108 लोगो का सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाने के बाद पुनः 68 नए सैंपल भेजा गया
by anish pathak
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर बाहर से अये सभी लोगो का जिला में प्राथमिकता के आधार पर जांच हो रही है! जिनमे कोरोना के लक्षण दिख रहे है !या वो लोग जो बाहर से आए है ! बुधवार को जिलाधिकारी अमन समीर के नेतृत्व में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिनमे यह बताया गया की जिले से भेजे गए कुल (108 ) लोगो का रिपोट नगेटिव पाया गया !उसके बाद ( 68 ) लोगो का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है !जिनमे ( 45 ) हार्वेस्टर चाक,( 6 ) वैसे लोग जिनके अंदर लक्षण दिखाई दे रहा है ! तभी नालंदा से आए चार लोग जो जमात में शामिल होने के लिए गए थे !इन लोगो के आलावा कुछ और सैंपल जांच के लिए भेजा गया है ! इन सभी बातो का चर्चा पत्रकार वर्ता में की गई अब हम सभी पाठको से यह बता देना चाहते है की अगर आपके आस-पास इस लक्षण के व्यक्ति दिखाई दे तो आप राज्य की हेल्प लाइन नंबर ( 104 ) पर इस की जानकारी दे सकते है ! वही उन्होंने कहा की गांव-गांव में आशा कर्यकर्ता घर-घर जा कर के इस की जांच क्र आंकड़े इकठा क्र रही है ! ऐसे समय में हमे डरना नहीं चहिये बल्कि इसका सामना करना चाहिए !

