BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/ब्रह्मपुर :- थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रम्हामेश्वर नाथ मंदिर में स्थित पाेखरे में स्नान करने के दौरान कल एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय गाेताखाेराें के मदद से पानी में डूबे किशाेर काे ढूंढने का प्रयास कर रही थी लेकिन देर शाम तक किशाेर काे पोखरे के पानी से बरामद नहीं किया जा सका लेकिन आज सुबह ब्रह्मपुर थाना प्रभारी ने बताया कि डूबे हुए किशोर की लाश को एनडीआरएफ के गोताखोरों की मदद से प्राप्त कर लिया गया हैं।
घटना के बाद परिजनाें का राे-राे कर बुरा हाल है। प्राप्त सूचना के अनुसार ब्रह्मपुर निवासी
घटना के बाद परिजनाें का राे-राे कर बुरा हाल है। प्राप्त सूचना के अनुसार ब्रह्मपुर निवासी
मनाेज यादव का पुत्र निरंजन कुमार जिसकी उम्र 12वर्ष बताई जा रही हैं अपने चार दाेस्ताें के साथ शुक्रवार को दाेपहर करीब ढाई बजे पाेखरे में स्नान करने गया था। स्नान करने के दाैरान निरंजन कुमार गहरे पानी में डूबने लगा। जिसके बाद निरंजन के साथ आए दाेस्ताें ने हो हल्ला किया ताे आसपास के लाेग माैके पर पहुँच कर बचाने का प्रयास करने लगें। वही ग्रामीणाें की सूचना पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन भी माैके पर पहुंच गई। प्रशासन ने स्थानीय गाेताखाेराें के मदद से किशाेर काे पानी से बाहर निकालने के प्रयास में जुट गई।
घटना की सूचना मिलते ही किशाेर के परिजनों में काेहराम मच गया। देर शाम तक पानी में डूबे किशाेर को बाहर नहीं निकाला जा सका। जिसके बाद प्रशासन तरफ से अंचलाधिकारीऔर एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुच गए। इस बाबत जनकारी देते हुए आरओ राेहित अग्रवाल ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हाे चुकी हैै। जिसके बाद आज सुबह किशोर की लाश को एनडीआरएफ की टीम द्वारा प्राप्त कर लिया गया हैं और प्रशासन द्वारा आगे की कारवाई की जा रही हैं।