anish नेहरू युवा केंद्र एवं नमामि गंगे के द्वारा साईंस कोचिंग सेन्टर,आशा पड़री मे पेड़ लगा मना सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्मदिन - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

नेहरू युवा केंद्र एवं नमामि गंगे के द्वारा साईंस कोचिंग सेन्टर,आशा पड़री मे पेड़ लगा मना सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्मदिन 
by admin
m v online bihar new/सिमरी/आशापड़री/ आज दिनांक 5 सितंबर 2020 को भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी के जन्मदिवस पर राष्ट्रिय शिक्षक दिवस नेहरू युवा केंद्र एवं नमामि गंगे के द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सोनू द्विवेदी के नेतृत्व मे साईंस कोचिंग सेन्टर ,आशा पड़री मे गुरुजनो को सम्मानित कर  एवं वृक्षारोपण कार्य करके शिक्षक दिवस मनाया गया।वही वरिष्ठ शिक्षक अमरेन्द्र दुबे ने बताया कि शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माण कार्य है एक शिक्षक और छात्रों का संबंध एक सेतु की तरह होता है।वही शिक्षक अखिलेश दुबे,बृजराज पाठक,सोनू कुवँर ने बताया कि हम सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।छात्रों को अपने माता पिता के साथ साथ अपने गुरुजनों का भी ख्याल रखना चाहिए।हम सभी को तब जाकर खुशी होगी जब हमारे पढाए हुए एक एक छात्र हिन्दूस्तान के हर कोने में राष्ट्र के निर्माण में अपना अद्वितीय योगदान दे रहे होंगे।हम शिक्षकों और छात्रों को डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी के जीवन काल को अनुसरण करना चाहिए।
वही छात्र गोलू कुमार,सँजित राय,अनु कुमारी,नीलम कुमारी,अभिषेक कुमार,पंकज कुमार सहित दर्जनो छात्र  उपस्थित थे।





नेहरू युवा केंद्र एवं नमामि गंगे के द्वारा साईंस कोचिंग सेन्टर,आशा पड़री मे पेड़ लगा मना सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्मदिन

नेहरू युवा केंद्र एवं नमामि गंगे के द्वारा साईंस कोचिंग सेन्टर,आशा पड़री मे पेड़ लगा मना सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्मदिन 
by admin
m v online bihar new/सिमरी/आशापड़री/ आज दिनांक 5 सितंबर 2020 को भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी के जन्मदिवस पर राष्ट्रिय शिक्षक दिवस नेहरू युवा केंद्र एवं नमामि गंगे के द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सोनू द्विवेदी के नेतृत्व मे साईंस कोचिंग सेन्टर ,आशा पड़री मे गुरुजनो को सम्मानित कर  एवं वृक्षारोपण कार्य करके शिक्षक दिवस मनाया गया।वही वरिष्ठ शिक्षक अमरेन्द्र दुबे ने बताया कि शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माण कार्य है एक शिक्षक और छात्रों का संबंध एक सेतु की तरह होता है।वही शिक्षक अखिलेश दुबे,बृजराज पाठक,सोनू कुवँर ने बताया कि हम सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।छात्रों को अपने माता पिता के साथ साथ अपने गुरुजनों का भी ख्याल रखना चाहिए।हम सभी को तब जाकर खुशी होगी जब हमारे पढाए हुए एक एक छात्र हिन्दूस्तान के हर कोने में राष्ट्र के निर्माण में अपना अद्वितीय योगदान दे रहे होंगे।हम शिक्षकों और छात्रों को डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी के जीवन काल को अनुसरण करना चाहिए।
वही छात्र गोलू कुमार,सँजित राय,अनु कुमारी,नीलम कुमारी,अभिषेक कुमार,पंकज कुमार सहित दर्जनो छात्र  उपस्थित थे।