anish .: राजनैतिक "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

राजनैतिक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राजनैतिक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने धनंजय कुमार पांडेय

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर : बक्सर जिले के लिए गर्व की बात है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) किसान मोर्चा ने धनंजय कुमार पांडेय उर्फ धनजी पांडेय को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है। उनकी इस नियुक्ति से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

धनजी पांडेय लंबे समय से संगठन में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं और किसानों की समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रहते हैं। उनकी मेहनत और संघर्षशील छवि को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

नियुक्ति की घोषणा होते ही बक्सर और आसपास के इलाकों में कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया। समर्थकों ने कहा कि उनकी यह उपलब्धि न केवल बक्सर बल्कि पूरे प्रदेश के किसानों के लिए नई ऊर्जा का संचार करेगी।

धनजी पांडेय ने प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने पर पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा, "यह जिम्मेदारी मेरे लिए गर्व की बात है। मैं किसानों की आवाज को मजबूती से उठाने का काम करूंगा और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा।"

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनकी नियुक्ति से किसान मोर्चा को नई गति और दिशा मिलेगी, साथ ही पार्टी की जमीनी पकड़ भी मजबूत होगी।

बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने धनंजय कुमार पांडेय

नगर परिषद उप-चुनाव में बेबी देवी ने मारी बाज़ी बनी उप चेयरमैन

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर / नगर परिषद बक्सर के हालिया उप-चुनाव में सुनील मिश्रा समर्थित बेबी देवी ने शानदार जीत दर्ज की है। हालांकि कई उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत को दाव पे लगाया था. लेकिन एक उम्मीदवार ने जोरदार मुकाबला किया, फिरभी बेबी देवी ने निर्णायक बढ़त बनाए रखी और जीत हासिल की।


परिणाम व प्रतिक्रिया

बेबी देवी ने लगभग कुल 9877 वोट पाकर बेहतरीन जीत हासिल की।

उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी, सोनी देवी को 9127 मत मिला और वो दूसरे स्थान पर रहीं, 

मतों का अन्तर, 750 रहा है  

बेबी देवी ने जीत के बाद कहा,

यह जीत नगरवासियों के विश्वास की जीत है। अब मैं अपने विकास के वादे पूरे करूंगी—सड़कों का उत्थान, साफ-सफाई और माताओं–बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दूंगी।”


जनता की उम्मीदें

स्थानीय लोगों ने बेबी देवी की जीत का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि नई पार्षद अपने वादों को धरातल पर लाएंगी। वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों ने विशेष रूप से नल–जलग्रहण योजना, फुटपाथ व तारबंदी की व्यवस्था, और महिला सुरक्षा को लेकर पुख्ता कदम उठाने की मांग की है।

नगर परिषद उप-चुनाव में बेबी देवी ने मारी बाज़ी बनी उप चेयरमैन

बक्सर लोकसभा में युवा मतदाताओं ने किया अपने मतों का प्रयोग

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर, 2 जून 2024: बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मे बीते 1 जून को हुए मतदान में युवा मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। युवाओं की भारी भागीदारी ने इस चुनाव को और भी महत्वपूर्ण बना दिया है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर युवाओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। पहली बार वोट देने वाले युवाओं में उत्साह और जोश साफ दिखाई दे रहा था। कई युवाओं ने इसे अपने लोकतांत्रिक अधिकार और जिम्मेदारी का प्रतीक बताते हुए गर्व महसूस किया।

मतदान केंद्र पर पहली बार वोट डालने वाले 19 वर्षीय अंकित कुमार ने कहा, "यह मेरा पहला वोट है और मैं इसे अपने भविष्य के निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानता हूँ। मुझे गर्व है कि मैं इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बन सका।"

महिलाओं में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह था। स्थानीय कॉलेज की छात्रा पायल सिंह ने कहा, "हमारे वोट से ही हमारा भविष्य तय होता है। मैं हर युवा से अपील करती हूँ कि वे अपने मत का प्रयोग जरूर करें।"


मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए थे। बक्सर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा की, "युवाओं की भागीदारी ने इस चुनाव को खास बना दिया है। हमने मतदान प्रक्रिया को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया है।"

राजनीतिक दलों ने भी युवाओं की भागीदारी को सराहा। विभिन्न पार्टी के नेताओं ने कहा कि युवाओं का जोश और उत्साह लोकतंत्र की ताकत को दर्शाता है। युवा मतदाता अपने विचारों और उम्मीदों के साथ मतदान कर रहे हैं, जिससे चुनाव का महत्व और भी बढ़ गया है।

वहीं उत्तरी नैनिजोर पंचायत के मुखिया बियफी देवी एवं उनके पुत्र वीरेंद्र यादव के द्वारा भी इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए मतों का प्रयोग किया गया। वह मतदान केंद्र से बाहर निकालने के बाद उंगली पर लगे स्याही दिखाकर सेल्फी के जरिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का संदेश दिया गया

बक्सर लोकसभा क्षेत्र में युवा मतदाताओं की इस भागीदारी से साफ है कि युवा वर्ग अब जागरूक हो चुका है और वे अपने भविष्य के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं। इस चुनाव के परिणामों से यह तय होगा कि युवाओं ने किसे अपना प्रतिनिधि चुना है और उनके विश्वास पर कौन खरा उतरता है।

