अपराधियों ने तेज धारेदार हथियार से कर दी महिला की हत्या,भूमि बिबाद की आशंका
by admin
by admin
m v online Bihar news बक्सर/ जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के हसुआडीह गांव की महिला जब रविवार बीती रात अपने खेत की रखवाली कर रही थी तभी कुछ अपराधियों ने महिला की हत्या कर दी ! जब अगली सुबह इसकी सुचना बासुदेव ओपी मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंच जांच सुरु कर दी !तभी पता चला की महिला की हत्या किसी तेज हथियार से उस महिला की हत्या की गई है !जबकि सीने के आर-पार दिखा ! मृतक पुवरिया देवी जिनकी उम्र लगभग 55 वर्ष जो की स्व. अर्जुन बिंद की पत्नी है ! ये अपने मायके बासुदेव बिंद टोली में रहती थी वही मृतक का पुत्र धर्मेंद्र भी रहता था ! उसने बताया की जब माँ रात को खेत की रखवाली करने के लिए खेत पर ही सोती थी ! जबकि ग्रामीणों ने कहा की हत्या के पीछे भूमि बिबाद है ! जबकि मृतक महीला के पुत्र ने कुछ स्पस्ट नहीं किया है ! वही इस खबर की जानकारी पते ही डुमराँव के. के सिंह मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है ! उनसे पूछने पर उन्होंने खा की पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई बयान नहीं आया है !

