प्रेमिका से मिलने पहुचा प्रेमी, तो काट डाला प्राइवेट पार्ट
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर /डुमराँव से एक अजीब और चौंकाने वाली खबर आ रही है जहा प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुँचता है लेकिन प्रेमिका के द्वारा उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया जाता है, जिससे उसकी प्राइवेट पार्ट पुरी तरह से जख्मी हो जाता है।
घटना के संदर्भमे मिल रही है जानकारी की, प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुँचा। हालांकि, मिलने के बजाय उसने उससे विवाद करना शुरू कर दिया और फिर उसने अचानक उसकी प्राइवेट पार्ट को काट डाला। हालांकि प्रेमी जैसे तैसे करके डुमराँव अनुमंडल अस्पताल पहुंचा लेकिन स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टर के द्वारा बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन सदर अस्पताल नहीं जाने की वजह युवक किसी प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज कर रहा है
जैसे ही इस घटना की जानकारी डुमराँव थाने की प्रशिक्षुक डीएसपी अनीशा राणा को मिली तो जांच में जुट गई और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी को सूचना दे दी फिलहाल युवक का इलाज बक्सर के किसी निजी अस्पताल में चल रहा है।

%20(15).jpeg)