अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर परिषद उपचुनाव को लेकर दिए निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर :- आगामी नगर परिषद उपचुनाव को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) अविनाश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बक्सर नगर क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को निर्धारित तिथि तक अस्थायी रूप से बंद रखने का आदेश जारी किया है।
एसडीएम अविनाश कुमार के द्वारा जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि चुनाव से जुड़ी प्रशासनिक तैयारियों, मतदान केंद्रों की व्यवस्था और सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया है। आदेश के अनुसार, जिन स्कूलों को मतदान केंद्र बनाया गया है, वहां पहले से ही आवश्यक व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई हैं।
किया है आदेश
राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना के पत्रांक-2228, दिनांक-24.05.2025 से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में नगर परिषद, बक्सर के उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड सं0-20 के पार्षद पद का निर्वाचन हेतु मतदान की तिथि 28.06.2025 को निर्धारित हैं। ज्ञातव्य है कि नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं सरकारी संस्थानों में मतदान केन्द्र अवस्थित हैं। अतः विधि व्यवस्था के मद्देनजर मैं अविनाश कुमार, निर्वाची पदाधिकारी (न ०प०)-सह अनुमण्डल दण्डाधिकारी, बक्सर, नगर परिषद, बक्सर क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालायों जिनमें मतदान केन्द्र अवस्थित है, के साथ-साथ अन्य सरकारी एवं निजी विद्यालयों को मतदान की तिथि दिनांक 28.06.2025 को शिक्षण कार्य बन्द करने का आदेश देता हूँ। यह आदेश मेरे हस्ताक्षर एवं मुहर से निर्गत किया जाता हैं
एसडीएम ने कहा, “नगर परिषद उपचुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यों के संचालन में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए यह आवश्यक कदम उठाया गया है। सभी स्कूल प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है।”
इस निर्णय के बाद स्कूलों में पढ़ाई कुछ दिन के लिए प्रभावित जरूर होगी, लेकिन प्रशासन का मानना है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सफलता के लिए यह एक आवश्यक कदम है।
स्कूलों को बंद रखने की तिथि और समय की जानकारी संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से सभी स्कूलों को भेज दी गई है। आदेश का उल्लंघन करने वाले संस्थानों पर प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।