नगर परिषद उप-चुनाव में बेबी देवी ने मारी बाज़ी बनी उप चेयरमैन
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर / नगर परिषद बक्सर के हालिया उप-चुनाव में सुनील मिश्रा समर्थित बेबी देवी ने शानदार जीत दर्ज की है। हालांकि कई उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत को दाव पे लगाया था. लेकिन एक उम्मीदवार ने जोरदार मुकाबला किया, फिरभी बेबी देवी ने निर्णायक बढ़त बनाए रखी और जीत हासिल की।
परिणाम व प्रतिक्रिया
बेबी देवी ने लगभग कुल 9877 वोट पाकर बेहतरीन जीत हासिल की।
उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी, सोनी देवी को 9127 मत मिला और वो दूसरे स्थान पर रहीं,
मतों का अन्तर, 750 रहा है
बेबी देवी ने जीत के बाद कहा,
यह जीत नगरवासियों के विश्वास की जीत है। अब मैं अपने विकास के वादे पूरे करूंगी—सड़कों का उत्थान, साफ-सफाई और माताओं–बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दूंगी।”
जनता की उम्मीदें
स्थानीय लोगों ने बेबी देवी की जीत का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि नई पार्षद अपने वादों को धरातल पर लाएंगी। वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों ने विशेष रूप से नल–जलग्रहण योजना, फुटपाथ व तारबंदी की व्यवस्था, और महिला सुरक्षा को लेकर पुख्ता कदम उठाने की मांग की है।