बिजली के करंट लगने से ऐकौना गांव निवासी शिवनाथ राय ऊर्फ बाबा की हुई मौत
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर :- जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत ऐकौना गांव में गुरुवार की दोपहर में हुई दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। गांव के निवासी शिवनाथ राय ऊर्फ बाबा (उम्र लगभग 55 वर्ष) की मौत बिजली का करंट लगने से हो गई।
ग्रामीणों से मिल रही जानकारी के अनुसार, शिवनाथ राय अपने घर पर आटा चक्की चलाते थे और उसी आटा चक्की का फ्यूज लगाने गए हुए थे. तभी बिजली के संपर्क में आ गए। और वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। परिजनों और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया यह भी जा रहा है कि उनके 2 बेटे है जिनमें एक बेटे की शादी हुई है. हालांकि इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। स्वर्गीय शिवनाथ राय गांव में सामाजिक रूप से मिलनसार और लोकप्रिय व्यक्तित्व माने जाते थे। उनकी अचानक हुई मौत से ग्रामीण और परिवारजन शोकाकुल हैं।
स्थानीय पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो घटना स्थल पर पहुच मामले की जांच शुरू कर दी और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए बक्सर भेज दी है