ट्रक की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति ने तोडा अपना दम
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर जिले के बगेन थाना के रघुनाथ पुर और बगेन सड़क मार्ग पर ट्रक के चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई मृतक की पहचान सभा यादव के रूप में की गई है ! वही इनका घर एकराशी पंचायत के खोचरियागव के निवासी बताये जा रहे है ! जब की ये अपने बेटे के साथ बाइक पर बैठ कर के अपना इलाज करवाने रघुनाथ पुर अस्पताल में सोमवार को जा रहे थे ! उसी समय पोखरहा गांव के समीप मोड़ पर उनके बाइक के पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार धक्का मर दिया जिसमे बाइक पर स्वर सभा यादव पूरी तरह से घायल हो गए !
जब की इनके बेटे को हलकी चोट आई है तभी दोनों लोगो को इलाज के लिए पास के रघुनाथपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन डाक्टरों ने सभा यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुवे आरा के लिए रेफर कर दिया वही इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई ! जबकि ट्रक चालक ट्रक ले क्र के भागने में कमयाब हो गए !मौत की खबर परिवार वालो के पास जैसे ही पहुंची तो घर में मातम छा गया और परिजनों का रो-रो के बुरा हाल हो गया !
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर जिले के बगेन थाना के रघुनाथ पुर और बगेन सड़क मार्ग पर ट्रक के चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई मृतक की पहचान सभा यादव के रूप में की गई है ! वही इनका घर एकराशी पंचायत के खोचरियागव के निवासी बताये जा रहे है ! जब की ये अपने बेटे के साथ बाइक पर बैठ कर के अपना इलाज करवाने रघुनाथ पुर अस्पताल में सोमवार को जा रहे थे ! उसी समय पोखरहा गांव के समीप मोड़ पर उनके बाइक के पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार धक्का मर दिया जिसमे बाइक पर स्वर सभा यादव पूरी तरह से घायल हो गए !
जब की इनके बेटे को हलकी चोट आई है तभी दोनों लोगो को इलाज के लिए पास के रघुनाथपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन डाक्टरों ने सभा यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुवे आरा के लिए रेफर कर दिया वही इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई ! जबकि ट्रक चालक ट्रक ले क्र के भागने में कमयाब हो गए !मौत की खबर परिवार वालो के पास जैसे ही पहुंची तो घर में मातम छा गया और परिजनों का रो-रो के बुरा हाल हो गया !

