तृतीय चरण सनातन जोड़ो यात्रा में बक्सर वासियों में दिखा विशेष ऊर्जा और जोश का संचार
यदि बक्सरवासी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो जाएँ तो बक्सर को अयोध्या और काशी से भी अधिक विकसित बना देंगे --राजकुमार चौबे बोले
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर/ डुमराँव विश्वामित्र सेना द्वारा “सनातन जोड़ो यात्रा” के तृतीय चरण का आयोजन रविवार, 14 सितम्बर को बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। इस यात्रा में संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बक्सर के जनमानस ने भारी संख्या में सहभागिता करते हुए अपनी आस्था और समर्थन का प्रदर्शन किया।
विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक आदरणीय श्री राजकुमार चौबे जी स्वयं इस यात्रा में सम्मिलित हुए और पूरे मार्ग में उपस्थित रहकर कार्यकर्ताओं तथा जनता का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने नेनुआं में आयोजित जनसभा को संबोधित किया, जहाँ जनसैलाब उमड़ पड़ा। अपने ओजस्वी उद्बोधन में उन्होंने कहा कि विश्वामित्र सेना की यह लड़ाई समय की आवश्यकता है, और यदि बक्सरवासी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो जाएँ तो बक्सर को अयोध्या और काशी से भी अधिक विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता।
यात्रा की शुरुआत सुबह 10:30 बजे प्रधान कार्यालय (कार्यालय संख्या-11, लख नारायणपुर, लख अदफा, मठिला) से हुई। वहीं 3:00 बजे नेनुआं में स्वागत समारोह सह जनसभा का आयोजन किया गया। संध्या 4:30 बजे यात्रा पुनः सभास्थल से सम्हार, बनकट, के०सी० कॉलेज, डुमरांव ब्लॉक, डुमरांव स्टेशन, पुराना भोजपुर होते हुए फोरलेन मार्ग से कार्यालय लौटकर सम्पन्न हुई। तृतीय चरण की यह यात्रा अपने आप में अद्वितीय रही। पूर्व के दोनों चरणों की सफलता के पश्चात इस बार भी यात्रा में विशेष ऊर्जा और जोश का संचार देखने को मिला। बक्सर की धरती ने एक बार फिर सनातन संस्कृति और परंपरा के प्रति अपनी गहन आस्था तथा संगठन की लड़ाई में अपना अटूट समर्थन प्रदर्शित किया।