anish बक्सर का ये थाना वाहन जांच के दौरान एक दिन में वसूला 140000 रुपये का जुर्माना - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

बक्सर का ये थाना वाहन जांच के दौरान एक दिन में वसूला 140000 रुपये का जुर्माना

रामदास राय के डेरा थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 29 वाहनों पर कुल ₹1,40,000 का चालान किया

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHARNEWS

बक्सर, 15 जुलाई 2025: जिले के रामदास राय के डेरा थाना पुलिस ने एक विशेष अभियान के जरिए एकदिवसीय दो पहिया और चार पहिया वाहन जांच चलाया। इस अभियान के दौरान सड़क मार्गों पर वाहनों की रफ्तार, वैध दस्तावेज़ और अन्य यातायात नियमों की जांचा की गई। और वाहन स्वामी से गाड़ी का दस्तावेज माँगा गया जिनका दस्तावेज सही और पूर्ण था उन्हें छोड़ दिया गया,जबकि जिनका ना तो दस्तावेज था और ना ही हेल्मेट तो उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मुहिम में कुल 29 वाहनों जिसमें मोटरसाइकिल, कार, ऑटो–रिक्शा शामिल है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ₹1,40,000 के जुर्माने के साथ चालान किया गया।यह राशि एक दिन जुर्माना कर रूप में वसूली गई है.

विशेष अभियान के मुख्य तथ्य:

29 वाहन– जिनमें बिना नंबर, बिना फिटनेस, विगत चालान, हेलमेट और सीट बेल्ट न पहने जाने जैसे मामलों में पकड़े गए।

कुल ₹1,40,000 का जुर्माना वसूला गया।

अभियान के दौरान 5 वाहन अस्थायी तौर पर जब्त किए गए, जिन्हें आगे की जांच की जा रही है.

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए, नागरिकों से गाड़ी का दस्तावेज और हेल्मेट के साथ सीट बेल्ट लगा कर यात्रा करने का आग्रह किया

डेरा थाना प्रभारी संजीत शर्मा ने कहा, “यातायात नियमों का पालन सभी का जिम्मा है। ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि रोड सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और हादसों की संख्या कम हो।” उन्होंने आगे बताया कि ज़्यादा अव्यवस्था वाले इलाकों पर कैमरों की संख्या बढ़ाने की भी तैयारी की जा रही है। वहीं वाहन मालिकों को ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है।

बक्सर का ये थाना वाहन जांच के दौरान एक दिन में वसूला 140000 रुपये का जुर्माना

बक्सर का ये थाना वाहन जांच के दौरान एक दिन में वसूला 140000 रुपये का जुर्माना

रामदास राय के डेरा थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 29 वाहनों पर कुल ₹1,40,000 का चालान किया

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHARNEWS

बक्सर, 15 जुलाई 2025: जिले के रामदास राय के डेरा थाना पुलिस ने एक विशेष अभियान के जरिए एकदिवसीय दो पहिया और चार पहिया वाहन जांच चलाया। इस अभियान के दौरान सड़क मार्गों पर वाहनों की रफ्तार, वैध दस्तावेज़ और अन्य यातायात नियमों की जांचा की गई। और वाहन स्वामी से गाड़ी का दस्तावेज माँगा गया जिनका दस्तावेज सही और पूर्ण था उन्हें छोड़ दिया गया,जबकि जिनका ना तो दस्तावेज था और ना ही हेल्मेट तो उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मुहिम में कुल 29 वाहनों जिसमें मोटरसाइकिल, कार, ऑटो–रिक्शा शामिल है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ₹1,40,000 के जुर्माने के साथ चालान किया गया।यह राशि एक दिन जुर्माना कर रूप में वसूली गई है.

विशेष अभियान के मुख्य तथ्य:

29 वाहन– जिनमें बिना नंबर, बिना फिटनेस, विगत चालान, हेलमेट और सीट बेल्ट न पहने जाने जैसे मामलों में पकड़े गए।

कुल ₹1,40,000 का जुर्माना वसूला गया।

अभियान के दौरान 5 वाहन अस्थायी तौर पर जब्त किए गए, जिन्हें आगे की जांच की जा रही है.

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए, नागरिकों से गाड़ी का दस्तावेज और हेल्मेट के साथ सीट बेल्ट लगा कर यात्रा करने का आग्रह किया

डेरा थाना प्रभारी संजीत शर्मा ने कहा, “यातायात नियमों का पालन सभी का जिम्मा है। ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि रोड सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और हादसों की संख्या कम हो।” उन्होंने आगे बताया कि ज़्यादा अव्यवस्था वाले इलाकों पर कैमरों की संख्या बढ़ाने की भी तैयारी की जा रही है। वहीं वाहन मालिकों को ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है।