जिले में बढ़ाया गया लॉक डाउन अब 17 तक रहेगा जिला बंद
by admin
m v online Bihar news बक्सर/जिले में जिला अधिकारी के आदेश पर जिले में तीन दिन का लॉक डाउन गया था लेकिन गृह मंत्रालय के आदेशानुसार बिहार में लॉक डाउन का अवधि बढ़ा दी गई है ! इस को मदेय नजर रखते हुए जिए में भी इसको लागु किया गया है ! आपको बता दे की आगामी 17 जुलाई तक लागु किया गया है ! जिसमे जिले के सार्वजनिक स्थलों और भीड़ वाली जगहो पर खाशा ध्यान रखा जायेगा ! जबकि जरुरत समानो की दुकान एवं खाद्य पदार्थ, कृषि और पशु चारा से संबंधत दुकाने खुली रहेगी जहा मास्क,सोशल डिस्टेंसी को बनाते हुए दुकान को खोलने की अनुमति है ! वही अनावश्यक घूमने पर दण्डित किया जायेगा ! वही इस लॉक डाउन को सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस प्रसाशन को भी निर्देश जारी की गई है !