बक्सर लोकसभा में युवा मतदाताओं ने किया अपने मतों का प्रयोग

महिला सम्मान ही राष्ट्र सम्मान-वर्षा पांडेय

- एक जून को बक्सर की महिला बीजेपी के लिए करेगी वोट

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर : लोक सभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के जरिए सोशल एक्टिविष्ट बीजेपी नेत्री वर्षा पाण्डेय के नेतृत्व में बीजेपी के सांसद प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन मे "बीजेपी को फिर लाओ और महिलाओं का सम्मान बढ़ाओं" के तहत नगर भ्रमण रैली निकली गयी। जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। नगर भ्रमण रैली मे शामिल महिलाओं ने जनजागरूकता करते हुए सभी मतदाताओं को 1 जून को महिला सम्मान के लिए बीजेपी के पक्ष मे वोट देनें लिए अपील किये।

सोशल एक्टिविष्ट और लाइफ कोच वर्षा पाण्डेय ने मोदी ज़ी को आधुनिक राष्ट्र निर्माता बताते हुए कहा कि पिछले 70 सालों के मुकाबले इन 10 सालों के दौरान महिलाओं के मान सम्मान मे अनेको फैसले हुए और करोड़ों महिलाओं का जीवन स्तर मे सुधार हुआ।  जैसे गाँव के गरीब महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने के लिए उज्जवला योजना जैसे योजनाओं को लाकर महिलाओं के धुवें से हो रहीं समस्याओं से निजात दिलाया। तीन तलाक से जूझ रहीं मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक को ख़त्म करने का क़ानून बना। नारी शक्ति वंदन के तहत 33 फीसद आरक्षण महिलाओं के लिए साथ ही उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कई अहम योजना जमीनी स्तर तक पहुची और करोड़ों महिलाओं के जीवन मे बदलाव हुआ और सभी अपना जीवन स्तर को बेहतर बना पायी है।


महिला सम्मान हीं राष्ट्र सम्मान है, ये सिर्फ़ बीजेपी के सरकार ने साबित किया है। इस देश मे महिला दोयम दर्जे कि नागरिक हुआ करती थी। आज़ादी के 70 वर्षो मे महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कोई अहम कार्य नहीं हुआ लेकिन, मोदी ज़ी के नेतृत्व मे 2014 मे सरकार बनी महिलाओं सहित देशहित मे कई सारे फैसले हुए जिसका पूरा श्रेय भारतीय जनता पार्टी को जाता है। जैसे धारा 370, राम मंदिर जैसे कई फैसले हुए जो ये बताने के लिए काफ़ी है कि मोदी सरकार ने देश को प्रथम रखकर कार्य किया। इस रैली मे शामिल महिलाओं ने एक स्वर मे शहरी जनता से अपील किया कि बीजेपी को वोट देकर मोदी ज़ी को फिर से प्रधानमंत्री बनाइये।

महिला सम्मान ही राष्ट्र सम्मान-वर्षा पांडेय

बक्सर से मिथिलेश तिवारी स्वभाग्य से जीत जाए तो अच्छी बात-अश्विनी चौबे

जब 400 पार करना है तो बक्सर भी पार करना चाहिए

BY ADMIN 

M V BIHAR NEWS/बक्सर/लोक सभा से लगातार दो बार सांसद रहे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे जो इस बार हैट्रिक लगाने के लिए चुनावी मैदान में उतरने वाले थे. लेकिन इसके पहले ही उनका टिकट कट गया। वहीं उनके जगह पर भाजपा के द्वारा मिथिलेश तिवारी को अपना प्रत्याशी बना कर भेजा गया है। लेकिन जब से अश्वनी कुमार चौबे का बक्सर से टिकट कटा है उसके बाद से उनका अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. बताते चलेंगे की फिलहाल उनके द्वारा एक चैनल को इंटरव्यू दी जा रही थी उसी बीच मीडिया कर्मी के द्वारा इनसे पूछा गया कि क्या बक्सर में जाकर के वोट मांगेंगे मिथिलेश तिवारी के लिए तो उन्होंने कहा कि देखो मैं अस्पष्ट रूप से बात करता हूं. मैं अस्पष्टवादी आदमी हूं. मेरा आशिर्बाद सबके साथ है और जब 400 पार करना है तो बक्सर भी पार करना चाहिए। लेकिन अगर अहम व्यक्ति को हो जाए मैंने यह कहा है मुझे बक्सर के प्रति बहुत मोह है बक्सर के प्रति मेरी पीरा है 10 साल मैंने उसको उस जंगल राजवाले से निकाला है और आज अगर वह सीट हम नहीं जीतते हैं तो निश्चित रूप से यह दुर्भागी पूर्ण होगा और इसलिए अब यह वहां के जो उम्मीदवार है उसको तय करना पड़ेगा

