anish शराब के विरुद्ध चला पुलिस का अभियान जाने कहां पकड़ा गया कितना - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

शराब के विरुद्ध चला पुलिस का अभियान जाने कहां पकड़ा गया कितना

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/बिहार सरकार में मद्य निषेध विभाग के आंकड़ों के मुताबिक़ 1 अप्रैल 2016 से अब तक शराब बंद है। लेकिन शराब कारोबारी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। नऐ साल से पहले वर्ष 2023 के अंतिम दिन बक्सर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देश पर रविवार को शशराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी की ।


सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार सहित अन्य जगह पर शराब कारोबारी के घर एवं घर के बाहर जांच अभियान चलाया गया । छापेमारी के दौरान गांव में पहुंचे पुलिसकर्मियों को देख शराब कारोबारी में हड़कंप मच गया और कारोबारी भाग निकलने में कामयाब हो गए । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि 39 पीस 8 पीएम 180 ml देसी शराब और 26 पीस 8 पीएम तथा बरमुंडा 10 पीस 375 एमएल के शराब बरामद किया गया है ।

और और शराब जप्त करते हुए कारोबारियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है । फिलहाल शराब कारोबारी के विरुद्ध सघन जांच अभियान जारी है । बता दे आपको किस जिले के हैं सभी थाने क्षेत्र में यह शराब अभियान चलाया गया। साथ में यह निर्देश भी जारी किया गया है कि 1 जनवरी 2024 के दिन बाइक लेकर हुरदंगाई करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी

शराब के विरुद्ध चला पुलिस का अभियान जाने कहां पकड़ा गया कितना

शराब के विरुद्ध चला पुलिस का अभियान जाने कहां पकड़ा गया कितना

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/बिहार सरकार में मद्य निषेध विभाग के आंकड़ों के मुताबिक़ 1 अप्रैल 2016 से अब तक शराब बंद है। लेकिन शराब कारोबारी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। नऐ साल से पहले वर्ष 2023 के अंतिम दिन बक्सर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देश पर रविवार को शशराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी की ।


सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार सहित अन्य जगह पर शराब कारोबारी के घर एवं घर के बाहर जांच अभियान चलाया गया । छापेमारी के दौरान गांव में पहुंचे पुलिसकर्मियों को देख शराब कारोबारी में हड़कंप मच गया और कारोबारी भाग निकलने में कामयाब हो गए । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि 39 पीस 8 पीएम 180 ml देसी शराब और 26 पीस 8 पीएम तथा बरमुंडा 10 पीस 375 एमएल के शराब बरामद किया गया है ।

और और शराब जप्त करते हुए कारोबारियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है । फिलहाल शराब कारोबारी के विरुद्ध सघन जांच अभियान जारी है । बता दे आपको किस जिले के हैं सभी थाने क्षेत्र में यह शराब अभियान चलाया गया। साथ में यह निर्देश भी जारी किया गया है कि 1 जनवरी 2024 के दिन बाइक लेकर हुरदंगाई करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी