anish बक्सर से BSP प्रत्याशी अनिल चौधरी ने रामगढ़ विधानसभा में चलाया जनसंपर्क अभियान - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

बक्सर से BSP प्रत्याशी अनिल चौधरी ने रामगढ़ विधानसभा में चलाया जनसंपर्क अभियान


BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर : लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अनिल चौधरी के द्वारा रामगढ़ विधानसभा में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जहां उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधानसभा विकास से कोसों दूर है। बक्सर लोकसभा के रामगढ़ क्षेत्र को बेहतर में विकास की गंगा बहाने के लिए बहन मायावती ने हमें भेजा है। वो व्यवस्था जिसके कारण क्षेत्र का विकास नही हुआ उस विकास को करने के लिए हम और बहुजन समाज पार्टी प्रतिबद्ध है।


आज किसान के फसलों का सही मूल्य नही मिल पा रहा है. किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए, युवा भाई - बहनों की शिक्षा के लिए रामगढ़, दुर्गावती और नुआंव में कॉलेज खुले, मैं उस व्यवस्था की लड़ाई लड़ना चाहता हूं। हमलोग को सबसे पहले अपने समाज को शिक्षित बनाना होगा।

आप सबके के लिए उद्योग, धंधे की व्यवस्था कराना है जिससे रामगढ़ समेत पूरा बक्सर लोकसभा मजबूत होगा। बक्सर लोकसभा की हम आर्थिक, शैक्षणिक और कृषि के क्षेत्र में मजबूत करना चाहते है। उन्होंने सबों से अपील करते हुए कहा की इस बार इस सामंतवाद और मनुवादी व्यस्था को धाराशाही कीजिए और अपने भाई, अपने बेटा अनिल चौधरी को एक एक वोट देकर बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करे और बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लें।

कैमूर जिला अध्यक्ष छोटे लाल भारती और सतीश यादव (पिंटू यादव) के नेतृत्व में अनिल चौधरी ने रामगढ़ विधानसभा के खजुरा, सरैया, सखेलीपुर धमसराय, ढनहर, भानपुर, कर्मनाशा बाजार, छांव मोड़, कुडारी, छांव, मधुरा, रघुनाथपुर, सोहपुर, खामिदौरा, गोरार, सरियांव, मरहियां मोड़, दुर्गावती बाजार, डहला मोड़, चेहरियां बाजार समेत लगभग दो दर्जन से ऊपर गांव में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर आशीर्वाद मांगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया। सभी ने जनता से अनिल चौधरी और हांथी निशान पर वोट करने की अपील की।

मौके पर जिला अध्यक्ष छोटेलाल, पूर्व बक्सर लोकसभा प्रत्याशी सुशील कुशवाहा, सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव, सौरभ पासवान जिला उपाध्यक्ष अंतिम सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष मोहन राम, जिला प्रभारी सुग्रीव गुप्ता प्रखंड अध्यक्ष नुआंव रमेश राम, प्रखंड अध्यक्ष रामगढ़ गोरख सम्राट, प्रखंड अध्यक्ष दुर्गावती शशि कांत यादव समेत सैंकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

बक्सर से BSP प्रत्याशी अनिल चौधरी ने रामगढ़ विधानसभा में चलाया जनसंपर्क अभियान

बक्सर से BSP प्रत्याशी अनिल चौधरी ने रामगढ़ विधानसभा में चलाया जनसंपर्क अभियान


BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर : लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अनिल चौधरी के द्वारा रामगढ़ विधानसभा में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जहां उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधानसभा विकास से कोसों दूर है। बक्सर लोकसभा के रामगढ़ क्षेत्र को बेहतर में विकास की गंगा बहाने के लिए बहन मायावती ने हमें भेजा है। वो व्यवस्था जिसके कारण क्षेत्र का विकास नही हुआ उस विकास को करने के लिए हम और बहुजन समाज पार्टी प्रतिबद्ध है।


आज किसान के फसलों का सही मूल्य नही मिल पा रहा है. किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए, युवा भाई - बहनों की शिक्षा के लिए रामगढ़, दुर्गावती और नुआंव में कॉलेज खुले, मैं उस व्यवस्था की लड़ाई लड़ना चाहता हूं। हमलोग को सबसे पहले अपने समाज को शिक्षित बनाना होगा।

आप सबके के लिए उद्योग, धंधे की व्यवस्था कराना है जिससे रामगढ़ समेत पूरा बक्सर लोकसभा मजबूत होगा। बक्सर लोकसभा की हम आर्थिक, शैक्षणिक और कृषि के क्षेत्र में मजबूत करना चाहते है। उन्होंने सबों से अपील करते हुए कहा की इस बार इस सामंतवाद और मनुवादी व्यस्था को धाराशाही कीजिए और अपने भाई, अपने बेटा अनिल चौधरी को एक एक वोट देकर बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करे और बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लें।

कैमूर जिला अध्यक्ष छोटे लाल भारती और सतीश यादव (पिंटू यादव) के नेतृत्व में अनिल चौधरी ने रामगढ़ विधानसभा के खजुरा, सरैया, सखेलीपुर धमसराय, ढनहर, भानपुर, कर्मनाशा बाजार, छांव मोड़, कुडारी, छांव, मधुरा, रघुनाथपुर, सोहपुर, खामिदौरा, गोरार, सरियांव, मरहियां मोड़, दुर्गावती बाजार, डहला मोड़, चेहरियां बाजार समेत लगभग दो दर्जन से ऊपर गांव में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर आशीर्वाद मांगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया। सभी ने जनता से अनिल चौधरी और हांथी निशान पर वोट करने की अपील की।

मौके पर जिला अध्यक्ष छोटेलाल, पूर्व बक्सर लोकसभा प्रत्याशी सुशील कुशवाहा, सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव, सौरभ पासवान जिला उपाध्यक्ष अंतिम सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष मोहन राम, जिला प्रभारी सुग्रीव गुप्ता प्रखंड अध्यक्ष नुआंव रमेश राम, प्रखंड अध्यक्ष रामगढ़ गोरख सम्राट, प्रखंड अध्यक्ष दुर्गावती शशि कांत यादव समेत सैंकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।