मैंने सार्जिनिक रूप से कहा है कि उसने जो छल कपट और जिस प्रकार से मेरा टीकट कटवाने को लेकर मेरा पुतला दहन करवाया गया एक साल से मुझे मालूम नही था मुझे लोग कहते थे यही करवा रहे हैं.  अब उसका वीडियो रिलीज हो गया तो मैंने कहा कि भाई वीडियो रिलीज हुआ बाद में तब मुझे जानने को मिला कि नहीं सच मुच में मेरे साथ यह गड़बड़ कर रहा है मेरे कंधे पर बैठ करके अगर कोई मेरे पीठ में खंजर भोके और माफ़ी भी ना मांगे सार्जनिक रूप से अगर वो आकर के मुझसे चार माह पहले कह देता तो मैं कहता कि जाओ लड़ो लेकिन यह खंजर भोकने वाले को मै केवल सुभकामना ही दे सकता हूं आसिर्वाद का आकांकशी वह हमारा तब तक नहीं हो सकता है जब तक वह सार्जनिक रूप से माफ़ी ना मांगे तो मै जनता में जाकरके मैं अपने आपको कलंकित महसूस नहीं करना चाहता हू

मुझे लग रहा की अगर 

मैं जाऊंगा और स्वभाग्य से जीत जाए तो अच्छी बात है अगर कहीं पराजीत हो गए तो वह कलंक मेरे माथे पर ना

 आए

 इसलिए मैंने अपने को चुनाव तक परहेज रखा है और मैंने सार्वजनिक रूप से खबर भेजा है कि अगर

 बुलाना चाहते हो दिल से तो बुलाते, मेरे फोटो गायब कर दिए गए खैर

 फोटो तो वहां लोगों के दिल में है बाद में फोटो लगाना शुरू किया ऐसे लोग है मे से है ये 

हालांकि यह बगावत तेवर मिथिलेश तिवारी को कितना नुकसान पहुंचती है या फायदेमंद रहती है अब यह देखने वाली बात है फिलहाल लोगों के द्वारा बाहरी भागो और क्षेत्रीय लाओ का नारा जोर शोर पर बक्सर में सुनने को मिल रहा है इस वीडियो के बाद मतदाताओं के बीच वोट को लेकर के चर्चा होनी शुरू हो गई है ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी और विपक्ष के महागठबंधन प्रत्याशी को फायदा पहुंच सकता है.

बक्सर से मिथिलेश तिवारी स्वभाग्य से जीत जाए तो अच्छी बात-अश्विनी चौबे

प्रत्याशी आपके द्धार कार्यक्रम के अंतर्गत NDA प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी पहुंचे जनता के बीच

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/जैसे-जैसे गर्मी का तापमान बढ़ रहा है वैसे-वैसे बक्सर में भी सियासी पर चढ़ना शुरू हो गया है इसी बीच ब्रह्मपुर विधानसभा के बगेन मण्डल में प्रत्याशी आपके द्धार कार्यक्रम के अंतर्गत जनसंपर्क सह आशीर्वाद यात्रा के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित भारतीय जनता पार्टी के बक्सर लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने डुमरांव कोर्ट (कचहरी), कांट, रहथुआ,रघुनाथपुर,धरौली, कैथी, राजपुर, पोखराहा ,इकरासी, वरुहां , बगेन,भादा,बराढी,भदवर तथा कुरुथियां गांवो और पंचायतों में जनसंपर्क कर आशीर्वाद लेने का कार्य किया।


सभा को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि जिस तरह अयोध्या,बनारस का विकास मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है उसी तरह बक्सर का विकास भी होने वाला है। बक्सर एक ऐतिहासिक, धार्मिक नगरी है।

इसका नाम वेद और पुराणों में मिलता है। प्रभु श्री राम की जन्मभूमि का विकास मोदी जी ने कर दिया है ,अब प्रभु श्री राम की कर्मभूमि बक्सर की बारी है। मैं अपनें आप को सौभाग्यशाली समझता हूं कि बक्सर के विकास के लिए मोदी जी ने मुझे भेंजा है। आप सभी बड़े बुजुर्ग,माता बहनें इस मिथलेश पर भरोसा कर सकतीं हैं। ऐ मिथलेश आपके भरोसे,आपके सपने को अधुरा नही छोडुंगा, मैं मिशन मोड़ पर काम करने वाला कार्यकर्ता हुं।

प्रत्याशी आपके द्धार कार्यक्रम के अंतर्गत NDA प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी पहुंचे जनता के बीच

महागठबंधन प्रत्याशी ने किया बाइक रैली

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह के समर्थन में बक्सर शहर के युवाओं ने “बाइक रैली” का आयोजन किया, जिसमें महागठबंधन प्रत्याशी सुधाकर सिंह भी मौजूद दिखे सिंह और सफल बनाने के लिए सभी बक्सरवासियो को हृदय से आभार धन्यवाद भी दिए.


मीडिया से बातचीत के दौरान सुधाकर सिंह ने विपक्ष पर शब्दों का वार करते हुए कहा कि पूरा घूमने के बाद यही समझ में आया कि यह गांव से बेहतर नहीं है. यहा नगरीय ढांचा नहीं के बराबर है. जो शहरो के लिए मूलभूत आवश्यकता होता है। वो नही दिखाई दिया पूरा सड़क गड्ढे में तब्दील शहर का कहीं सीवरेज नहीं कहीं बाजार लगाने के लिए कोई प्लेटफार्म नहीं सड़क के किनारे ही लोग बाजार लगाए हुए हैं. बिहार में नीतीश कुमार और देश में मोदी सरकार जो स्मार्ट सिटी का नारा बुलंद करके देश की सत्ता में आई है.

