anish परिवाहन पदाधिकारी ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया जप्त किया 268500 रूपये - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

परिवाहन पदाधिकारी ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया जप्त किया 268500 रूपये

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/लोकसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए बिहार प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क दिख रही है। बताते चले की बक्सर परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार के द्वारा जिले के दानी कुटिया में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जहां रोड पर सरपट दौड़ने वाली गाड़ियों के कागजातों का जांच किया गया इसी क्रम में 34 वाहनों से तकरीबन 2 लाख 68 हज़ार 500 सौ0 रूपये का जुर्माना वसूला गया. बताते चले के आचार संहिता लागू है ऐसे में मोटी रकम लेकर के गाड़ियों में एक जगह से दूसरे जगह जाने वाले लोगों के ऊपर भी प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करते हुए रकम को जप्त कर लिया जा रहा है.

बक्सर परिवाहन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में 34 गाड़ियों से 268500 जुर्माना के रूप में वसूला गया है जिन गाड़ियों से यह पैसा वसूला गया है उनके पास गाड़ी का पूरी कागजात नहीं थी जिसके कारण उनके ऊपर कार्रवाई करते हुए दंड स्वरूप जुर्माना वसूला गया है.

परिवाहन पदाधिकारी ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया जप्त किया 268500 रूपये

परिवाहन पदाधिकारी ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया जप्त किया 268500 रूपये

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/लोकसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए बिहार प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क दिख रही है। बताते चले की बक्सर परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार के द्वारा जिले के दानी कुटिया में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जहां रोड पर सरपट दौड़ने वाली गाड़ियों के कागजातों का जांच किया गया इसी क्रम में 34 वाहनों से तकरीबन 2 लाख 68 हज़ार 500 सौ0 रूपये का जुर्माना वसूला गया. बताते चले के आचार संहिता लागू है ऐसे में मोटी रकम लेकर के गाड़ियों में एक जगह से दूसरे जगह जाने वाले लोगों के ऊपर भी प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करते हुए रकम को जप्त कर लिया जा रहा है.

बक्सर परिवाहन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में 34 गाड़ियों से 268500 जुर्माना के रूप में वसूला गया है जिन गाड़ियों से यह पैसा वसूला गया है उनके पास गाड़ी का पूरी कागजात नहीं थी जिसके कारण उनके ऊपर कार्रवाई करते हुए दंड स्वरूप जुर्माना वसूला गया है.