anish अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वृक्षारोपण कर मनाया 72 स्थापना दिवस - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वृक्षारोपण कर  मनाया  72 स्थापना दिवस 
 
by admin
M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर/ जिले में ABVP ने 72 वाँ स्थापना दिवस स्थानीय कार्यालय पर कोविड 19 को मदेय नजर रखते हुए सादे समारोह में वृक्षारोपण कर के मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक त्रिभुवन पाण्डेय ने कहा कि आज के दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 09 जुलाई 1949 को दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस में हुई थी। स्थापना काल से ही अभाविप अपने 72 साल के सुनहरे सफ़र में लगातार अपने आंदोलन के माध्यम से देश को एक नई दशा-दिशा देने का कार्य करते रही है। मतदान की उम्र 18 करने का आंदोलन हो,ढाई बिधा जमीन का आंदोलन, सीमांचल में बढ़ते बंगलादेशी घुसपैठ के खिलाफ चलो चिकेन नेक, काश्मीर में बढ़ते अलगाववाद के ख़िलाफ़ काश्मीर के लाल चौक पर झंडा फहराने का आंदोलन हो फिर 1974 का इंदिरा सरकार के खिलाफ छात्र आंदोलन जिसमें अभाविप की महवपूर्ण भूमिका थी। विद्यार्थी परिषद ने शिक्षा में सुधार के लिए 2015 में शिक्षा बचाओ आंदोलन किया जिसके परिणाम स्वरूप बिहार सरकार को अपने शिक्षा बजट में 50 प्रतिशत में वृद्धि करनी पड़ी वहीं प्रदेश कार्यसमिती सदस्य सन्नी सिंह जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने लगातार आंदोलन के माध्यम से छात्र-छात्रयो के बीच उनकी समस्याओं को लेकर सड़क से लेकर सदन तक लगातार सक्रिय रहा है।
 
 
वर्तमान में विद्यार्थी परिषद वर्तमान में इस महामारी के काल मे भी STET की परीक्षा रद्द  करने को लेकर ,फीस माफ़ी को लेकर लगातार आंदोलनरत है। जिसके सार्थक परिणाम जल्द ही सामने आएंगे। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री रवि रंजन पासवान जी ने किया तथा मौके पर प्रदेश कार्यसमीति सदस्य गजेन्द्र कुमार,समीर प्रताप सिंह,शुभम राय तथा नगर कार्यसमीति सदस्य निरंजन जी तथा वेद जी रवि रंजन नगर मंत्री उपस्थित रहे इस महामारी के काल मे AbVP हर छात्र -छात्रओं के साथ कंधे से कंधे मिला कर खड़ा है।
 
 


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वृक्षारोपण कर मनाया 72 स्थापना दिवस

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वृक्षारोपण कर  मनाया  72 स्थापना दिवस 
 
by admin
M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर/ जिले में ABVP ने 72 वाँ स्थापना दिवस स्थानीय कार्यालय पर कोविड 19 को मदेय नजर रखते हुए सादे समारोह में वृक्षारोपण कर के मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक त्रिभुवन पाण्डेय ने कहा कि आज के दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 09 जुलाई 1949 को दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस में हुई थी। स्थापना काल से ही अभाविप अपने 72 साल के सुनहरे सफ़र में लगातार अपने आंदोलन के माध्यम से देश को एक नई दशा-दिशा देने का कार्य करते रही है। मतदान की उम्र 18 करने का आंदोलन हो,ढाई बिधा जमीन का आंदोलन, सीमांचल में बढ़ते बंगलादेशी घुसपैठ के खिलाफ चलो चिकेन नेक, काश्मीर में बढ़ते अलगाववाद के ख़िलाफ़ काश्मीर के लाल चौक पर झंडा फहराने का आंदोलन हो फिर 1974 का इंदिरा सरकार के खिलाफ छात्र आंदोलन जिसमें अभाविप की महवपूर्ण भूमिका थी। विद्यार्थी परिषद ने शिक्षा में सुधार के लिए 2015 में शिक्षा बचाओ आंदोलन किया जिसके परिणाम स्वरूप बिहार सरकार को अपने शिक्षा बजट में 50 प्रतिशत में वृद्धि करनी पड़ी वहीं प्रदेश कार्यसमिती सदस्य सन्नी सिंह जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने लगातार आंदोलन के माध्यम से छात्र-छात्रयो के बीच उनकी समस्याओं को लेकर सड़क से लेकर सदन तक लगातार सक्रिय रहा है।
 
 
वर्तमान में विद्यार्थी परिषद वर्तमान में इस महामारी के काल मे भी STET की परीक्षा रद्द  करने को लेकर ,फीस माफ़ी को लेकर लगातार आंदोलनरत है। जिसके सार्थक परिणाम जल्द ही सामने आएंगे। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री रवि रंजन पासवान जी ने किया तथा मौके पर प्रदेश कार्यसमीति सदस्य गजेन्द्र कुमार,समीर प्रताप सिंह,शुभम राय तथा नगर कार्यसमीति सदस्य निरंजन जी तथा वेद जी रवि रंजन नगर मंत्री उपस्थित रहे इस महामारी के काल मे AbVP हर छात्र -छात्रओं के साथ कंधे से कंधे मिला कर खड़ा है।