने आज अपना 9वा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनोरम कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए मौजूद अतिथियों और दर्शकों का मन मोह लिया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री देवेश कुमार (सचिव, जिला विधिक प्राधिकार, बक्सर सह वरीय न्यायिक दंडाधिकारी, बक्सर) के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। जबकि विशिष्ट अतिथियों में प्रमुख दंत चिकित्सक एवं माँ शिवरात्रि मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल के अधीक्षक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह एवं उप-चेयरमैन प्रतिनिधि, नगर परिषद बक्सर राम जी सिंह थे। स्कूल के प्रमुख ने सभी का स्वागत किया और छात्रों की मेहनत और उद्दीपना की श्रृंगारशास्त्रीय भावना को सराहा।

विद्यालय के निदेशक श्री भवेश कुमार तिवारी ने मंच से घोषणा किया कि इस क्षेत्र का कोई भी बच्चा आर्थिक मजबूरियों के चलते पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा।


ट्रस्ट के ट्रस्टी मिथिलेश तिवारी, प्राचार्य श्री अभिषेक रंजन उप-प्राचार्य श्री उत्तम श्रीवास्तव ने ने कहा की "हमारा लक्ष्य हमारे छात्रों को शिक्षा में उच्चतम स्तर पर पहुंचाने के साथ-साथ उन्हें समृद्धि और विकास की ओर मोड़ना है।"

छात्रों ने मोह लिया मन

छात्रों ने विभिन्न विषयों में प्रदर्शन दिखाया और उनकी उपलब्धियों को साझा करने का सुअवसर मिला। साथ ही, कला संगीत, और नृत्य कार्यक्रमों ने समारोह को रंगीन बनाया। कार्यक्रम के दौरान पूरे सत्र में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया । इस समारोह के माध्यम से स्कूल ने छात्रों को एक मनोहर और स्थायी स्मृति देने का प्रयास किया है, जो उन्हें जीवन के सफल सफर की ओर एक कदम आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।

शिक्षकों में श्री रघुनाथ पाण्डेय, श्री राधेश्याम पाण्डेय, टी.एन ओझा, अशोक सिंह, सुनिल मिश्रा, निवेश ओझा, विजय पाठक, हरेराम ओझा, सौरभ कुमार सिंह, रितेश कुमार, मौसम कुमारी, डॉली ओझा, डॉली प्रवीन, खुशबू, सुषमा, शिवानी, गोल्डी, एवं रौशनी ओझा का इस कार्यक्रम में सराहनीय योगदान रहा।

हॅराइजन एकेडमी ऑफ एजुकेशन ने मनाया 9वा वार्षिकोत्सव

बक्सर मे रेडियंट के नये ब्रांच का शुभारंभ मिलेगी बेहतर शिक्षा

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/जिले के कमरपुर पंचायत के दानी कुटिया, कृतपुरा में रेडियंट के नए ब्रांच का शुभारंभ आज विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाते हुए किया। कार्यक्रम की शुरआत बिजली विभाग के अनुमंडलीय अधिकारी शिव कुमार, विद्यालय के निदेशक पारसनाथ सिंह, प्रधानाध्यापक जय प्रकाश सिंह, और रहसीचक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजीव सिंह उर्फ छोटू सिंह ने संयुक्त रूप से किया।


इस दौरान विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। वहीं इस कार्यक्रम में लगभग पाँच हज़ार लोगों ने शिरकत किया जिसको लेकर रेडियंट, शहर में और आस-पास के गांव में चर्चा का विषय बना रहा। वहीं इस कार्यक्रम में जिले के आला अधिकारियों के साथ-साथ उप चेयर मैन प्रतिनिधि व समाजसेवी छोटे सिंह और समाज सेवी रामजी सिंह भी मौजूद रहे।

विद्यालय के निदेशक पारसनाथ सिंह ने बताया कि उन्होंने हमेशा शिक्षा की अलख जगाने का काम किया हैं और इसके लिए वह तत्पर हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि विद्यालय 10 वर्षों से लगातार शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हैं। और आज विद्यालय का दूसरा ब्रांच उसी क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। वहीं उन्होंने विद्यालय की विशेषताओं को लेकर बताया कि विद्यालय की सभी कक्षाएं आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण और डिजिटल तंत्रो के साथ संपन्न होंगे।


साथ ही विद्यालय में खेल के मैदान के साथ-साथ बच्चों में खेल के साथ शिक्षा देने के लिए तमाम साधन भी मौजूद होंगे। विद्यालय कैंपस वाई-फाई सुविधा से लैस होगा। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय अपने नए ब्रांच के शुभारंभ पर लोगो के विशेष अवसर प्रदान करेंगे। 29 अप्रैल तक नामंकन  कराने वाले लोगो को नामांकन शुल्क में रियायत के साथ-साथ यातायात सुविधा भी मुफ्त में दी जायेगी।

विद्यालय की उपप्रधानध्यापिका श्यामली सिंह ने बताया कि रेडियंट शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा आगे रहा है और रहेगा। विद्यालय का यह नया ब्रांच इस बात की गवाही है कि हम अच्छा कर रहे हैं। और आप सबके साथ से हम आगे भी अच्छा करेंगे।


इस दौरान निर्भय सिंह, रवि सिंह उर्फ रोहित, विशाल तिवारी, गोलू मिश्रा, झब्बू मिश्रा, रवि सिंह मनोज यादव, जीतेन्द्र यादव, दीपक यादव, आशु राय, के साथ  विद्यालय के शिक्षकों में प्रभाकर मिश्रा, श्री राम सिंह, रघुनाथ शर्मा, , संजीत सिंह, गौरव सिंह, संतोष तिवारी, मनोज कुमार, संतोष शुक्ला, दीक्षा राजपूत, शिवानी सिंह, प्रज्ञा कुमारी, वीणा सिंह, पुष्प शर्मा, रेखा तिवारी, प्रतीक्षा कुमारी, सौम्या कुमारी, सोनी तिवारी, सत्यानंद तिवारी, नारदमुनि सर, विभा सिंह, रीता जी, शम्भू सर, संतोष तिवारी, आलोक सर, श्वेता कुमारी आदि मौजूद रहे।

बक्सर मे रेडियंट के नये ब्रांच का शुभारंभ मिलेगी बेहतर शिक्षा

https://www.facebook.com/mvonlinebiharnews/