BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर/सेवाज्ञ संस्थानम् की बिहार इकाई द्वारा सामाजिक सरोकार की भावना के अंतर्गत बक्सर स्थित नाथबाबा मंदिर प्रांगण में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सहयोग प्रदान करना एवं मानवीय संवेदनाओं को सशक्त करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंद व्यक्तियों को वस्त्र वितरित किए गए। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने सेवाज्ञ संस्थानम् के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सेवा कार्य समाज में सकारात्मक ऊर्जा एवं सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हैं। इस अवसर पर श्री विजय नारायण पांडेय जी, श्री अविनाश मिश्र (सह मीडिया प्रमुख, सेवाज्ञ संस्थानम्), श्री आशु मिश्र, श्री विकास मिश्र, श्री मणिशंकर मिश्र (उप मुख्य शिक्षक, बलिहार मंडल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), श्री भोला यादव, श्री अमित शाह सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
सेवाज्ञ संस्थानम् के प्रदेश संयोजक श्री अभिषेक मिश्र ने बताया कि हमारे लिए सेवाज्ञ संस्थानम् एक वट वृक्ष है जिसकी छाँव में हम सभी सुकून पाते हैं और आचार्य मिथिलेशनंदिनी शरण जी महाराज से प्रेरणा लेकर भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुँचाई जा सके।


