anish NH 319A के प्रभावित किसानों की मुआवजा के लिए बैठक - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

NH 319A के प्रभावित किसानों की मुआवजा के लिए बैठक

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS 

बक्सर :- चौसा प्रखंड क्षेत्र के संस्कृत उच्च विद्यालय चुन्नी के प्रांगण में( NH 319A) के प्रभावित किसानों की बैठक की गई। जिसमें सौवाबंध, नवागांव, काशीपुर,पवनी,चुन्नी, महादेव, लरई,अखौरीपुर गोला, न्यायीपुर मौजा के किसानों द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की NH 319A के लिए सरकार के द्वारा जो भूमि अधिग्रहित की जा रही है उस जमीन का वर्गीकरण करते हुवे मौजा के आधार पर नोटिस जारी करें, और जगह के अनुसार मुआवजा दे तभी हम सभी किसान भाई लेंगे।


कुछ इस प्रकार की है जमीन 

1. बस्ती की जमीन

2. स्टेट हाइवे की जमीन

3. जिला रोड की जमीन

4. गांव के रोड रास्ते की जमीन

5. बहुफसली जमीन

इन सभी का वर्गीकरण करते हुए नोटिस के आधार पर हमलोगों को मुआवजा दे तो हम लेने के लिए तैयार हैं, वही किसानो का कहना है कि हमलोग सरकार के विकाश कार्य में किसी भी प्रकार का बाधा डालना नहीं चाहते है। हमे उचित मुआवजा मिले हम लेने के लिए तैयार है। 

इस बैठक में धर्मेंद्र राय, कन्हैया राय,प्रकाश राय,पूर्व मुखिया सुरेश यादव,वर्तमान मुखिया जयप्रकाश राय, उपप्रमुख मोहित दुबे,चुनमुन राय, शैलेश राय,उमेश कुशवाहा,विजय दुबे,डब्लू दुबे,नागा राय तथा सैकड़ों प्रभावित किसान उपस्थित रहे।

NH 319A के प्रभावित किसानों की मुआवजा के लिए बैठक

NH 319A के प्रभावित किसानों की मुआवजा के लिए बैठक

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS 

बक्सर :- चौसा प्रखंड क्षेत्र के संस्कृत उच्च विद्यालय चुन्नी के प्रांगण में( NH 319A) के प्रभावित किसानों की बैठक की गई। जिसमें सौवाबंध, नवागांव, काशीपुर,पवनी,चुन्नी, महादेव, लरई,अखौरीपुर गोला, न्यायीपुर मौजा के किसानों द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की NH 319A के लिए सरकार के द्वारा जो भूमि अधिग्रहित की जा रही है उस जमीन का वर्गीकरण करते हुवे मौजा के आधार पर नोटिस जारी करें, और जगह के अनुसार मुआवजा दे तभी हम सभी किसान भाई लेंगे।


कुछ इस प्रकार की है जमीन 

1. बस्ती की जमीन

2. स्टेट हाइवे की जमीन

3. जिला रोड की जमीन

4. गांव के रोड रास्ते की जमीन

5. बहुफसली जमीन

इन सभी का वर्गीकरण करते हुए नोटिस के आधार पर हमलोगों को मुआवजा दे तो हम लेने के लिए तैयार हैं, वही किसानो का कहना है कि हमलोग सरकार के विकाश कार्य में किसी भी प्रकार का बाधा डालना नहीं चाहते है। हमे उचित मुआवजा मिले हम लेने के लिए तैयार है। 

इस बैठक में धर्मेंद्र राय, कन्हैया राय,प्रकाश राय,पूर्व मुखिया सुरेश यादव,वर्तमान मुखिया जयप्रकाश राय, उपप्रमुख मोहित दुबे,चुनमुन राय, शैलेश राय,उमेश कुशवाहा,विजय दुबे,डब्लू दुबे,नागा राय तथा सैकड़ों प्रभावित किसान उपस्थित रहे।