बंदूक की नोक पर किराना व्यवसाई से लूट लिए 7. 8 लाख रूपये
by admin
m v online Bihar news बक्सर/डुमराव/जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा जहा जिला प्रसाशन एक गुथी को सुलझाने में लगी रहती है की तब तक अपराधी अपनी दूसरे अपराध कर पुलिस को चुनौती दे डालते है !ऐसी ही एक घटना डुमराव से आ रही है जहा गोला स्थित स्थानीय निवासी सांतोस कुमार केशरी के किराना दुकान में काम करने वाले कर्मी से अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर तक़रीबन 8 लाख 75 हजार रूपये लूट कर फरार हो गए । यह घटना उस वक्त हुआ जब किराना व्यवसाई संतोष कुमार ने अपने दुकान पर काम करने वाले कर्मी विकाश कुमार से रूपये से भरा बैग को लेकर के पुराना थाना स्थित बैक ऑफ़ इंडिया में पेसो जमा करवाने के लिए भेजे थे तभी डुमराँव शहीद स्मारक के पास पहुंचे तभी पूर्व से अपाचे बाइक से उनका पीछा कर रहे तिन कि संख्या में अपराधियों ने विकास के बाइक में टक्कर मरी तो वो गिर पड़े तभी अपराध कर्मियों ने हथियार के बल पर पैसो से भरा बैग ले कर भागने लगे तभी विकास ने उनका पिछा किया लेकिन वो भागने में सफल रहे ! इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच sp उपेन्द्र नाथ वर्मा ने मामले की छान बिन शुरू कर दी वही कहा की इस मामले में प्राथमिकता दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है !जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की जाएगी !