अगर देखना है, तो बक्सर शहर के नरक को देखेंगे तो इसे समझ में आएगा कि स्मार्ट सिटी एक छलावा था. एक जुमला था जमीनी हकीकत से कोई लेना देना नहीं था. उनके द्वारा यह भी कहा कि सभी शहरवासी ने बहुत ही अनुशासित और उत्साहपूर्ण तरीके से रैली में हिस्सा लिए. आगे सुधाकर सिंह ने कहा कि मेरा विश्वास है कि आगे आने वाले समय में भी सभी मिलकर बक्सर शहर के विकास और गौरव में योगदान करेंगे…

महागठबंधन प्रत्याशी ने किया बाइक रैली

बैलगाड़ी पर सवार होकर नामांकन के लिए निकले बसपा प्रत्याशी अनिल कुमार

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन,जहा प्रत्याशीयो के द्वारा पर्चा दाखिल करने के लिए होड़ मची रही। उसी बीच बसपा के तरफ से लोकसभा के लिए आज अनिल कुमार सिंह ने पर्चा भरा हालांकि ये बसपा के प्रदेश प्रभारी भी हैं। पर्चा दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया आज देश के संविधान को खतरा है।


आरक्षण छिनने की भरपूर कोशिश की जा रही हैं, पिछड़ों का हक छीना जा रहा हैं। अगर देश को बचाना हैं, तो बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाना होगा, और उसी लक्ष्य की प्राप्ति में हम भरपूर कोशिश में लगे हुए हैं। साथ ही हमारी जीत के बाद मेरा पहला काम बक्सर में अम्बेडकर यूनिवर्सिटी बनाना है। इसी लक्ष्य के साथ हमारी जीत सुनिश्चित होगी।

आपको बता दे कि अनिल कुमार पूर्व में अन्य दलों में भी रह चुके हैं और पिछले लोकसभा से भी ये अपनी निजी पार्टी लोक जनतांत्रिक विकास पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं। आगे देखना यह महत्वपूर्ण होगा कि बक्सर संसदीय क्षेत्र की जनता किसको जीता कर दिल्ली भेज रही हैं। बताते चलें कि नामांकन से पूर्व उन्होंने चौकियां में भगवान बुद्ध और बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

और उसके बाद रोड शो करते हुए किला मैदान पहुंचे, जहाँ हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और आम जनता ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद वे किला मैदान से समर्थकों के साथ बैलगाड़ी पर सवार होकर नामांकन के लिए निकले।

इस क्रम में उन्होंने सर्वप्रथम ज्योति चौक पहुंचकर ज्योति प्रकाश की मूर्ति को दूध से स्नान कराया। उसके बाद समर्थकों के साथ बसपा प्रत्याशी अंबेडकर चौक पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नामांकन के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुचे। 

बैलगाड़ी पर सवार होकर नामांकन के लिए निकले बसपा प्रत्याशी अनिल कुमार

महागठबंधन प्रत्याशी सुधाकर सिंह द्वारा जनता से संपर्क का प्रयास

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर :- 33 लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने जन आशीर्वाद यात्रा" के माध्यम से बक्सर लोकसभा अंतर्गत.रामगढ़ विधानसभा के नुआंव एवं रामगढ़ प्रखंड के


उपरी,अहिवास,छोटका,सिझुआ,बड़का,सिझुआ,कलानी,बहपुरा,किशनपुरा,डरवन,सदुल्लहपुर,तेनुआ,अलीपुर,ओरियाडीह,सिसौढ़ा,बन्दीपुर में अपने परिवारजनों से मिल उनका आशीर्वाद लिया एवं राष्ट्रीय जनता दल को वोट देने का अ
पील किया उन्होंने अपनी चुनावी अभियान में समर्थकों और नागरिकों के साथ संवाद करने का संकल्प लिया है।

सुधाकर सिंह ने अपने चुनावी कार्यक्रम के तहत बक्सर जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं और जरूरतों को सुना। उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी जरूरतों का अध्ययन किया और उन्हें अपने चुनावी एजेंडा के बारे में बताया। इस मौके पर सुधाकर सिंह ने कहा मेरा उद्देश्य बक्सर के विकास को सुनिश्चित करना है। मैं जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास कर रहा हूँ और उन्हें मेरे विकास कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान कर रहा हूँ।"

उन्होंने यह भी जोड़ते हुए कहा, "महागठबंधन के तहत हम सभी नेताओं का संकल्प है कि हम लोग जनता के हित में काम करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।"इस अवसर पर सुधाकर सिंह के समर्थकों ने उनके इस कदम की सराहना की और उन्हें उनके विकास कार्यक्रम के लिए पूर्ण समर्थन देने का वादा किया. सुधाकर सिंह की इस पहल के माध्यम से, जनता को साकारात्मक रूप से संपर्क करने का प्रयास किया गया है और उनकी समस्याओं और आशाओं को समझने की कोशिश की गई है।

महागठबंधन प्रत्याशी सुधाकर सिंह द्वारा जनता से संपर्क का प्रयास

बक्सर से BSP प्रत्याशी अनिल चौधरी ने रामगढ़ विधानसभा में चलाया जनसंपर्क अभियान


BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर : लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अनिल चौधरी के द्वारा रामगढ़ विधानसभा में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जहां उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधानसभा विकास से कोसों दूर है। बक्सर लोकसभा के रामगढ़ क्षेत्र को बेहतर में विकास की गंगा बहाने के लिए बहन मायावती ने हमें भेजा है। वो व्यवस्था जिसके कारण क्षेत्र का विकास नही हुआ उस विकास को करने के लिए हम और बहुजन समाज पार्टी प्रतिबद्ध है।


