गंगौली निवासी विद्यासागर ठाकुर की गंगा नदी में डुबने से हुई मौत तो परिवार को ढांढस देने पहुंचे जानप्रतिनिधि
by admin
m v online Bihar news बक्सर/ सिमरी/ गंगौली ग्राम निवासी विद्यासागर ठाकुर ( उम्र लगभग 23 वर्ष ) पिता सर्वजीत ठाकुरकी गंगा नदी के आए बाढ़ की पानी में गंगौली बांध के पास डूबने से मौत हो गई इसकी जानकारी देते हुए गांव के मुखिया श्री अनुज कुमार ने बताया की तक़रीबन सुबह के 10 बज रहे थे उसी वक्त विद्यासागर घर पे रखी गाये के लिए खेत से चारा लेन गए थे रस्ते में लगे पानी को पार करते समय अपनी संतुलन खो बैठे और गहरे पानी में जाने के कारण उनकी मौत हो गई !
![]() |
| शव के साथ रोते बिलखते परिजन |
इसकी खबर मिलते ही मौके पर पहुंची रामदास राय के डेरा ओपी थाना के थानाध्यक्ष ने फोन कर सिमरी सीओ अनिल कुमार को इस घटना की जानकारी दी तो मौके पर पहुंच कर कागजी करवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। वही सिमरी ब्लॉक प्रमुखप्रतिनिधि नीरज पाठक ने मृतक के परिजनो को संतावना देते हुए कहा की सरकार के द्वारा मिलने वाली हर तरह की सुबिधा के लिए मैं प्रयासरत रहूंगा ! आपको बता दे की मृतक व्यक्ति अपने घर में सबसे छोटा लड़का था और क्रिकेट खेलने में भी काफी तेज तराज था इसी कारण वश लोग क्रिकेट जादूगर के नाम से भी पुकारते थे ! जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को मिली तो मृतक के माँ का रो रो के बुरा हाल हो गया वही घर में मातमी महौल छा गया !


