by admin
M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर- जिला समाहरणालय के गेट पर दिव्यांगों ने अपनी मांग को ले कर किये धरना प्रदर्शन बताया जा रहा है की जिला व प्रखंड के सभी दिव्यांगों ने जिला पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अपनी मागो को रखा जिसमे इन्होने खा की हमें हमारा हक़ दिया जाए वही अगस्त उपाध्याय उर्फ़ छोटु बाबा ने जिला मुख्यालय का घेराव करते हुए खा की हम सभी दिव्यांग भाइयो के लिए सरकार हमारी मागो को पूरा करे जिसमे हमारी मांगे है ! अंत्योदय राशन कार्ड,प्रधान मंत्री आवास,रोजगार,पेंशन में बृद्धि और भूमि की मांग की गई ! इस धरना प्रदर्शन में पवन कुमार मिश्रा,प्रिंस इंद्रीसी,पप्पु कुमार जयसवाल,टुनटुन यादव,पिंटू वर्मा,सुनील यादव,दिलीप राम,मो० नजीमुद्दीन,प्रमोद केशरी,राजू गुप्ता,सत्देव कुमार,जिन्नत प्रवीन,राजन कुमार,सुनील सिंह अन्य लोग शामिल थे !