आज किसान के फसलों का सही मूल्य नही मिल पा रहा है. किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए, युवा भाई - बहनों की शिक्षा के लिए रामगढ़, दुर्गावती और नुआंव में कॉलेज खुले, मैं उस व्यवस्था की लड़ाई लड़ना चाहता हूं। हमलोग को सबसे पहले अपने समाज को शिक्षित बनाना होगा।

आप सबके के लिए उद्योग, धंधे की व्यवस्था कराना है जिससे रामगढ़ समेत पूरा बक्सर लोकसभा मजबूत होगा। बक्सर लोकसभा की हम आर्थिक, शैक्षणिक और कृषि के क्षेत्र में मजबूत करना चाहते है। उन्होंने सबों से अपील करते हुए कहा की इस बार इस सामंतवाद और मनुवादी व्यस्था को धाराशाही कीजिए और अपने भाई, अपने बेटा अनिल चौधरी को एक एक वोट देकर बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करे और बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लें।

कैमूर जिला अध्यक्ष छोटे लाल भारती और सतीश यादव (पिंटू यादव) के नेतृत्व में अनिल चौधरी ने रामगढ़ विधानसभा के खजुरा, सरैया, सखेलीपुर धमसराय, ढनहर, भानपुर, कर्मनाशा बाजार, छांव मोड़, कुडारी, छांव, मधुरा, रघुनाथपुर, सोहपुर, खामिदौरा, गोरार, सरियांव, मरहियां मोड़, दुर्गावती बाजार, डहला मोड़, चेहरियां बाजार समेत लगभग दो दर्जन से ऊपर गांव में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर आशीर्वाद मांगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया। सभी ने जनता से अनिल चौधरी और हांथी निशान पर वोट करने की अपील की।

मौके पर जिला अध्यक्ष छोटेलाल, पूर्व बक्सर लोकसभा प्रत्याशी सुशील कुशवाहा, सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव, सौरभ पासवान जिला उपाध्यक्ष अंतिम सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष मोहन राम, जिला प्रभारी सुग्रीव गुप्ता प्रखंड अध्यक्ष नुआंव रमेश राम, प्रखंड अध्यक्ष रामगढ़ गोरख सम्राट, प्रखंड अध्यक्ष दुर्गावती शशि कांत यादव समेत सैंकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

बक्सर से BSP प्रत्याशी अनिल चौधरी ने रामगढ़ विधानसभा में चलाया जनसंपर्क अभियान

इंडी गठबंधन से सुधाकर सिंह ने भरा पर्चा पहुंचे तेजस्वी

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर :- 33 लोकसभा क्षेत्र से इस बार दलिए और निर्दलीय प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन दाखिल किया जा रहा है बताते चले की लोकसभा के अंतिम चरण के लिए नामांकन का दौर जारी हैं जो 14 तारीख तक चलेगा और नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई को निर्धारित किया गया हैं।


इंडी उम्मीदवार सुधाकर सिंह के नामांकन में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बक्सर के किला मैदान में पहुँचे और लोगो से वोट देने की अपील की वही मुकेश साहनी भी मौजूद रहे । इंडी गठबंधन से सुधाकर सिंह ने आज अपना अपना पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने के बाद सुधाकर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उनको जनता का समर्थन भरपूर रूप से मिल रहा हैं भाजपा से लोग त्रस्त है लोगो को डर लग रहा है कि हमने जो 10 साल मंहगाई, बेरोजगारी झेली हैं जो झूठ का पुलिंदा गढ़ा गया हैं वो अब फिर न आए.. हमारी लड़ाई किसी से नहीं है हम जनता के हक के लिए लड़ रहे हैं

तेजस्वी यादव ने विपक्ष पर साधा निशान

हिंदी उम्मीदवार सुधाकर सिंह के नामांकन में पहुंचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मौजूद जनता से सुधाकर सिंह को वोट देने की अपील की वहीं मंच से कहां की बक्सर के महान जनता. तेजस्वी को आपका समर्थन मिलेगा ना तो मैं यह माल अपने प्रत्याशी सुधाकर सिंह को पहना दूं, बीजेपी वालों ने बेरोजगारी महंगाई बढ़ा दिया है इससे लड़ने के लिए हमें आपकी एक-एक वोट की जरूरत है क्या आप हमें अपना वोट दोगे ना। इसके बाद सुधाकर सिंह को माला पहना करते तेजस्वी यादव बक्सर से पटना के लिए निकल गए

इंडी गठबंधन से सुधाकर सिंह ने भरा पर्चा पहुंचे तेजस्वी

बक्सर लोकसभा से एनडीए उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी ने किया नामांकन

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर:- अंतिम  चरण के लिए नामांकन का दौर जारी हैं जो 14 मई तक चलेगा जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई को निर्धारित कि गई हैं। इसी क्रम में आज बक्सर लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार मिथलेश तिवारी ने अपना पर्चा दाखिल किया।


मिथलेश तिवारी ने पर्चा दाखिल करने के बाद पत्रकारों से वार्ता के क्रम में इंडी उम्मीदवार सुधाकर सिंह पर कई गम्भीर आरोप लगाए और कहा कि लालटेन का तेल अब खत्म हो गया हैं। जिसकी उपलब्धता अब मार्केट में नही हैं।

