डुमराँव में मनोज तिवारी के रोड शो में व्यवधान उत्पन्न करने वाले 6 गिरफ्तार और जाने कितने हुए नामजद
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर :- डुमरांव के अरियांव ब्रह्म स्थान के समीप शनिवार को भाजपा नेता सह भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी के रोड शो के दौरान आरजेडी का झंडा दिखाकर व्यवधान उत्पन्न करने के आरोप में पुलिस ने कुल 11 नामजद और 20-30 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने छह लोगों को इस मामले में रविवार की सुबह गिरफ्तार भी कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने कांड संख्या 158/25 के तहत कृष्णाब्रह्म थाने में मनरेगा डुमरांव के पंचायत तकनीकी सहायक सह विधि व्यवस्था संधारण दंडाधिकारी धनजी सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस को दिए गए आवेदन में पंचायत तकनीकी सहायक ने बताया कि डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत प्रतापसागर से पुराना भोजपुर, नया भोजपुर केसठ तक भाजपा के सांसद मनोज तिवारी का शनिवार को रोड शो होना था जिसमें मुझे दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया गया था। शनिवार की शाम 5:30 में अरियांव ब्रह्म स्थान के समीप राष्ट्रीय जनता दल का झंडा लिए 25-30 अज्ञात व्यक्ति रोड शो के दौरान आरजेडी जिंदाबाद और बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए व्यवधान उत्पन्न करने लगे।
इस मौके पर मौजूद सशस्त्र बलों के सहयोग से विधि व्यवस्था को संभाला गया। इस मामले में अरियांव के ही 11 नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों को नामजद बनाया गया है जिसमें से 6 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य लोगों को भी चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
















