प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माँ पर अभद्र बोलने वाले के खिलाफ नारेबाजी और पुतला दहन जाने हुआ कहां
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर/डुमरांव /बिहार में इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं के द्वारा वोट अधिकार यात्रा निकाला जा रहा है. लेकिन इसी विच वोट अधिकार यात्रा के मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माँ के बारे में अपशब्द बोला गया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसके बाद मोदी समर्थक और बीजेपी के कार्यकताओं एवं नेताओं में गुस्सा व्याप्त देखा जा रहा है.
कांग्रेस-राजद के मंच से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताजी पर अभद्र टिप्पणी सिर्फ राजनीति की गिरावट नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और मातृशक्ति के सर्वोच्च सम्मान पर प्रत्यक्ष प्रहार है।और यह सब उन पार्टियों के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में हुआ, जो खुद को लोकतंत्र का ठेकेदार और समाज का ठेकेदार बताते हैं। यह घटना न केवल प्रधानमंत्री जी का, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों की भावनाओं का घोर अपमान है।
इस अवसर पर युवा भाजपा नेता दीपक यादव ने कहा की पहले बिहार का अपमान, और अब प्रधानमंत्री जी की माताजी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग... यह कांग्रेस और राजद के मानसिक दिवालियेपन और शून्यता को दर्शाता है। बिहार की जनता अब चुप बैठने वाली नहीं है, आने वाले चुनाव में इसका करारा जवाब देगी।
पुतला दहन कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ता रहे मौजूद
“माँ का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान!”
“महागठबंधन शर्म करो, बिहार छोड़कर भागो!”
“बिहार की धरती पर नहीं चलेगा, माँ का अपमान करने वाला!”
इस दौरान अभिषेक रंजन ने कहा की यह पुतला दहन साबित करता है कि बिहार की जनता अब इस तथाकथित महागठबंधन की घटिया और नकारात्मक राजनीति को पूरी तरह नकार चुकी है। वही मुखिया कुशवाहा ने कहा की आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-राजद गठबंधन को बिहार की धरती से हमेशा के लिए उखाड़ फेंकना है।इस दौरान भाजपा नेता शक्ति राय धनंजय सिंह युवा नेता संटू मित्रा शुभम सिन्हा राहुल सूर्यवंशी शेर बहादुर उर्फ शेरू सिंह ने सभा को संबोधित किया मौके पर शुभम सिंह अजय राय सांभा कुशवाहा अंकुर कुमार शुभम राय पिकी पाठक प्रमिला पांडे गोपाल प्रसाद अमित कुमार शिवजी शर्मा राजा यादव कपिल मुनि उपाध्याय रिंकू गुप्ता श्रीकांत ओझा सहित कई युवा मौजूद रहे।