क्योंकि अब लोग उसको पंसद नही करते ।आगे उन्होंने कहा कि हम प्रचंड बहुमत प्राप्त करेंगे और बीजेपी की सरकार मोदी जी के नेतृत्व में पुनः एकबार बनने जा रही हैं। साथ मे उनके साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी रैली और नामांकन में उनके साथ शामिल हुए और पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने ने अपनी जीत का दावा किया हैं। 

बक्सर लोकसभा से एनडीए उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी ने किया नामांकन

अग्नि पीड़ित परिवार से मिले BJP उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी

पीड़ित परिवार से मिलते भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/लोकसभा क्षेत्र के राजपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले बेलही गाव में बीते दिन पहले आग लगने से सैकड़ों एकड़ गेहूं जल कर के राख मैं तब्दील हो गया था. वहीं स्व० रमावती देवी और स्व० लालजी राम की आग के चपेट में आने से मृत्यु हो गई थी. जबकि उसी परिवार के लालू राम और ददन राम बुरी तरह से घायल हो गए थे.


जिनका इलाज चल रहा है। बताते चलें कि बक्सर लोक सभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी शनिवार को बेलही गाव पहुँचकर पीड़ित परिवार से मिले एवं बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम से बात करके पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का आ वासन दिया. वहीं घायलों के बेहतर इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन से बात कि।

अग्नि पीड़ित परिवार से मिले BJP उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी

बिहार में प्रथम चरण के लिय शुरू हुआ आज मतदान

BY AMIT KUMAR 

M V ONLINE BIHAR NEWS/जमुई/लोक सभा क्षेत्र में पड़ने वाले मुंगेर जिला का तारापुर बिधान सभा क्षेत्र में मुंगेर जिला प्रशासन कि सारी तैयारियां पूरी मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा मतदान । सुबह से ही बूथों पे पहुंचने लगे मतदाता ।

बता दें कि जमुई लोक सभा क्षेत्र में पड़ने वाला मुंगेर जिला का तारापुर बिधान सभा क्षेत्र के 340 बूथों पर आज मतदान । मतदान केंद्रों पर सुबह से ही पहुंचने लगे मतदाता । जानकारी के अनुसार 340 बूथों में से 50 से अधिक नक्सली प्रभावित बूथ । जहां सुरक्षा के किए गए है पुख्ता इंतजाम । मतदाताओं को सहयोग के लिए हेल्प डेस्क बनाए गए है इसके अलावा मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के सहयोग के लिए होमगार्ड जवानों और वोलेंटियर को लगाया गया है, सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं और गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सुबिधा की गई है और सभी मतदान केंद्रों पर डॉक्टरों एवं नर्सों कि तैनाती की है।

बिहार में प्रथम चरण के लिय शुरू हुआ आज मतदान

लोकसभा चुनाव को लेकर JDU ने जारी किया अपने 16 उम्मीदवारों की लिस्ट

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/PATNA/लोकसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए जदयू ने अपने 16 उम्मीदवारों का लिस्ट जारी कर दिया है। जिस लिस्ट में जदयू के कई गद्दार नेता शामिल है।

• भागलपुर- अजय कुमार मंडल (मंडल जाति)

• बांका- गिरधारी यादव (यादव जाति)

• गोपालगंज- डॉ. आलोक कुमार सुमन (हरिजन)

• जहानाबाद- चंद्रेश्वर चंद्रवंशी (अति पिछड़ा)

• झंझारपुर- रामप्रीत मंडल (अतिपिछड़ा)

• कटिहार- दुलालचंद गोस्वामी 

• मधेपुरा- दिनेशचंद्र यादव

• मुंगेर- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह

• नालंदा- कौशलेंद्र

• पूर्णिया- संतोष कुशवाहा

• सुपौल- दिलेश्वर कामत 

• वाल्मीकिनगर- सुनील कुमार (कुशवाहा)


4 प्रत्याशियों के नए नाम

शिवहर- लवली आनंद

सीतामढ़ी- देवेश चंद्र ठाकुर

सिवाय- राजलक्ष्मी कुशवाहा

किशनगंज- मास्टर मुजाही 

इनका नाम का टिकट कट गया है

काराकाट - महाबली सिंह का टिकट कट गया है क्योंकि यह सीट उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को चली गई।

गया-विजय मांझी का टिकट कट गया है क्योंकि यह सीट जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को मिली है।

सीतामढ़ी - सुनिल कुमार पिंटू का टिकट कट गया है उनकी जगह पर दिनेश चंद्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है।

सिवान- कविता सिंह का नाम कट गया है उनकी जगह पर  राजलक्ष्मी कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है।

जेडीयू ने 11 उम्मीदवार को पिछड़ा और अति पिछड़ा को टिकट दिया है।3 सवर्ण जाति को टिकट दिया है।1 अल्पसंख्यक और 1 हरिजन जाति को टिकट दिया गया है।

