anish मतदान प्रतिशत को लेकर उठा सवाल — शाम 5 बजे के बाद अन्य क्षेत्रों में बढ़ा मतदान, वहीं डुमरांव में मात्र 1.55% की वृद्धि, प्रत्याशी और मतदाता हैरान - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

मतदान प्रतिशत को लेकर उठा सवाल — शाम 5 बजे के बाद अन्य क्षेत्रों में बढ़ा मतदान, वहीं डुमरांव में मात्र 1.55% की वृद्धि, प्रत्याशी और मतदाता हैरान

BY ADMIN

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर, 7 नवम्बर 2025: डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। जहाँ जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे के बाद मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई, वहीं डुमरांव में मात्र 1.55% वोटों की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे प्रत्याशी और मतदाता दोनों ही हैरान हैं।


चुनाव आयोग के अनुसार, डुमरांव में शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत लगभग 59.00% था, जबकि रात तक यह केवल 60.55% तक पहुँचा। 

इसके विपरीत बक्सर में मतदान प्रतिशत लसगभग 57.74% था जबकि यह बढ़कर 65.41% 

राजपुर में मतदान प्रतिशत लसगभग 53.55% था जबकि यह बढ़कर 62.67% 

ब्रह्मपुर में मतदान प्रतिशत लसगभग 50.76% था जबकि यह बढ़कर 59.76% 


किस विधानसभा में कितना बढ़ा मतदान प्रतिशत

ब्रह्मपुर विधानसभा 9.00%

बक्सर विधानसभा 7.67%

डुमराँव विधानसभा 1.55%

राजपुर विधानसभा 9.12% 

स्थानीय प्रत्याशियों ने इस पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि डुमरांव में मतदान केंद्रों पर शाम तक भारी भीड़ थी, ऐसे में केवल 1.55% की वृद्धि आंकड़ों पर सवाल खड़ा करती है। कई मतदाताओं ने भी दावा किया कि उन्होंने देर शाम तक मतदान किया, लेकिन यह आंकड़ों में परिलक्षित नहीं हो रहा है।

प्रत्याशी दलों का कहना है कि अगर बाकी क्षेत्रों में मतदान में समानुपातिक वृद्धि हो सकती है, तो डुमरांव में यह इतना कम क्यों रहा? स्थानीय नागरिकों ने भी इस पर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि लोकतंत्र के इस पर्व में पारदर्शिता सबसे अहम है। 


वहीं, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अमित कुमार ने स्पष्ट किया कि “ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्राप्त आंकड़ों को मिलाने की प्रक्रिया जारी है. पहली बार मतदान संबंधी आंकड़े ऐप के जरिए अपडेट किए जा रहे थे, जिसके कारण तकनीकी परेशानी सामने आई है. बहुत जल्द जिले का अंतिम मतदान प्रतिशत साझा किया जाएगा.”

प्रशासन की ओर से फिलहाल यह भरोसा दिलाया गया है कि अंतिम और सटीक आंकड़े शीघ्र जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन मतदाताओं और राजनीतिक दलों के बीच प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

मतदान प्रतिशत को लेकर उठा सवाल — शाम 5 बजे के बाद अन्य क्षेत्रों में बढ़ा मतदान, वहीं डुमरांव में मात्र 1.55% की वृद्धि, प्रत्याशी और मतदाता हैरान

मतदान प्रतिशत को लेकर उठा सवाल — शाम 5 बजे के बाद अन्य क्षेत्रों में बढ़ा मतदान, वहीं डुमरांव में मात्र 1.55% की वृद्धि, प्रत्याशी और मतदाता हैरान

BY ADMIN

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर, 7 नवम्बर 2025: डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। जहाँ जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे के बाद मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई, वहीं डुमरांव में मात्र 1.55% वोटों की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे प्रत्याशी और मतदाता दोनों ही हैरान हैं।


चुनाव आयोग के अनुसार, डुमरांव में शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत लगभग 59.00% था, जबकि रात तक यह केवल 60.55% तक पहुँचा। 

इसके विपरीत बक्सर में मतदान प्रतिशत लसगभग 57.74% था जबकि यह बढ़कर 65.41% 

राजपुर में मतदान प्रतिशत लसगभग 53.55% था जबकि यह बढ़कर 62.67% 

ब्रह्मपुर में मतदान प्रतिशत लसगभग 50.76% था जबकि यह बढ़कर 59.76% 


किस विधानसभा में कितना बढ़ा मतदान प्रतिशत

ब्रह्मपुर विधानसभा 9.00%

बक्सर विधानसभा 7.67%

डुमराँव विधानसभा 1.55%

राजपुर विधानसभा 9.12% 

स्थानीय प्रत्याशियों ने इस पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि डुमरांव में मतदान केंद्रों पर शाम तक भारी भीड़ थी, ऐसे में केवल 1.55% की वृद्धि आंकड़ों पर सवाल खड़ा करती है। कई मतदाताओं ने भी दावा किया कि उन्होंने देर शाम तक मतदान किया, लेकिन यह आंकड़ों में परिलक्षित नहीं हो रहा है।

प्रत्याशी दलों का कहना है कि अगर बाकी क्षेत्रों में मतदान में समानुपातिक वृद्धि हो सकती है, तो डुमरांव में यह इतना कम क्यों रहा? स्थानीय नागरिकों ने भी इस पर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि लोकतंत्र के इस पर्व में पारदर्शिता सबसे अहम है। 


वहीं, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अमित कुमार ने स्पष्ट किया कि “ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्राप्त आंकड़ों को मिलाने की प्रक्रिया जारी है. पहली बार मतदान संबंधी आंकड़े ऐप के जरिए अपडेट किए जा रहे थे, जिसके कारण तकनीकी परेशानी सामने आई है. बहुत जल्द जिले का अंतिम मतदान प्रतिशत साझा किया जाएगा.”

प्रशासन की ओर से फिलहाल यह भरोसा दिलाया गया है कि अंतिम और सटीक आंकड़े शीघ्र जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन मतदाताओं और राजनीतिक दलों के बीच प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठने लगे हैं.