ओ.एस.यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल एवं ॐ कंप्यूटर सेंटर ब्रह्मपुर में शिक्षक दिवस पर याद किए गए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर/ ब्रह्मपुर प्रखंड के ओ. एस. यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल ऊपरी ग्राहथा ब्रह्मपुर मे ॐ कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर महावीर सर ने केक काटकर शिक्षको के साथ मनाया शिक्षक दिवस ! इस अवसर महावीर सर ने सभी शिक्षको को उत्कृष्ट अवार्ड, स्मृति चिन्ह एवं पेन देकर सम्मानित भी किये!
इस अवसर पर महावीर सर ने कहाँ कि आज ओ. एस. यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल,ऊपरी ग्राहथा मे केक काटकर धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया! इस अवसर पर OSUPS विद्यालय के डायरेक्टर महावीर कुमार ने कहा छात्र शिक्षक का सम्मान करें और शिक्षक भी बच्चों को अच्छी शिक्षा दे! साथ ही सभी शिक्षक एवं छात्रों शिक्षक दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाए भी दिये !
कुछ जानकारी
5 सितंबर भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. वे एक महान दार्शनिक, शिक्षक और विद्वान थे. जब वे राष्ट्रपति बने, तो उनके छात्रों और दोस्तों ने उनके जन्मदिन को विशेष रूप से मनाने की बात कही. तब डॉ. राधाकृष्णन ने कहा, 'मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की बजाय अगर इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी.' तभी से देश में हर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा.
शिक्षक अनीता कुमारी, सोनू चौबे, आशुतोष मिश्रा, मनोज दुबे, दिनेश ओझा, अनीश पाठक, विकास मिश्रा, काजल कुमारी, वंदना, सन्ध्या, सुमन, चंचल,मुस्कान, खुशबू, मार्या सहित संस्थान के सैकड़ो शिक्षक- शिक्षिकाएं, छात्र एवं अभिभावक उपस्थित थे!