NDA प्रत्याशी आनंद मिश्रा ने छठ व्रतियों से लिया जीत का आशीर्वाद
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWE
बक्सर :- लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बक्सर में धार्मिक आस्था और राजनीतिक सरगर्मी एक साथ देखने को मिली, जब एनडीए प्रत्याशी आनंद मिश्रा ने छठ महापर्व के अवसर पर बिभिन्न घाटों और पुलिस चौकी पर पहुंचकर व्रतियों से आशीर्वाद लिया।
छठ के पावन अवसर पर आनंद मिश्रा ने बक्सर और चौसा के विभिन्न घाटों का दौरा किया। उन्होंने छठ व्रतियों से संवाद किया और उनके सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि “छठ पर्व हमारे समाज की आस्था और संस्कृति की पहचान है। आज मैं यहाँ केवल एक जनप्रतिनिधि के रूप में नहीं, बल्कि श्रद्धालु के रूप में आया हूँ, ताकि माँ छठी मइया से आशीर्वाद प्राप्त कर सकूँ।”
घाटों पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनंद मिश्रा का स्वागत किया और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं। उन्होंने घाटों की स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की तथा स्थानीय प्रशासन की व्यवस्था की सराहना की।
एनडीए प्रत्याशी आनंद मिश्रा ने कहा कि छठ पर्व एक ऐसा अवसर है जो लोगों को एकता, अनुशासन और समर्पण का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि वह जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर काम करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं ने आनंद मिश्रा को जीत का आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। घाटों पर इस मौके पर भक्तिमय वातावरण और छठी मइया के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
डुमराँव विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज जाने किस मामले में
आचार संहिता उल्लंघन का है कि मामला, नया भोजपुर में मचा हड़कंप
वोट के लिए नाम चमकाने की कोशिश पर उठे कई सवाल
BY ADMIN
MV ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर : आचार संहिता लागू होने के बावजूद नया भोजपुर गांव में पुराने घाट पर नया शिलापट्ट लगाए जाने के मामले ने अब गंभीर रूप ले लिया है. इस संबंध में अंचलाधिकारी कुमार दिनेश के द्वारा नया भोजपुर थाने में स्थानीय विधायक अजीत कुमार सिंह कुशवाहा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. माना जा रहा है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
दरअसल, वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत लगभग 15 लाख रुपये की लागत से भैंसहा नदी किनारे घाट का निर्माण कराया गया था. उस समय एक बोर्ड भी लगाया गया था, जो अब पुराना हो गया था. लेकिन इस बार चुनावी मौसम में विधायक के निर्देश पर वहां नया शिलापट्ट लगवाया जा रहा था. इसका उद्देश्य, ग्रामीणों की नजर में एक बार फिर अपनी उपलब्धि को चमकाना बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों और बुद्धिजीवियों ने इसे आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताते हुए कहा कि प्रतिनिधि अपने कार्यकाल में जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते, लेकिन चुनाव आते ही पुरानी योजनाओं पर भी श्रेय लेने की होड़ मच जाती है.
इस बीच, डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें जानकारी मिली, उन्होंने जांच कराई और जांच में आचार संहिता उल्लंघन की पुष्टि हुई. इसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
फिलहाल, यह मामला जिले की सियासत में गरमाहट लेकर आया है. एक ओर प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है, वहीं दूसरी ओर वोट के लिए पुरानी योजनाओं पर नया शिलापट्ट लगवाने की विधायक की कोशिशों की चारों ओर निंदा हो रही है.
