बिहार में लॉक डाउन की अवधि को बढ़ा कर 31 जुलाई किया जा सकता है ! नितीश सरकार शाम तक करेगी ऐलान
by admin
by admin
m v online Bihar newsपटना/ बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार अपना पाव पसरते जा रहा है। इसी बीच बिहार सरकार ने एक बड़ी निर्णय लेने जा रही है।आपको बता दे की जो जानकारी हमें मिली है! उसके अनुसार बिहार में 16 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक पूर्ण तह लॉक डाउन हो सकता है। आज शाम तक इस पर अंतिम फैसला कर मुहर लग जाएगी। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस पर सहमति बन गई है, अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस प्रस्ताव पर अपनी हस्ताक्षर कर मुहर लगाएंगे ! उसके बाद इस को लागु कर दिया जायेगा !

