रोजगार नहीं तो वोट नहीं नरो के साथ ताली और थाली बजा कर युवको ने राज्य सरकार और केन्द्र सरकार को जगाने का किया प्रयास
![]() |
| ताली और थाली बजाते बेरोजगार युवक |
by admin
m v online Bihar news बक्सर/ सदर/अखिल भारतीय रेल बचाओ देश बचाओ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ निसार अहमद के नेतृत्व में बेरोजगार युवाओ ने बक्सर जिले के बाजार समिति घुड़सवार कैंप के प्रांगण में ताली और थाली बजा कर नौजवानों ने एक साथ
बेरोजगारी और निजीकरण के खिलाफ केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार को जगाने का प्रयास किया वही डॉ निसार अहमद ने कहा की आज की सरकार ऐसी हो गई है ! जब भी चुनाव आता है देश के युवा उन्हें याद आते है और जैसे ही चुनाव ख़त्म होता है !
![]() |
| ताली और थाली बजाते बेरोजगार युवक |
तो वो भूल जाते है की कहा के युवा और कैसा युवा लगता है, की युवा नाम वो पहली बार सुन रहे है ! जब की अंकित कुमार ने यह कहते हुए बिहार सरकार को घेरा की बिहार में शिक्षा की अस्तर इतनी गिर गया है की इसके बारे में कहने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं बचा है हलकी केन्द्र सरकार भी युवाओ के बारे में कुछ सोच बिचार नहीं कर रही है आपसे में पूछना चाहता हु की किया अभी तक युवाओ के लिए कुछ काम किये नहीं बल्कि युवाओ को बुद्धू बना कर के अपना काम करवाने में लगे रहते है ! लेकिन अब हम सभी युवा जागरूक हो चुके है और जब तक हमे हमारा अधिकार नहीं नहीं मिलेगा तो हम चुप नहीं रहेंगे !