लोकसभा चुनाव को लेकर JDU ने जारी किया अपने 16 उम्मीदवारों की लिस्ट

ब्रह्मपुर विधायक के घर से आयकर की छापेमारी खत्म मिलने पहुचे पूर्व मंत्री

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/चक्की/ आरजेडी कोटे के ब्रह्मपुर विधायक शंभू नाथ सिंह यादव के निजी गांव चक्की समेत कुल 16 ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग    ( IT )  की छापेमारी तकरीबन 45 घंटो तक चली जिसमे विभाग के के अधिकारियों के द्वारा जमीन सहित अन्य दस्तावेजों को खंगाला गया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बता दें की ब्रह्मपुर विधानसभा के वर्तमान विधायक शंभू नाथ सिंह यादव के कुल 17 ठिकानों पर बुधवार को आयकर विभाग की टीम सुबह 5बजे एक साथ छापेमारी करने पहुंची थी। बताया जा रहा है की आय से अधिक संपत्ति और कर चोरी के मामले में छापेमारी की गई थी। वही विधायक के चक्की स्थित फ्लावर मिल, स्कूल, आवास, ईंट-भट्टा,  बिहटा होटल, रेस्टोरेंट, बिहटा पेट्रोल, पंप उत्तर प्रदेश के होटल पर टीम पहुंची साथ ही विभिन्न गांवों में रहने वाले विधायक के मैनेजर मुंशी व अन्य करीबी कर्मचारियों के आवास पर पहुच आयकर विभाग की टीम के द्वारा जांच की गई।

शुक्रवार को रात तकरीबन 2बजे टीम इनके आवास से निकल गई जानकारी देते हुए विधायक शंभू नाथ सिंह यादव ने बताया कि आयकर विभाग की टीम मुझसे पूछताछ की तो मैंने आयकर विभाग को मदद करते हुए सभी प्रश्नों का उत्तर दे दिया हालांकि यह मेरी अग्नि परीक्षा थी जिससे हम सफलतापूर्वक पास हो गया। 

मिलने पहुचे पूर्व मंत्री 

डुमराँव विधानसभा के पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री ददन पहलवान यादव आईटी की रेड के बाद वर्तमान ब्रह्मपुर विधानसभा के विधायक शंभू नाथ यादव से मिलने पहुंचे जहां दोनों लोगों के बीच इस हुए जांच पर वार्तालाप हुई हालांकि चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद एक साथ मिलने वाली तस्वीर राजनीति गलियारों में चर्चा शुरू कर दि है.

समर्थको में उत्साह

हवा की जांच एजेंसी टीम के जाने के बाद विधायक आवास पर मौजूद समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला उत्तरी नैनिजोर मुखिया प्रतिनिधि विधायक आवास पर पहुंच इस मामले पर बातचीत की और कहां की यह सब BJP का राजनीतिक षड्यंत्र है और हमारे नेता को डराने के लिए किया गया था। इन सबसे हम लोग डरने वाले नहीं हैं।

ब्रह्मपुर विधायक के घर से आयकर की छापेमारी खत्म मिलने पहुचे पूर्व मंत्री

किसने फेंका तेजस्वी के ऊपर फोन

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/ ऐतिहासिक किला मैदान में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सभा को संबोधित कर रहे थे। तभी एक अजीबो गरीय दृश्य देखने को मिला कि भीड़ में से किसी युवक द्वारा मोबाईल सेट को तेजस्वी यादव के ऊपर तेजी से फेका गया। परंतु मोबाईल उनको पास  जा गीरी हालांकि इससे किसी को चोट नहीं पहुंची है।


जब तक इस दृश्य को लोग समझ पाते तब तक भाषण की समाप्ती हुई और युवक का आता-पता नहीं चल पाया। बहरहाल कार्यकर्ताओं द्वारा इस वाक्या को सम्झने का पूरा प्रयास किया गया कि आखिर ऐसा करने वाला वह कौन व्यक्ति है।

प्रशासन भी इसे पता करने में जुटी दिखी। हालांकि यह बड़ी चूक मानी जाएगी क्योंकि तेजस्वी प्रसाद यादव की सुरक्षा व्यवस्था इतनी चुस्त और दुरुस्त है लेकिन मोबाइल फोन तेजस्वी यादव के पास कैसे उड़ते हुए पहुंच गया

किसने फेंका तेजस्वी के ऊपर फोन

तेजस्वी यादव की जान विश्वास यात्रा पहुंची बक्सर तो दिखा कुछ ऐसा

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR/बक्सर/नीतीश कुमार से अलग होने के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव अब अपने जन विश्वास यात्रा के तहत जनता के बीच पहुंच रहे हैं. यात्रा के चौथे पड़ाव में तेजस्वी यादव ने बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में सभा को संबोधित किया। मंच से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए बीजेपी से पूछा कि क्या मोदी जी गारंटी लेंगे की नीतीश चाचा इस बार नहीं पलटी मारेंगे। यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि आदरणीय लालू प्रसाद यादव की राजद A-टू-Z की पार्टी है। 


पार्टी कार्यकर्ताओं को 3 मार्च को दिया निमंत्रण 

जैसे ही तेजस्वी प्रसाद यादव मंच पर बोलना शुरू किया तो मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई लेकिन उन्होंने अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आगामी 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आप सभी इकट्ठा होइए और आप सभी को हम बता दें कि हमारी पार्टी ने यह तय किया था कि जिस परिवार में नौकरी नहीं है उनको ₹200000 और जो भूमिहीन है उनको हम ₹100000 तथा जिनके मकान नहीं बना है उन्हें 1 लाख ₹20000 देने की योजना बनाए थे लेकिन पालटू चाचा हमें धोखा दे दिए। हमें नया बिहार बनाना है नीतीश कुमार जी बुजुर्ग हो गए हैं उनसे बिहार चलने वाला नहीं है अब वह थक गए हैं इसलिए बिहार में परिवर्तन की जरूरत है परिवर्तन चाहते हैं ना आप तो हमारा सहयोग कीजिए और महागठबंधन को मजबूत करिए.