हॅराइज़न एकेडमी ऑफ एजुकेशन के छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया छठ महापर्व
BY ADMIN
MV ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर :- जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत हॅराइज़न एकेडमी ऑफ एजुकेशन स्कूल में छठ महापर्व बड़े ही श्रद्धा और भक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक तरीके से सूर्य देव और छठी मइया की पूजा-अर्चना कर समाज में आस्था और संस्कृति का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रांगण में बनाए गए कृत्रिम घाट पर हुई, जहां छात्र-छात्राओं ने छठ गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। बच्चों ने पारंपरिक वस्त्र पहनकर “पहिले पहिल छठी मइया” और “कांचे ही बांस के बहंगिया” जैसे लोकगीतों को प्रस्तुत किया, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
स्कूल की निर्देशिका नंदनी तिवारी ने कहा कि “छठ महापर्व केवल पूजा का पर्व नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, स्वच्छता और आस्था का प्रतीक है। हमारे छात्रों ने इस पर्व के माध्यम से बिहार की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया है।”
विद्यालय के प्रबंध निदेशक भवेश कुमार तिवारी ने व्रती प्रतिभागियों का छठ घाट पर स्वागत करते हुए बताया कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों का उद्देश्य नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ना है।
स्कूल के प्राचार्य उत्तम कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षक सुधांशु चौबे एवं हरेराम ओझा ने घाट निर्माण एवं सजावट का कार्यभार संभाला वहीं रितेश कुमार एवं सुधांशु तिवारी ने संगीत संचालन में अपना योगदान दिया। समन्वयक रघुनाथ पाण्डेय ने अर्ध्य दिलाई जबकि तेज नारायण ओझा ने मंत्रोच्चार का कार्यक्रम संपन्न कराया। वरीय शिक्षिका मौसम कुमारी के नेतृत्व में सभी शिक्षिकाओं ने शिक्षकों के साथ अपना सराहनीय योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाई. इस अवसर पर शिक्षकों और अभिभावकों ने भी बच्चों के उत्साहवर्धन में भाग लिया।
राज्यपाल ने किया सिमरी में 9 दिवसीय रामकथा का उद्घाटन भाजपा नेता प्रदीप राय रहे मौजूद
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर/सिमरी। शारदीय नवरात्र के पहले ही दिन सिमरी प्रखंड मुख्यालय और आसपास का इलाका भक्ति और श्रद्धा के सागर में डूब गया। मां काली मंदिर परिसर से सटे पंडाल में रविवार से नौ दिवसीय भव्य रामकथा का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विशेष तौर पर सिमरी पहुंचकर कथा का उद्घाटन किया। राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि रामकथा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज को एकजुट करने का माध्यम है।
इस आयोजन में विशेष आकर्षण रहे भाजपा के कद्दावर नेता प्रदीप राय। राज्यपाल के बगल में मंच पर विराजमान राय ने जहां आयोजन समिति का उत्साह बढ़ाया, वहीं श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए समाजसेवा और धार्मिक परंपराओं को आगे बढ़ाने की अपील की। उनके पहुंचने से सभा स्थल पर मौजूद लोगों में खासा उत्साह देखा गया।
मां काली सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि 22 सितंबर से शुरू हुई रामकथा प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक चलेगी। प्रसिद्ध कथावाचक राजन जी महाराज अपनी मधुर वाणी में श्रीराम के चरित्र, मर्यादा और आदर्शों का वर्णन करेंगे। भक्तगण जहां रामकथा के संदेश से भाव-विभोर होंगे, वहीं भजन-कीर्तन की रसधारा में भी सराबोर होंगे। आयोजन समिति ने यह भी जानकारी दी कि कथा का प्रसारण कई चैनलों के माध्यम से भी होगा, ताकि दूर-दराज के लोग भी इसका लाभ उठा सकें
कथा समापन के अगले दिन, यानि दो अक्टूबर को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन होगा। यह विवाह पूर्णतः दहेज रहित होगा, जो समाज में सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ गरीब परिवारों के लिए राहत साबित होगा। समिति के सदस्यों का कहना है कि कथा केवल धार्मिक उत्सव तक सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक कुरीतियों को तोड़ने का माध्यम भी बनेगी।
प्रदीप राय की मौजूदगी बनी चर्चा का विषय
कथा उद्घाटन के दौरान राजनीतिक और सामाजिक दोनों ही वर्गों की भागीदारी दिखी। खासकर प्रदीप राय की मौजूदगी ने कार्यक्रम को नई ऊर्जा दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि धर्म और समाज सेवा साथ-साथ चलने चाहिए। राय ने युवाओं से आह्वान किया कि वे रामकथा से प्रेरणा लेकर समाज में एकता, सद्भाव और भाईचारे को मजबूत करें।
लाखो की संख्या में पहुचे श्रद्धालु
रामकथा के पहले ही दिन दूर-दराज़ गांवों से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। महिलाओं और बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। पूरा क्षेत्र भक्ति गीतों और मंत्रोच्चारण से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने राज्यपाल और प्रदीप दुबे का स्वागत जोरदार तालियों और जयकारों के साथ किया सिमरी की यह रामकथा धार्मिक आस्था, सामाजिक सुधार और जनभागीदारी का अद्भुत संगम बनकर सामने आई है। उद्घाटन दिन की गरिमा में जहां राज्यपाल की मौजूदगी ने चार चांद लगाए, वहीं प्रदीप राय की सक्रिय उपस्थिति ने आयोजन को नई दिशा और मजबूती दी। आने वाले दिनों में कथा और सामूहिक विवाह समारोह निश्चित ही इलाके की पहचान को और भी ऊंचा उठाएंगे।
