m v online bihar news बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड के अंतर्गत राजपुर बेनी लाल के डेरा में भीसड़ आग लग जाने से श्री सतनारायण तिवारी उर्फ़ सरल तिवारी का घर जल कर के पूरी तरह से राख में तब्दील हो गया वही काफी जान मॉल का नुकसान हुवा है जिसमे एक गाय जल कर के पूरी तरह से झुलस गई तो एक गाय की हालात नाजुक बताई जा रही है !और एक नई मोटरसाइकल ,साइकल खाने की समाग्री वही दो दिन पहले खेत से काट कर के लाया गया था करीब 6 किवंटल गेहू ,2 क्विंटल चन्ना,मसूर , भी इस आग की लपटों में जल कर के राख में तब्दील हो गया !इस घटना की जानकारी मिलने पर रामदास राय के डेराथाना प्रभारी ने घटना अस्थल पर पहुंच कर के इस घटना की जानकारी ली और पशुचिकित्स्क बिभाग को फोन कर के इस के बारे में बताया गया ! तभी डॉक्टर राजेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर के जीवित गे का इलाज किये वही मृतक गाय का पोस्टमार्टम कर जिला अधिकारी को सुचना भेज दिया गया
तक़रीबन 2.50 लाख की सम्पति का नुकासन बताया जा रहा है! वह इस की जानकारी स्थानीय निवासी जितेन्द्र राय ने दी और उन्होंने काहा की यह घटना मध्य दोपहर की है तभी अचानक इनके घर में आग लग गई! अस पास के लोग जब तक दौड़ कर के आए तब तक एक गाय आग की चपेट में आ गई और मौके पर ही अपनी दम तोड़ दी, ग्रामीणों के द्वारा काफी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया हलाकि इस आग का कारण अभी पता नहीं चल सका है !जब की परिजनों का रो रो कर बुरा हल हो गया है !
तक़रीबन 2.50 लाख की सम्पति का नुकासन बताया जा रहा है! वह इस की जानकारी स्थानीय निवासी जितेन्द्र राय ने दी और उन्होंने काहा की यह घटना मध्य दोपहर की है तभी अचानक इनके घर में आग लग गई! अस पास के लोग जब तक दौड़ कर के आए तब तक एक गाय आग की चपेट में आ गई और मौके पर ही अपनी दम तोड़ दी, ग्रामीणों के द्वारा काफी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया हलाकि इस आग का कारण अभी पता नहीं चल सका है !जब की परिजनों का रो रो कर बुरा हल हो गया है !