स्थाई सांसद अश्विनी चौबे पर तेजस्वी ने की टिप्पणी

लगातार बक्सर लोकसभा से भाजपा के लोग जीते हुए हैं लेकिन आप अपने दिल पर हाथ रखकर बोलिए कि क्या विकास हुआ है बक्सर में यह केवल देश को लूटने का काम कर रही है बीजेपी लेकिन आप हमारे मालिक है इसलिए आपके बीच हम आए हुए हैं और हमें उम्मीद है कि हमारे मालिक हमें आशीर्वाद आने वाले लोकसभा में जरूर देंगे. इस दौरान राजद के साथ कांग्रेस, और सीपीआई एम एल के नेता मंच पर मौजूद दिखे।

हालांकि उन्होंने सीतामढ़ी की बात को दोहराते हुए बक्सर में भी मंच से यह कहां की

MY नहीं ये BAAP की पार्टी है। और BAAP का मतलब समझाते हुए तेजस्वी ने बताया B मतलब बहुजन, A मतलब अगड़ा, और दूसरा A मतलब आधी आबादी महिला, P मतलब पुअर (गरीब) की पार्टी। हमारा संकल्प था बिहार को विकसित राज बनाने का लेकिन चाचा के मन में पता ना क्या था कि वह हमसे अलग हो गए.

तेजस्वी यादव की जान विश्वास यात्रा पहुंची बक्सर तो दिखा कुछ ऐसा

सिमरी प्रमुख और उप के खिलाफ पुनः एकबार अविश्वास प्रस्ताव के BDO को दिया गया ज्ञापन
BY ADMIN 
M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/सिमरी/ प्रखंड प्रमुख प्रियंका पाठक एवं उप प्रमुख चंदन कुवंर के खिलाफ विपक्ष के द्वारा लाये गए अविश्वास प्रस्ताव एक बार फिर राजनीतिक महौल को गर्म कर दिया है शनिवार को 18 सदस्यीय पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा को लिखित हस्ताक्षर के साथ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तिथि निर्धारित कर आवेदन दिया है।

वहीं कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिये गए ज्ञापन विपक्ष के द्वारा बताया गया है कि विगत 01 जनवरी को प्रमुख एवं उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए ज्ञापन सौंपा गया था।

लिहाजा कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक के लिए 18 जनवरी को समय निर्धारित किया गया था लेकिन पटना उच्च न्यायालय के द्वारा केस संख्या CWJC 617/2024 के तहत वर्तमान प्रमुख प्रियंका पाठक एवं उप प्रमुख चंदन कुंवर के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर 12 जनवरी को अगले आदेश तक रोक लगा दिया था

जबकि पुनः 18 जनवरी को पटना उच्च न्यायालय के द्वारा उक्त केस को खारिज कर दिया गया है तथा इस संबंध में कोई केस पटना उच्च न्यायालय में लंबित नहीं है इसलिए 22 जनवरी को समय दोपहर 01 बजे से प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा प्रखंड सभागार में किया

जाय बतादें कि पंचायती राज अधिनियम 2006 के धारा 44 (3) के तहत पंचायत समिति के सदस्यों का अधिकार दिया गया है कि अविश्वास प्रस्ताव के दिये गए आवेदन की तिथि से ह 15 दिन के अंदर बैठक की तिथि निर्धारित नहीं किया जाता हैं

तो एक तिहाई सदस्य बैठक की तिथि तय कर सदस्य फिर से उन्हें आवेदन देंगे और इस तिथि को वह बैठक बुलाया जायेगा और बीपीआरओ इसी दिन संचिका तैयार करेंगें बहरहाल अविश्वास प्रस्ताव पर इनका है

हस्ताक्षर पंचायत समिति सदस्य सुशीला देवी के नेतृत्व में दिए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जिन पंचायत समिति सदस्यों का हस्ताक्षर है उनमें कलावती देवी, गायत्री देवी ,रचना कुमारी, मनोज कुमार ओझा, अजय कुमार ओझा,विजय बीन,संतोष यादव,मोतीझारी देवी,संगीता कुमारी,दिनेश कुमार साहू,सुबास गोड़,सिम्पी देवी,आशा देवी, विमलेश कुमार ओझा,रीमा राय,पूजा देवी दीपक कुमार का नाम शामिल हैं।

सिमरी प्रमुख और उप के खिलाफ पुनः एकबार अविश्वास प्रस्ताव के BDO को दिया गया ज्ञापन

बिहार के नई सरकार में कौन बने किस विभाग के नए मंत्री देखिए पूरी लिस्ट

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/पटना/बिहार में बीजेपी और जेडीयू की नई सरकार बनी हुई है जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री के पद पर सम्राट चौधरी तथा विजय कुमार सिंह बने हुए हैं. आज नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया गया।  जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है। 






बिहार के नई सरकार में कौन बने किस विभाग के नए मंत्री देखिए पूरी लिस्ट

https://www.facebook.com/mvonlinebiharnews/