anish .: आरिफ मोहम्मद खान "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

आरिफ मोहम्मद खान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आरिफ मोहम्मद खान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

राज्यपाल ने किया सिमरी में 9 दिवसीय रामकथा का उद्घाटन भाजपा नेता प्रदीप राय रहे मौजूद

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर/सिमरी। शारदीय नवरात्र के पहले ही दिन सिमरी प्रखंड मुख्यालय और आसपास का इलाका भक्ति और श्रद्धा के सागर में डूब गया। मां काली मंदिर परिसर से सटे पंडाल में रविवार से नौ दिवसीय भव्य रामकथा का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विशेष तौर पर सिमरी पहुंचकर कथा का उद्घाटन किया। राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि रामकथा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज को एकजुट करने का माध्यम है।

इस आयोजन में विशेष आकर्षण रहे भाजपा के कद्दावर नेता प्रदीप राय। राज्यपाल के बगल में मंच पर विराजमान राय ने जहां आयोजन समिति का उत्साह बढ़ाया, वहीं श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए समाजसेवा और धार्मिक परंपराओं को आगे बढ़ाने की अपील की। उनके पहुंचने से सभा स्थल पर मौजूद लोगों में खासा उत्साह देखा गया। 

मां काली सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि 22 सितंबर से शुरू हुई रामकथा प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक चलेगी। प्रसिद्ध कथावाचक राजन जी महाराज अपनी मधुर वाणी में श्रीराम के चरित्र, मर्यादा और आदर्शों का वर्णन करेंगे। भक्तगण जहां रामकथा के संदेश से भाव-विभोर होंगे, वहीं भजन-कीर्तन की रसधारा में भी सराबोर होंगे। आयोजन समिति ने यह भी जानकारी दी कि कथा का प्रसारण कई चैनलों के माध्यम से भी होगा, ताकि दूर-दराज के लोग भी इसका लाभ उठा सकें


कथा समापन के अगले दिन, यानि दो अक्टूबर को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन होगा। यह विवाह पूर्णतः दहेज रहित होगा, जो समाज में सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ गरीब परिवारों के लिए राहत साबित होगा। समिति के सदस्यों का कहना है कि कथा केवल धार्मिक उत्सव तक सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक कुरीतियों को तोड़ने का माध्यम भी बनेगी।


प्रदीप राय की मौजूदगी बनी चर्चा का विषय

कथा उद्घाटन के दौरान राजनीतिक और सामाजिक दोनों ही वर्गों की भागीदारी दिखी। खासकर प्रदीप राय की मौजूदगी ने कार्यक्रम को नई ऊर्जा दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि धर्म और समाज सेवा साथ-साथ चलने चाहिए। राय ने युवाओं से आह्वान किया कि वे रामकथा से प्रेरणा लेकर समाज में एकता, सद्भाव और भाईचारे को मजबूत करें।

लाखो की संख्या में पहुचे श्रद्धालु

रामकथा के पहले ही दिन दूर-दराज़ गांवों से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। महिलाओं और बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। पूरा क्षेत्र भक्ति गीतों और मंत्रोच्चारण से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने राज्यपाल और प्रदीप दुबे का स्वागत जोरदार तालियों और जयकारों के साथ किया सिमरी की यह रामकथा धार्मिक आस्था, सामाजिक सुधार और जनभागीदारी का अद्भुत संगम बनकर सामने आई है। उद्घाटन दिन की गरिमा में जहां राज्यपाल की मौजूदगी ने चार चांद लगाए, वहीं प्रदीप राय की सक्रिय उपस्थिति ने आयोजन को नई दिशा और मजबूती दी। आने वाले दिनों में कथा और सामूहिक विवाह समारोह निश्चित ही इलाके की पहचान को और भी ऊंचा उठाएंगे।

राज्यपाल ने किया सिमरी में 9 दिवसीय रामकथा का उद्घाटन भाजपा नेता प्रदीप राय रहे मौजूद

भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप राय ने की बिहार के राज्यपाल से मुलाकात इस विषय पर हुई चर्चा

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

PATNA/बक्सर :- भाजपा के वरिष्ठ नेता और बक्सर जिले के प्रभावशाली राजनेता एवं वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप राय ने हाल ही में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। यह मुलाकात पटना स्थित राजभवन में हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।


प्रदीप राय ने राज्यपाल से मिलकर बिहार के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से संबंधित मुद्दों को उठाया। उन्होंने बक्सर जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं और उनके क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों पर भी चर्चा की।

राज्यपाल से विकास योजनाओं पर चर्चा

मुलाकात के दौरान, प्रदीप राय ने राज्यपाल को बताया कि बक्सर और अन्य ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की कमी है, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल करने की आवश्यकता है। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की मांग की और इन क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया।

रोजगार और किसानों की समस्याओं पर फोकस

इस मुलाकात में रोजगार के अवसर पैदा करने और किसानों की समस्याओं को हल करने के उपायों पर भी चर्चा की गई। प्रदीप राय ने राज्यपाल से आग्रह किया कि बक्सर और आसपास के क्षेत्रों में उद्योग और खेती के लिए विशेष योजनाएं बनाई जाएं, जिससे युवाओं को रोजगार मिले और किसान आर्थिक रूप से मजबूत हों।

राज्यपाल ने दिया आश्वासन

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने प्रदीप राय की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि वे इन मुद्दों को संबंधित विभागों के समक्ष रखेंगे और समाधान के लिए प्रयास करेंगे। इस मुलाकात को लेकर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता में उत्साह है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस चर्चा का लाभ बक्सर और बिहार के विकास में देखने को मिलेगा। प्रदीप राय की यह पहल न केवल बक्सर बल्कि पूरे बिहार के विकास के लिए एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप राय ने की बिहार के राज्यपाल से मुलाकात इस विषय पर हुई चर्चा

https://www.facebook.com/mvonlinebiharnews/