anish जानिए बिहार में कहा पुलिस ने पकडा 7 लाख की शराब - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

जानिए बिहार में कहा पुलिस ने पकडा 7 लाख की शराब

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

भोजपुर :- बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी लागू है.  लेकिन कहीं ना कहीं शराब की बड़ी खेप मिल ही जाती है पुलिस को, ऐसा ही मामला हुआ है. भोजपुर में जहा  जिलापदाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के बिरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश कुमार को गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश कि ओर से एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब पटना की ओर जा रहा है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर द्वारा निरीक्षक राहुल  कुमार दुबे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

जप्त की गई ट्रक 

बक्सर पटना फोर लेन पर गीधा मुसहरी के पास, (थाना-गीधा, जिला-भोजपुर) में एक दस चक्का ट्रक की जाँच करने पर ट्रक के डाले में ड्राइवर केबिन से सटे लोहे का बना गुप्त तहखाने के अंदर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। ट्रक पर निबंधन संख्या UP78CT-2565 अंकित पाया गया। 

कहा के है तस्कर 

ट्रक के चालक राजीव कुमार, रामपुर हसन लई, थाना- बिहटा, जिला-पटना, बिहार, के साथ एक और व्यक्ति गोविंदा कुमार रामपुर हसन लई, थाना- बिहटा, जिला-पटना, बिहार को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्यवाई हेतु न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है। उक्त वाहन से जप्त शराब का बाजार मूल्य तकरीबन 07 लाख के करीब आँका गया है। 

कहा जाने वाला था शराब 

जप्त शराब को उत्तर प्रदेश से पटना ले जाया जा रहा था। छापेमारी दल में निरीक्षक राहुल कुमार दुबे, सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार के साथ साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान सामिल थे। मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

जानिए बिहार में कहा पुलिस ने पकडा 7 लाख की शराब

जानिए बिहार में कहा पुलिस ने पकडा 7 लाख की शराब

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

भोजपुर :- बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी लागू है.  लेकिन कहीं ना कहीं शराब की बड़ी खेप मिल ही जाती है पुलिस को, ऐसा ही मामला हुआ है. भोजपुर में जहा  जिलापदाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के बिरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश कुमार को गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश कि ओर से एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब पटना की ओर जा रहा है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर द्वारा निरीक्षक राहुल  कुमार दुबे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

जप्त की गई ट्रक 

बक्सर पटना फोर लेन पर गीधा मुसहरी के पास, (थाना-गीधा, जिला-भोजपुर) में एक दस चक्का ट्रक की जाँच करने पर ट्रक के डाले में ड्राइवर केबिन से सटे लोहे का बना गुप्त तहखाने के अंदर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। ट्रक पर निबंधन संख्या UP78CT-2565 अंकित पाया गया। 

कहा के है तस्कर 

ट्रक के चालक राजीव कुमार, रामपुर हसन लई, थाना- बिहटा, जिला-पटना, बिहार, के साथ एक और व्यक्ति गोविंदा कुमार रामपुर हसन लई, थाना- बिहटा, जिला-पटना, बिहार को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्यवाई हेतु न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है। उक्त वाहन से जप्त शराब का बाजार मूल्य तकरीबन 07 लाख के करीब आँका गया है। 

कहा जाने वाला था शराब 

जप्त शराब को उत्तर प्रदेश से पटना ले जाया जा रहा था। छापेमारी दल में निरीक्षक राहुल कुमार दुबे, सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार के साथ साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान सामिल थे। मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।