रात में गस्ती कर रही भोजपुर पुलिस ने बाइक के साथ 36 लीटर शराब किया जप्त ,तस्कर भागने में रहा सफल
by anish pathak m v online Bihar news बक्सर एक तरफ जिला कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है ! तो दूसरी तरफ शराब तस्कर इस लॉक डाउन में भी अपनी आदतों से बज नहीं आ रहे है ! तभी सोमवार को भोजपुर ओपी पुलिस ने( 36 लीटर ) शराब के साथ तस्कर को धर दबोचा ! इसकी जानकारी ओपी प्रभारी राजीव रंजन राय ने बताया की सोमवार की रात पुलिस टीम इलाके में घूम रही थी तभी सामने से आ रहा बाइक सवार पुलिस टीम को देख कर भागने की कोसिस की तभी पुलिस बल उस बाइक स्वर का पीछा करते हुए पुराण भोजपुर ब्रह्म स्थान के पास बाइक स्वर अपनी बाइक को छोड़ कर के अँधेरी रात का लुफ्त उठाते हुए भागने में कामयाब रहा ! जब बाइक की जांच की गई तो ( 36 लीटर ) अवैध शराब उस बाइक पर मिला !वही गस्ती क्र रही पुलिस टीम ने बाइक के साथ-साथ शराब को थाने ले कर आई ! जप्त की गई बाइक बजाज कम्पनी की पल्सर गाड़ी है ! वही तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है पुलिस बल
तस्कर को ढूंढ ने में लगी है !

