मतदान प्रतिशत को लेकर उठा सवाल — शाम 5 बजे के बाद अन्य क्षेत्रों में बढ़ा मतदान, वहीं डुमरांव में मात्र 1.55% की वृद्धि, प्रत्याशी और मतदाता हैरान
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर, 7 नवम्बर 2025: डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। जहाँ जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे के बाद मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई, वहीं डुमरांव में मात्र 1.55% वोटों की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे प्रत्याशी और मतदाता दोनों ही हैरान हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार, डुमरांव में शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत लगभग 59.00% था, जबकि रात तक यह केवल 60.55% तक पहुँचा।
इसके विपरीत बक्सर में मतदान प्रतिशत लसगभग 57.74% था जबकि यह बढ़कर 65.41%
राजपुर में मतदान प्रतिशत लसगभग 53.55% था जबकि यह बढ़कर 62.67%
ब्रह्मपुर में मतदान प्रतिशत लसगभग 50.76% था जबकि यह बढ़कर 59.76%
किस विधानसभा में कितना बढ़ा मतदान प्रतिशत
ब्रह्मपुर विधानसभा 9.00%
बक्सर विधानसभा 7.67%
डुमराँव विधानसभा 1.55%
राजपुर विधानसभा 9.12%
स्थानीय प्रत्याशियों ने इस पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि डुमरांव में मतदान केंद्रों पर शाम तक भारी भीड़ थी, ऐसे में केवल 1.55% की वृद्धि आंकड़ों पर सवाल खड़ा करती है। कई मतदाताओं ने भी दावा किया कि उन्होंने देर शाम तक मतदान किया, लेकिन यह आंकड़ों में परिलक्षित नहीं हो रहा है।
प्रत्याशी दलों का कहना है कि अगर बाकी क्षेत्रों में मतदान में समानुपातिक वृद्धि हो सकती है, तो डुमरांव में यह इतना कम क्यों रहा? स्थानीय नागरिकों ने भी इस पर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि लोकतंत्र के इस पर्व में पारदर्शिता सबसे अहम है।



