anish बक्सर जिले के जोकही गांव में भाजपा नेता डॉक्टर राजेश मिश्रा के टीम द्वारा चलाया गया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

बक्सर जिले के जोकही गांव में भाजपा नेता डॉक्टर राजेश मिश्रा के टीम द्वारा चलाया गया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर / विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के जोकही गांव में भाजपा नेता डॉक्टर राजेश मिश्रा के टीम द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच एवं उपचार सामग्री का वितरण किया गया. जबकि दूसरी तरफ स्वयं भाजपा नेता एवं प्रसिद्ध चिकित्सक राजेश मिश्रा बक्सर जिलाधिकारी महोदय द्वारा आयोजित रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय के बैठक भाग लेने समाहरणालय पहुंचे. गौरतलब हो कि समाहरणालय सभाकक्ष में रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय के बैठक का आयोजन किया गया जिसमें लगभग पच्चीस एजेंडों पर मुहर लगी |


भाजपा नेता डॉ मिश्रा ने कहा

1. सदर अस्पताल में ICU बेड की उपलब्धता |

2. अल्ट्रासाउंड का नियमित संचालन | 

3. शव-परीक्ष (Post Mortem) के लिए शवगृह (Mortuary) का मरम्मत |

4. सदर अस्पताल में अविलंब लिफ्ट का संचालन |

5. रोगी कल्याण समिति के मद में पड़े धनराशि का उचित उपयोग |



6. अस्पताल की साफ सफाई |सहित कई अहम मुद्दों पर स्वास्थ्य विभाग से वार्तालाप हुई, इन सभी समस्याओं का त्वरित निदान मेरा प्रथम उद्देश्य है ताकि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वस्थ भारत मिशन को मजबूती मिल सकें और जनता जनार्दन को राहत मिल सकें |

आगे कहा कि बक्सर की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करना मेरा प्रथम लक्ष्य है ताकि एक एक जान को समय रहते बचाई जा सकें |इस मौके पर उमेश दुबे उर्फ चुन्नू दुबे, रंजीत सिंह, अश्विनी सिन्हा, अनमोल राय, प्रवीण कुमार, नागेश पाल, रोहित कुमार, जयशंकर सिंह, संजय पाठक, अश्विनी ओझा सहित अन्य लोग मौजूद थे |

बक्सर जिले के जोकही गांव में भाजपा नेता डॉक्टर राजेश मिश्रा के टीम द्वारा चलाया गया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

बक्सर जिले के जोकही गांव में भाजपा नेता डॉक्टर राजेश मिश्रा के टीम द्वारा चलाया गया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर / विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के जोकही गांव में भाजपा नेता डॉक्टर राजेश मिश्रा के टीम द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच एवं उपचार सामग्री का वितरण किया गया. जबकि दूसरी तरफ स्वयं भाजपा नेता एवं प्रसिद्ध चिकित्सक राजेश मिश्रा बक्सर जिलाधिकारी महोदय द्वारा आयोजित रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय के बैठक भाग लेने समाहरणालय पहुंचे. गौरतलब हो कि समाहरणालय सभाकक्ष में रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय के बैठक का आयोजन किया गया जिसमें लगभग पच्चीस एजेंडों पर मुहर लगी |


भाजपा नेता डॉ मिश्रा ने कहा

1. सदर अस्पताल में ICU बेड की उपलब्धता |

2. अल्ट्रासाउंड का नियमित संचालन | 

3. शव-परीक्ष (Post Mortem) के लिए शवगृह (Mortuary) का मरम्मत |

4. सदर अस्पताल में अविलंब लिफ्ट का संचालन |

5. रोगी कल्याण समिति के मद में पड़े धनराशि का उचित उपयोग |



6. अस्पताल की साफ सफाई |सहित कई अहम मुद्दों पर स्वास्थ्य विभाग से वार्तालाप हुई, इन सभी समस्याओं का त्वरित निदान मेरा प्रथम उद्देश्य है ताकि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वस्थ भारत मिशन को मजबूती मिल सकें और जनता जनार्दन को राहत मिल सकें |

आगे कहा कि बक्सर की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करना मेरा प्रथम लक्ष्य है ताकि एक एक जान को समय रहते बचाई जा सकें |इस मौके पर उमेश दुबे उर्फ चुन्नू दुबे, रंजीत सिंह, अश्विनी सिन्हा, अनमोल राय, प्रवीण कुमार, नागेश पाल, रोहित कुमार, जयशंकर सिंह, संजय पाठक, अश्विनी ओझा सहित अन्य लोग मौजूद थे |