बक्सर स्टेशन पहुचे दानापुर मंडल के DRM विनोद कुमार अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर :- गुरुवार को दानापुर मंडल के डीआरएम विनोद कुमार विशेष गरुड़ यान से बक्सर स्टेशन पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, फूट ओवर ब्रिज और पैनल रूम की स्थिति देखी। साफ-सफाई में गंभीर लापरवाही मिलने पर डीआरएम ने सफाई इंस्पेक्टर को फटकार लगाई और यात्रियों की सुविधा को सर्वोपरि बताते हुए नियमित सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
पुराने माल गोदाम का निरीक्षण करते समय डीआरएम ने वहां से गुजरती स्कूल बसों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जर्जर गोदाम से गुजरने वाले रास्ते पर बच्चों की सुरक्षा खतरे में है। इस पर उन्होंने तुरंत ड्राप गेट लगाने और बाहरी वाहनों की आवाजाही रोकने का आदेश दिया।
डीआरएम ने साफ चेतावनी दी कि यदि सुरक्षा में कोई चूक होती है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। निरीक्षण के बाद रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों में हलचल मच गई, जबकि यात्रियों ने उम्मीद जताई कि इस दौरे से स्टेशन की व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा।