NDA प्रत्याशी आनंद मिश्रा के समर्थन में भोजपुरी गायक पवन सिंह 1 नवंबर को बक्सर में करेंगे रोड-शो
BY ADMIN
MV ONLINE BIHAR NEWE
बक्सर-बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। जिला निर्वाचन क्षेत्र बक्सर के एनडीए द्वारा समर्थित उम्मीदवार आनंद मिश्रा के समर्थन में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का रोड-शो आयोजित किया गया है, जिसकी तिथि तय कर ली गई है—1 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
विवरण
-
आयोजन स्थान: बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान से कुँवर सिंह चौक होते हुए पी पी रोड,मुनीम चौक,जमुना चौक,ठठेरी बाज़ार मोड़,से होकर मेन रोड,मॉडल थाना,ज्योति चौक,आईटीआई न्यू रोड से होकर हवाई अड्डा जाएगी।
-
समय: दोपहर 2 बजे से शुरुआत, रोड-शो का समापन लगभग शाम 4 बजे होगा।
-
इसमें पवन सिंह के साथ आनंद मिश्रा, स्थानीय भाजपा/एनडीए नेता तथा समर्थक शामिल होंगे।
-
रोड-शो के दौरान NDA प्रत्याशी के लिए वोट का करेंगे पॉवर स्टार अपील
उद्देश्य
आनंद मिश्रा ने कहा कि यह रोड-शो सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में विकास, रोजगार और युवा सशक्तिकरण के लिए एक संदेश होगा। पवन सिंह के आने से युवा वर्ग में उत्साह बढ़ने की संभावना है।
प्रत्याशा एवं प्रभाव
-
स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पवन सिंह की लोकप्रियता युवा मतदाताओं को अभिकर्षित कर सकती है।
-
रोड-शो में भारी जनसैलाब की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे बक्सर क्षेत्र की राजनीतिक दिशा पर असर पड़ेगा।