महावीर पूजा समिति ट्रस्ट, नियाज़ीपुर के द्वारा इस बार भी आयोजित होगा महावीर पूजनोत्सव और 3 दिवसीय विराट खेल महोत्सव
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर :- जिले के नियाज़ीपुर में महावीर पूजा समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में इस बार भी बड़े धूमधाम से महावीर पूजनोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही 3 दिवसीय विराट खेल महोत्सव भी आयोजित होगा, जिसमें क्षेत्र के युवा खिलाड़ी के साथ देश के कई अन्य राज्यों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
समिति के वरिष्ट कार्यकर्ता मनोज पाठक ने बताया कि महावीर पूजनोत्सव हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न होगा। शरद पूर्णिमा के दो दिन पूर्व से चलता है यह कार्यक्रम पिछले 47 वर्षों से होते हुए आ रहा है. इसमे बक्सर जिले समेत आसपास के क्षेत्रों की टीमें हिस्सा लेंगी। विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
खेल कार्यक्रम का विवरण
5 अक्टूबर 25 राज्य स्तरीय विराट घोड़ा दौड़ शील्ड प्रतियोगिता (नंकद, दो दाँत एवं पाठा घोड़ा सभी रेस अलग-अलग होगी ।
6 अक्टूबर 25 संपूर्ण खेल-कूद प्रतियोगिता (5000 मी. शिल्ड प्रतियोगिता, 3000 मी., 1600 मी., 800 मी., 400 मी., 100 मी. लम्बी कूद-उच्ची कूद गोला फेंकना, भाला फेंकना आदि)
7 अक्टूबर 25 विराट दंगल के साथ पुरस्कार वितरण एवं महावीर पूजनोत्सव ।
महावीर पूजा समिति ट्रस्ट समिति के पदाधिकारि मार्कण्डेय पाठक ने बताते हुए कहा कि इस दंगल में न सिर्फ बिहार, बल्कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों के पहलवान भी हिस्सा लेंगे। आयोजकों के अनुसार, इस अखाड़े पर होने वाला मुकाबला पारंपरिक दंगल की ऐतिहासिक धरोहर को पुनर्जीवित करेगा। इस दंगल का उद्देश्य युवाओं को भारतीय परंपरा और व्यायाम की संस्कृति से जोड़ना है। अखाड़े में विशेष तैयारियां की जा रही हैं और स्थानीय लोग भी इस आयोजन को लेकर
महावीर पूजा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा कि, “हमारा उद्देश्य सिर्फ धार्मिक आस्था को जीवित रखना ही नहीं बल्कि खेलों के माध्यम से युवाओं में जोश और उत्साह का संचार करना भी है। धर्म और खेल दोनों ही समाज को जोड़ने का काम करते हैं।” पूरे गांव और आसपास के इलाकों में इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है। स्थानीय लोग और युवा वर्ग आयोजन की तैयारियों में सक्रिय रूप से जुड़ रहे हैं। यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व को उजागर करेगा बल्कि खेलों के माध्यम से सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश भी देगा।
तृतीय चरण सनातन जोड़ो यात्रा में बक्सर वासियों में दिखा विशेष ऊर्जा और जोश का संचार
यदि बक्सरवासी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो जाएँ तो बक्सर को अयोध्या और काशी से भी अधिक विकसित बना देंगे --राजकुमार चौबे बोले
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर/ डुमराँव विश्वामित्र सेना द्वारा “सनातन जोड़ो यात्रा” के तृतीय चरण का आयोजन रविवार, 14 सितम्बर को बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। इस यात्रा में संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बक्सर के जनमानस ने भारी संख्या में सहभागिता करते हुए अपनी आस्था और समर्थन का प्रदर्शन किया।
विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक आदरणीय श्री राजकुमार चौबे जी स्वयं इस यात्रा में सम्मिलित हुए और पूरे मार्ग में उपस्थित रहकर कार्यकर्ताओं तथा जनता का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने नेनुआं में आयोजित जनसभा को संबोधित किया, जहाँ जनसैलाब उमड़ पड़ा। अपने ओजस्वी उद्बोधन में उन्होंने कहा कि विश्वामित्र सेना की यह लड़ाई समय की आवश्यकता है, और यदि बक्सरवासी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो जाएँ तो बक्सर को अयोध्या और काशी से भी अधिक विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता।
यात्रा की शुरुआत सुबह 10:30 बजे प्रधान कार्यालय (कार्यालय संख्या-11, लख नारायणपुर, लख अदफा, मठिला) से हुई। वहीं 3:00 बजे नेनुआं में स्वागत समारोह सह जनसभा का आयोजन किया गया। संध्या 4:30 बजे यात्रा पुनः सभास्थल से सम्हार, बनकट, के०सी० कॉलेज, डुमरांव ब्लॉक, डुमरांव स्टेशन, पुराना भोजपुर होते हुए फोरलेन मार्ग से कार्यालय लौटकर सम्पन्न हुई। तृतीय चरण की यह यात्रा अपने आप में अद्वितीय रही। पूर्व के दोनों चरणों की सफलता के पश्चात इस बार भी यात्रा में विशेष ऊर्जा और जोश का संचार देखने को मिला। बक्सर की धरती ने एक बार फिर सनातन संस्कृति और परंपरा के प्रति अपनी गहन आस्था तथा संगठन की लड़ाई में अपना अटूट समर्थन प्रदर्शित किया।























