anish कोईलवर तटबंध सड़क के किनारे खाई में पलटी जीप मौके पर 2 महिला की मौत एक इलाज के दौरान तोड़ दी दम - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

कोईलवर तटबंध सड़क के किनारे खाई में पलटी जीप मौके पर 2 महिला की मौत एक इलाज के दौरान तोड़ दी दम

BY JITENDRA TIWARI 

M V ONLINE BIHAR NEWS/ब्रह्मपुर/कहा जाता है कि जाके राखे साइयां मार सके ना कोई आज यह कहावत चरितार्थ होती हुई देखने को मिलीं है।ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के महादेव डेरा के समीप बक्सर कोईलवर तटबंध पर रामनवमी पर्व के पावन अवसर पर उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के नव बस्ती बेदुआ जापलिंगंज दुर्गा मंदिर निवासी मोती लाल वर्मा अपने परिवार के साथ कमांडर जीप से बक्सर जिले के ब्रह्मपुर प्रखण्ड के नैनीजोर थाना क्षेत्र के महुआर गांव स्थति दूर्गा देवी स्थान पूजा पाठ करने के लिए जा रहे थे।


तभी अचानक समय करीब दोपहर के बारह बजे महादेव डेरा के समीप बक्सर कोईलवर तटबंध के सड़क मार्ग पर कमांडर जीप के अज्ञात चालक जो काफी तेज गति से कमांडर जीप गाड़ी को चला रहा था जिसके कारण वो संतुलन खो बैठा और कोईलवर तटबंध सड़क के किनारे तकरीबन बीस से पच्चीस फिट निचे बबूल के पेड़ से टकराते हुए खाई में जा गिरी

और गाड़ी में बैठी दो महिला माधुरी देवी उम्र 63 पति मोतीलाल वर्मा तथा डीम्पी कुमारी वर्मा उम्र 14 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गाड़ी के अंदर बैठे मोतीलाल वर्मा मुन्ना देवी, तथा रीमा कुमारी वर्मा को आनन फानन में आसपास के लोगों की सहायता से उत्तर प्रदेश के बलिया में इलाज के लिए भेजा गया। जहां इलाज के दौरान रीमा कुमारी वर्मा उम्र 25 पिता मोतीलाल वर्मा की मौत हो गई। वहीं मुन्ना देवी और मोतीलाल वर्मा को बलिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि इनको गंभीर चोट आई है. आपको बता दें कि दुर्घटना ग्रस्त कमांडर जीप में 11 बर्षीय आर्यन कुमार वर्मा भी सवार होकर पूजा पाठ के लिए ड्राइवर के बगल में बैठ जा रहा था। जो सुरक्षित बच निकला है।पुछ ताछ में आर्यन कुमार वर्मा ने बताया कि गाड़ी काफी तेज गति मे थी।और बांध के किनारे ड्राइवर के गलती से असंतुलित हो कर पलटी मारते हुए जा गिरी। जिसमें आर्यन कुमार भी सवार था। वही यह भी मैं जोर-जोर से बचाओ बचाओ का आवाज लगाया लेकिन जब तक लोग वहां पहुंचते तब तक ड्राइवर वहा से भाग निकला। इस घटना की जानकारी मिलती ही मौके पर ब्रह्मपुर थाना पुलिस पहुंची और मृतक माधुरी देवी और डीम्पी कुमारी वर्मा को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

कोईलवर तटबंध सड़क के किनारे खाई में पलटी जीप मौके पर 2 महिला की मौत एक इलाज के दौरान तोड़ दी दम

कोईलवर तटबंध सड़क के किनारे खाई में पलटी जीप मौके पर 2 महिला की मौत एक इलाज के दौरान तोड़ दी दम

BY JITENDRA TIWARI 

M V ONLINE BIHAR NEWS/ब्रह्मपुर/कहा जाता है कि जाके राखे साइयां मार सके ना कोई आज यह कहावत चरितार्थ होती हुई देखने को मिलीं है।ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के महादेव डेरा के समीप बक्सर कोईलवर तटबंध पर रामनवमी पर्व के पावन अवसर पर उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के नव बस्ती बेदुआ जापलिंगंज दुर्गा मंदिर निवासी मोती लाल वर्मा अपने परिवार के साथ कमांडर जीप से बक्सर जिले के ब्रह्मपुर प्रखण्ड के नैनीजोर थाना क्षेत्र के महुआर गांव स्थति दूर्गा देवी स्थान पूजा पाठ करने के लिए जा रहे थे।


तभी अचानक समय करीब दोपहर के बारह बजे महादेव डेरा के समीप बक्सर कोईलवर तटबंध के सड़क मार्ग पर कमांडर जीप के अज्ञात चालक जो काफी तेज गति से कमांडर जीप गाड़ी को चला रहा था जिसके कारण वो संतुलन खो बैठा और कोईलवर तटबंध सड़क के किनारे तकरीबन बीस से पच्चीस फिट निचे बबूल के पेड़ से टकराते हुए खाई में जा गिरी

और गाड़ी में बैठी दो महिला माधुरी देवी उम्र 63 पति मोतीलाल वर्मा तथा डीम्पी कुमारी वर्मा उम्र 14 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गाड़ी के अंदर बैठे मोतीलाल वर्मा मुन्ना देवी, तथा रीमा कुमारी वर्मा को आनन फानन में आसपास के लोगों की सहायता से उत्तर प्रदेश के बलिया में इलाज के लिए भेजा गया। जहां इलाज के दौरान रीमा कुमारी वर्मा उम्र 25 पिता मोतीलाल वर्मा की मौत हो गई। वहीं मुन्ना देवी और मोतीलाल वर्मा को बलिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि इनको गंभीर चोट आई है. आपको बता दें कि दुर्घटना ग्रस्त कमांडर जीप में 11 बर्षीय आर्यन कुमार वर्मा भी सवार होकर पूजा पाठ के लिए ड्राइवर के बगल में बैठ जा रहा था। जो सुरक्षित बच निकला है।पुछ ताछ में आर्यन कुमार वर्मा ने बताया कि गाड़ी काफी तेज गति मे थी।और बांध के किनारे ड्राइवर के गलती से असंतुलित हो कर पलटी मारते हुए जा गिरी। जिसमें आर्यन कुमार भी सवार था। वही यह भी मैं जोर-जोर से बचाओ बचाओ का आवाज लगाया लेकिन जब तक लोग वहां पहुंचते तब तक ड्राइवर वहा से भाग निकला। इस घटना की जानकारी मिलती ही मौके पर ब्रह्मपुर थाना पुलिस पहुंची और मृतक माधुरी देवी और डीम्पी कुमारी वर्मा को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।