anish महागठबंधन प्रत्याशी ने किया बाइक रैली - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

महागठबंधन प्रत्याशी ने किया बाइक रैली

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह के समर्थन में बक्सर शहर के युवाओं ने “बाइक रैली” का आयोजन किया, जिसमें महागठबंधन प्रत्याशी सुधाकर सिंह भी मौजूद दिखे सिंह और सफल बनाने के लिए सभी बक्सरवासियो को हृदय से आभार धन्यवाद भी दिए.


मीडिया से बातचीत के दौरान सुधाकर सिंह ने विपक्ष पर शब्दों का वार करते हुए कहा कि पूरा घूमने के बाद यही समझ में आया कि यह गांव से बेहतर नहीं है. यहा नगरीय ढांचा नहीं के बराबर है. जो शहरो के लिए मूलभूत आवश्यकता होता है। वो नही दिखाई दिया पूरा सड़क गड्ढे में तब्दील शहर का कहीं सीवरेज नहीं कहीं बाजार लगाने के लिए कोई प्लेटफार्म नहीं सड़क के किनारे ही लोग बाजार लगाए हुए हैं. बिहार में नीतीश कुमार और देश में मोदी सरकार जो स्मार्ट सिटी का नारा बुलंद करके देश की सत्ता में आई है.

अगर देखना है, तो बक्सर शहर के नरक को देखेंगे तो इसे समझ में आएगा कि स्मार्ट सिटी एक छलावा था. एक जुमला था जमीनी हकीकत से कोई लेना देना नहीं था. उनके द्वारा यह भी कहा कि सभी शहरवासी ने बहुत ही अनुशासित और उत्साहपूर्ण तरीके से रैली में हिस्सा लिए. आगे सुधाकर सिंह ने कहा कि मेरा विश्वास है कि आगे आने वाले समय में भी सभी मिलकर बक्सर शहर के विकास और गौरव में योगदान करेंगे…

महागठबंधन प्रत्याशी ने किया बाइक रैली

महागठबंधन प्रत्याशी ने किया बाइक रैली

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह के समर्थन में बक्सर शहर के युवाओं ने “बाइक रैली” का आयोजन किया, जिसमें महागठबंधन प्रत्याशी सुधाकर सिंह भी मौजूद दिखे सिंह और सफल बनाने के लिए सभी बक्सरवासियो को हृदय से आभार धन्यवाद भी दिए.


मीडिया से बातचीत के दौरान सुधाकर सिंह ने विपक्ष पर शब्दों का वार करते हुए कहा कि पूरा घूमने के बाद यही समझ में आया कि यह गांव से बेहतर नहीं है. यहा नगरीय ढांचा नहीं के बराबर है. जो शहरो के लिए मूलभूत आवश्यकता होता है। वो नही दिखाई दिया पूरा सड़क गड्ढे में तब्दील शहर का कहीं सीवरेज नहीं कहीं बाजार लगाने के लिए कोई प्लेटफार्म नहीं सड़क के किनारे ही लोग बाजार लगाए हुए हैं. बिहार में नीतीश कुमार और देश में मोदी सरकार जो स्मार्ट सिटी का नारा बुलंद करके देश की सत्ता में आई है.

अगर देखना है, तो बक्सर शहर के नरक को देखेंगे तो इसे समझ में आएगा कि स्मार्ट सिटी एक छलावा था. एक जुमला था जमीनी हकीकत से कोई लेना देना नहीं था. उनके द्वारा यह भी कहा कि सभी शहरवासी ने बहुत ही अनुशासित और उत्साहपूर्ण तरीके से रैली में हिस्सा लिए. आगे सुधाकर सिंह ने कहा कि मेरा विश्वास है कि आगे आने वाले समय में भी सभी मिलकर बक्सर शहर के विकास और गौरव में योगदान करेंगे…