मुखिया प्रतिनिधि ने उत्तरी नैनीजोर की बाढ़ समस्या से जिलाधिकारी को कराया अवगत, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की उठी मांग
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर :- बक्सर जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत उत्तरी नैनीजोर पंचायत में बाढ़ का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। गांव की सड़कों और खेतों में पानी भर जाने से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए मुखिया प्रतिनिधि वीरेन्द्र यादव ने जिलाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह को स्थिति से लिखित अवगत कराया और क्षेत्र को बाढ़ प्रभावित घोषित करने की मांग उठाई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव की निचली बस्तियों में पानी घुस जाने से लोग पलायन करनेको मजबूर हैं। वहीं, किसान अपनी फसलों के नष्ट होने से चिंतित हैं। मवेशियों के चारे और पीने के पानी की भारी किल्लत हो रही है।
मुखिया प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर कहा कि अगर जल्द राहत कार्य शुरू नहीं किया गया तो हालात और बिगड़ सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराने, ग्रामीणों के लिए सुरक्षित ठहराव स्थल बनाने और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की।
जिलाधिकारी ने समस्या का संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया कि राहत और बचाव कार्य शीघ्र शुरू किए जाएंगे और स्थिति पर विशेष नजर रखी जा रही है।वहीं यह भी कहा कि आपदा की टीम के साथ समीक्षात्मक बैठक की जा रही है.
यह बाढ़ न केवल ग्रामीणों की आजीविका पर संकट बनकर आई है बल्कि जीवन-यापन को भी बेहद कठिन बना दिया है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कितनी तेजी से इस दिशा में कदम उठाता है।