सीबीएसई बोर्ड में विशाल पाठक ने 95. 2 नंबर लाकर के जिले के साथ साथ गांव और प्रखंड नाम किया रौशन
by admin
by admin
m v online Bihar news बक्सर/ सीबीएसई बोर्ड की रिजल्ट आने के बाद जिले में सभी छात्रों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा ! तो वही बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड स्थित नियाजीपुर ग्राम निवासी श्री प्रमोद पाठक के पुत्र विशाल पाठक ने 95. 2 नंबर लाकर के जिले के साथ साथ गांव और प्रखंड नाम रौशन किए है ! हालाकी इनकी पढ़ाई गांव के ही सरकारी स्कूल में वर्ग पांच तक हुई उसके बाद ये जवाहर नवोदय विद्यालय नवानगर में अपनी बाकि की पढाई के लिए चले गए ! जैसे ही सीबीएसई बोर्ड ने अपना बरहवी का रिज़ल्ट जारी किया और पता चलने के बाद विशाल के घर पर ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा !वही इनके दादा श्री शिव जी पाठक ने हमें बताया की विशाल बहुत ही मेहनती था जब वो गांव के स्कूल में भी पढता था तभ भी वह क्लास में अच्छा नंबर लता था ! इस बात की खबर गांव के लोगो को चली तो लोगो की ओर से बधाई का ताता लग गया !


