इस कोरोना महामारी में गरीबो के लिए मिसाल बनते जा रहे है! जुनैद आलम
BY ANISH PATHAK
M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर सिमरी थाना अध्यक्ष ने लगातार गरीबो के मदद के लिए मिसाल बनते जा रहे है ! जब की आज पूरी दुनिया कोरोना के जंग से लड़ रही हैं तो दूसरी ओर इकनॉमी का हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है।लेकिन कोरोना वाईरस का फैलाव थमने का नाम ही नही ले रहा है ।आज 20वे दिन लॉकडाउन पूरा हो गया है। वही इस महामारी में मजदूर वर्ग के लोगो के रोजी,रोजगार सब बंद हो गया है।ऐसी स्थिति में आज हालात बहुत बदतर स्थिति पकड़ चुका है।वैसे लोगों को घर मे खाने का कोई व्यवस्था नही है! तो लोग भुखमरी के तरफ अग्रसर है। वैसे गरीब असहाय जरूरत मंद लोगो के बारे मे चिंता करने की जरूरत है।इसी को मादे नजर रखते हुए सिमरी थाना अध्य्क्ष ने
इसी बीच सिमरी के बड़का राजपुर कला पंचायत में प्रशासन मित्र:-सोनू द्विवेदी, बिनीत दुबे जगनारायण राय के द्वारा थानाध्यक्ष जुनैद आलम जी और राजपुर ओपी थानाध्यक्ष जे पी जी व पुलिस बल के मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसी का दयँ रखते हुए लगभग 150 परिवारो के बीच खाद्यन्न सामग्री साबुन, मास्क का वितरण किया गया।
और लोगों को जागरूक किया गया इस कोरोना जैसे वैश्विक माहमारी से लड़ने के लिए। उपस्थित :-पप्पू गुप्ता,विनीत दुबे, सजय राय,सचिन पाण्डेय,झुन्नू अंसारी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
BY ANISH PATHAK
M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर सिमरी थाना अध्यक्ष ने लगातार गरीबो के मदद के लिए मिसाल बनते जा रहे है ! जब की आज पूरी दुनिया कोरोना के जंग से लड़ रही हैं तो दूसरी ओर इकनॉमी का हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है।लेकिन कोरोना वाईरस का फैलाव थमने का नाम ही नही ले रहा है ।आज 20वे दिन लॉकडाउन पूरा हो गया है। वही इस महामारी में मजदूर वर्ग के लोगो के रोजी,रोजगार सब बंद हो गया है।ऐसी स्थिति में आज हालात बहुत बदतर स्थिति पकड़ चुका है।वैसे लोगों को घर मे खाने का कोई व्यवस्था नही है! तो लोग भुखमरी के तरफ अग्रसर है। वैसे गरीब असहाय जरूरत मंद लोगो के बारे मे चिंता करने की जरूरत है।इसी को मादे नजर रखते हुए सिमरी थाना अध्य्क्ष ने
इसी बीच सिमरी के बड़का राजपुर कला पंचायत में प्रशासन मित्र:-सोनू द्विवेदी, बिनीत दुबे जगनारायण राय के द्वारा थानाध्यक्ष जुनैद आलम जी और राजपुर ओपी थानाध्यक्ष जे पी जी व पुलिस बल के मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसी का दयँ रखते हुए लगभग 150 परिवारो के बीच खाद्यन्न सामग्री साबुन, मास्क का वितरण किया गया।
और लोगों को जागरूक किया गया इस कोरोना जैसे वैश्विक माहमारी से लड़ने के लिए। उपस्थित :-पप्पू गुप्ता,विनीत दुबे, सजय राय,सचिन पाण्डेय,झुन्नू अंसारी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।




