चाकू और बंदूक की दम पर लूट लिए दो लाख रूपये के साथ सोने का चेन !
by admin
by admin
M V ONLINE BIHAR NEWSबक्सर /एक तरफ जिले में लॉक डाउन है ! तो दूसरी तरफ अपराधि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है ! ऐसी ही घटना सिमरी प्रखंड के गंगौली से आ रही है जहा गणेश ठाकुर पिता योगेन्द्र ठाकुर जब बक्सर बैक से पैसा तकरीबन ( 2,00000 दो लाख रूपये ) निकल कर अपने घर आ रहे थे तभी कुछ आपत्ति जनक लोगो ने उन पर हमला कर दिया और पैसे लूट लिए !वही पिडित गणेश ठाकुर ने बताया की रामजी ठाकुर पिता स्व शिव कुमार ठाकुर, संजीत ठाकुर पिता रामजी ठाकुर,बिकाश ठाकुर पिता रामजी ठाकुर,प्रदीप ठाकुर (बुचन ) ने चाकू मार कर हम से ( 2,00000 दो लाख रूपये ) के साथ सोने का चेन जिसकी वजन (20 ग्राम) है ! वह छिन लिए उसके बाद हमारे हाथ पर चाकू मर दिए वही रामजी ठाकुर के हाथ में लाठी था और संजीव के हाथ में देशी कट्टा जो हमारे कनपट्टी पर लगा कर के पैसे के साथ-साथ गले का चैन भी छीन लिए और भाग निकले !इस की खबर स्थानीय थाना राम दाश राय के डेरा को दी तो पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छान बिन शुरू कर दी वही ओपी प्रभारी ने बताया की दोषियो को पकड़ कड़ी करवाई की जाएगी !

