anish मुखिया हो तो ऐसा! निजी खर्च से बनाया 10 लाख का रोड, बांटे 500 कंबल—बेबसों के बने सहारा” - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

मुखिया हो तो ऐसा! निजी खर्च से बनाया 10 लाख का रोड, बांटे 500 कंबल—बेबसों के बने सहारा 

BY ADMIN

MV ONLINE BIHAR NEWS 

बक्सर/राजपुर –मगराव आज के समय मे हर काम के लिए लोभ हर किसी को राहत है। लेकिन बक्सर जिले में एक ऐसा भी पंचायत है जिस पंचायत के प्रतिनिधि के ऊपर यह कहावत फिट बैठती है। मुखिया हो तो ऐसा! जब जनता के लिए काम करने की बात आई तो ( आनंद प्रकाश सिंह ) ने किसी सरकारी फंड का इंतज़ार नहीं किया। उन्होंने अपने निजी पैसों से करीब 10 लाख रुपये खर्च कर पक्की सड़क का निर्माण करवा दिया। 


यही नहीं उनके द्वारा  बीते तकरीबन 11 वर्षों से कठोर सर्दी में गरीब और बेसहारा लोगों की पीड़ा समझते हुए कंबल वितरण किया जा रहा है। वही 14 जनवरी को भी 500 कंबल वितरित किए, जिससे जरूरतमंदों के चेहरों पर उम्मीद की किरण दिखाई दी। इस नेक पहल के बाद गांव के लोग मुखिया की जमकर सराहना कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब दूसरों ने वादे किए, उनके मुखिया ने उन्हें पूरा कर दिखाया। 

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय गणमान्य लोग, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। लोगों ने ऐसे जनप्रतिनिधि पर गर्व जताते हुए कहा कि “ये पहली बार है जब हमने देखा कि कोई मुखिया अपने पैसों से सड़क बनवाता है । और 500 कंबल वितरण किए जो कई परिवारों को राहत दी है। “वादे बहुत सुने थे, लेकिन काम करने वाले ऐसे मुखिया कम मिलते हैं।” सरकारी योजनाएँ आने में समय लगाती हैं, लेकिन मुखिया जी ने पहल करके मिसाल पेश कर दी।” अगर पंचायतें ऐसे नेतृत्व में काम करती रहीं तो विकास अपने आप गांव तक पहुँच जाएगा।” ऐसा नेता हर गांव में होने चाहिए।”

वही इस कार्य को करने वाले मुखिया ने कहा की जनता ने मुझे सेवा का अवसर दिया है, इसलिए यह मेरा कर्तव्य है कि उनके हर सुख-दुख में साथ रहूँ।” सड़क का निर्माण किसी दिखावे के लिए नहीं, बल्कि गांव की जरूरत थी—इसलिए हमने तुरंत काम पूरा किया।” गरीबी और ठंड को समझना होगा। अगर हम सब थोड़ा-थोड़ा भी मदद करें तो कोई बेसहारा नहीं रहेगा।”

“अगर हर पंचायत में ऐसे लोग हों तो गांवों की तस्वीर बदलते देर नहीं लगेगी।”

मुखिया हो तो ऐसा! निजी खर्च से बनाया 10 लाख का रोड, बांटे 500 कंबल—बेबसों के बने सहारा”

मुखिया हो तो ऐसा! निजी खर्च से बनाया 10 लाख का रोड, बांटे 500 कंबल—बेबसों के बने सहारा 

BY ADMIN

MV ONLINE BIHAR NEWS 

बक्सर/राजपुर –मगराव आज के समय मे हर काम के लिए लोभ हर किसी को राहत है। लेकिन बक्सर जिले में एक ऐसा भी पंचायत है जिस पंचायत के प्रतिनिधि के ऊपर यह कहावत फिट बैठती है। मुखिया हो तो ऐसा! जब जनता के लिए काम करने की बात आई तो ( आनंद प्रकाश सिंह ) ने किसी सरकारी फंड का इंतज़ार नहीं किया। उन्होंने अपने निजी पैसों से करीब 10 लाख रुपये खर्च कर पक्की सड़क का निर्माण करवा दिया। 


यही नहीं उनके द्वारा  बीते तकरीबन 11 वर्षों से कठोर सर्दी में गरीब और बेसहारा लोगों की पीड़ा समझते हुए कंबल वितरण किया जा रहा है। वही 14 जनवरी को भी 500 कंबल वितरित किए, जिससे जरूरतमंदों के चेहरों पर उम्मीद की किरण दिखाई दी। इस नेक पहल के बाद गांव के लोग मुखिया की जमकर सराहना कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब दूसरों ने वादे किए, उनके मुखिया ने उन्हें पूरा कर दिखाया। 

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय गणमान्य लोग, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। लोगों ने ऐसे जनप्रतिनिधि पर गर्व जताते हुए कहा कि “ये पहली बार है जब हमने देखा कि कोई मुखिया अपने पैसों से सड़क बनवाता है । और 500 कंबल वितरण किए जो कई परिवारों को राहत दी है। “वादे बहुत सुने थे, लेकिन काम करने वाले ऐसे मुखिया कम मिलते हैं।” सरकारी योजनाएँ आने में समय लगाती हैं, लेकिन मुखिया जी ने पहल करके मिसाल पेश कर दी।” अगर पंचायतें ऐसे नेतृत्व में काम करती रहीं तो विकास अपने आप गांव तक पहुँच जाएगा।” ऐसा नेता हर गांव में होने चाहिए।”

वही इस कार्य को करने वाले मुखिया ने कहा की जनता ने मुझे सेवा का अवसर दिया है, इसलिए यह मेरा कर्तव्य है कि उनके हर सुख-दुख में साथ रहूँ।” सड़क का निर्माण किसी दिखावे के लिए नहीं, बल्कि गांव की जरूरत थी—इसलिए हमने तुरंत काम पूरा किया।” गरीबी और ठंड को समझना होगा। अगर हम सब थोड़ा-थोड़ा भी मदद करें तो कोई बेसहारा नहीं रहेगा।”

“अगर हर पंचायत में ऐसे लोग हों तो गांवों की तस्वीर बदलते देर नहीं लगेगी।”