![]() |
| मृतक की फाइल फोटो |
by admin
m v online Bihar news बक्सर/सिमरी /नियाजीपुर गांव में सुरेन्द्र विन्द उम्र 50 वर्ष की विधुत कारंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई बताया जा रहा है की सुरेन्द्र बिन्द जो की पेशे से किसान थे और वो अपने विधुत चलित पम्प से किसी का खेत की सिंचाई कर रहे थे कुछ देर बाद वहा रखे पंखे को चलने का प्रयास किये जिसमे विधुत करेंट आने के कारण उनकी मौत हो गई इसकी जानकारी मिलते ही घर वालो ने आनन-फानन में खेत पर पहुंचे और मन को दिलासा के लिए पास के अस्पताल में ले गए जहा उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया !
इसके बाद इसकी जानकारी जब इसकी खबर तिलक राय होता को मिली तो मौके पर पहुंच कर कागजी करवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिए वही सिमरी प्रमुखपरतिनिधि नीरज पाठक,बडीसी टुकर यादव,सरपंच एकराम पाठक व वार्डनंबर 6 के वार्ड मैम्बर पवन यादव,पूर्व मुखिया रामशंकर बिन्द पहुंच कर शोका कुल परिवार को अस्वासन देते हुए हर संभव मदत की बात कही वही आपको बता दे की मृतक के तीन लड़के है !जिसमे बड़ा बेटा नागेंद्र बिन्द है !जो प्राईबेट नौकरी करता है ! जबकि मृतक पत्नी का रो रो के बुरा हाल हो गया है वही परिवार में मातमी महौल छा गया है !
![]() |
| परिजनों से बात करते हुए जनप्रतिनिधि |
इसके बाद इसकी जानकारी जब इसकी खबर तिलक राय होता को मिली तो मौके पर पहुंच कर कागजी करवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिए वही सिमरी प्रमुखपरतिनिधि नीरज पाठक,बडीसी टुकर यादव,सरपंच एकराम पाठक व वार्डनंबर 6 के वार्ड मैम्बर पवन यादव,पूर्व मुखिया रामशंकर बिन्द पहुंच कर शोका कुल परिवार को अस्वासन देते हुए हर संभव मदत की बात कही वही आपको बता दे की मृतक के तीन लड़के है !जिसमे बड़ा बेटा नागेंद्र बिन्द है !जो प्राईबेट नौकरी करता है ! जबकि मृतक पत्नी का रो रो के बुरा हाल हो गया है वही परिवार में मातमी महौल छा गया है !


