हरितालिका तीज पर महिलाओं ने की भगवान शिव की पूजा, मांगी पति की लंबी उम्र
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर :- सावन-भाद्रपद माह के पावन अवसर पर हरितालिका तीज का पर्व बक्सर जिले में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विवाहित महिलाओं ने व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की और अपने पति की लंबी उम्र व वैवाहिक सुख-समृद्धि की कामना की।
सुबह से ही महिलाएं पारंपरिक परिधान—साड़ी और श्रृंगार से सुसज्जित होकर शिवालयों और मंदिरों में पहुंचीं। महिलाओं ने व्रत कथा का श्रवण किया और पूरे दिन निर्जला रहकर पूजा की। शाम को भगवान शिव-पार्वती की आरती कर व्रत का समापन किया गया।
शहर के विभिन्न मंदिरों—जैसे कि रामरेखा घाट स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर और नाथ बाबा मंदिरों में विशेष भीड़ देखी गई। पूजा के दौरान महिलाओं ने गीत गाए और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ तीज का पर्व मनाया।
नाथ बाबा मंदिर के पंडित सिद्धेश्वर नाथ पांडे ने बताया कि हरितालिका तीज का विशेष महत्व है। माता पार्वती ने कठोर तपस्या कर भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया था। तभी से इस व्रत को महिलाएं अपने अखंड सुहाग और पति की लंबी आयु के लिए करती हैं।
इस पावन अवसर पर श्रद्धालु महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। तीज व्रत ने पूरे क्षेत्र में भक्ति और आस्था का माहौल बना दिया।