वाहनों की जांच कर पुलिस ने वसूले 13 लाख रूपये
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर /जिले ही नहीं बल्कि पुरे देश में चल रहे 21 दिनों का लॉक डाउन समाप्त हो चूका है !लेकिन पुनः उस लॉक डाउन का दूसरा चरण सुरु हुवा है वही जिला के पुलिस कप्तान यूएन वर्मा के सानिध्य में एक प्रेस वार्ता किया जिस मे पुलिस कप्तान के द्वारा बताया गया की जिले में कुल (1602 ) वाहन को जप्त किया गया है !वही इनसे 13 लाख 34 हजार रूपये भी जुर्माना के रूप में असूला गया है !जबकि 50 लोगो पर प्राथमिकता भी दर्ज किया गया है नियमो के बिरुद्ध खिलाफ कड़ी करवाई की गई है ! जिसमे दुकान खोलने और निर्देशों का पालन नहीं करने वाले लोग है ! वही उन्होंने बताया की 20 अप्रैल तक सतर्कता बरती जाएगी अगर ऍम जनता पुलिस का साथ दी तो राहत सांस है ! लॉक डाउन में बाहर घूमने वालो के ऊपर कड़ी निगरानी रखी जा रही है !और पकडे जाने पर उनपर कड़ी करवाई की जाएगी !

